जेठानी के जन्मदिन पर कविता या शायरी Birthday wishes poem for jethani ji in hindi

Birthday wishes poem for jethani ji in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं जेठानी के जन्मदिन पर लिखी कविता। जेठानी जो एक तरह से बहन जैसी होती है। कुछ देवरानी और जेठानी में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं लेकिन कुछ देवरानी जेठानी में आपस में बहनों जैसा प्यार होता है। हम ऐसी ही देवरानी जेठानी के जन्मदिन पर एक कविता लेकर आए हैं आप उस कविता को जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को

मेरी दीदी जैसी जेठानी है

जन्मदिन उनका अब आनी है

हँसती मुस्कुराती वो रहती है

खुशियाँ सबको वो देती रहती हैं

 

उनके जन्मदिन की में खुशियाँ मनाऊँ

जीवन मे उनका में साथ निभाऊं

छोटी मोटी नादानियाँ हम करते हैं

मिलजुलकर घर में हम रहते हैं

 

मुश्किलों का सामना हम मिलजुलकर करें

किसी से ना हम शिकवा करें

हँसती मुस्कुराती वो रहती है

खुशियाँ सबको वो देती रहती हैं

 

मेरी जेठानी जैसी कोई और नहीं

घर में खुशियां सबको देती हैं

ना वो किसी से झगड़ती है

सबसे मिलजुलकर वह रहती हैं

दोस्तों हमें बताएं कि हमारे द्वारा लिखी जेठानी के जन्मदिन पर कविता Birthday wishes poem for jethani ji in hindi आपको कैसी लगी। आप इस कविता को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *