बिबी ज़ैनाब का इतिहास Bibi zainab history in hindi

Bibi zainab history in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिबी ज़ैनाब के  इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे  बढ़ते हैं और बिबी ज़ैनाब के इतिहास को बड़े ध्यान से पढ़ते हैं । बिबी ज़ैनाब उर्फ जैनव विन्त अली, अली इब्न यजीद, अबी तालिब एवं फातिमा विन्त जो  मुहम्मद की बेटी थी । इनके नाना का नाम इस्लामिक नवी मोहम्मद था । बिबी ज़ैनाब ने इस्लाम के लिए बहुत बड़ा बलिदान दीया था । उन्होंने अपनी ताकत एवं धर्म निष्ठता दिखाई थी ।

bibi zainab history in hindi
bibi zainab history in hindi

image source –http://theyamtimes.com/wiladat-ba

वह एक महान शख्सियत बन चुकी थी क्योंकि उन्होंने इस्लामिक धर्म को आगे बढ़ाया था । बिबी ज़ैनाब ने लोगोंं की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था । बिबी ज़ैनाब का विवाह अब्दुल्लाह  जाफर से हुआ था । अब हम बात करते हैंं इनके जीवन परिचय की तो बिबी ज़ैनाब का जन्म 2 अक्टूबर 626 ईसवी में हुआ था । इनका जन्म मदीना के अल हिजाज में हुआ था । यह स्थान वर्तमान ने सऊदी अरब में स्थित है । बिबी ज़ैनाब का निधन 681 ईसवी में हो गया था ।

ऐसा कहा जाता है कि इनकी मृत्यु इराक में हुए कर्बला युद्ध के कारण  हुई थी । इनके 5 बच्चे थे जिसने 3 पुत्र एवं तीन पुत्रियां थी ।जिनके नाम अली, आईयू , मोहम्मद, अब्बास, उम्म था ।उनके नाना का नाम मुहम्मद था । उनके भाइयोंं के नाम हुसैन , हसन , मुहसीन  था । उनकी बहन का नाम उम्न कुलथम था । जब हुसैन नेे 680 ईसवी के दौरान   यजीद इब्न के खिलाफ जंग छेड़ दी थी उस समय बिबी ज़ैनाब उन्हीं के साथ में थी ।

बिबी ज़ैनाब ने कर्बला केे युद्ध में अपना महत्वपूर्णण योगदान दिया दिया था । उन्होंने कर्बला केे युद्ध में अपने भतीजे अली इब्न अल हुसैन की रक्षा की थी । जब वह घायल हो गए थे तब उनकी हिफाजत करकेे उनको बचाया था । इसीलिए सभी बिबी ज़ैनाब को कर्बला की नायिका के रूप में मानते है । बिबी ज़ैनाब बचपन से ही एक साहसी और निडर थी । जैसे ही उनकी उम्र बड़ी हुई तब उन्होंने एक शादी समारोह में अपने पहलेेे चचेरे भाई अब्दुल्लाह इब्ने जाफर से विवाह कर लिया था ।

विवाह करने के बाद वह मदीना में अपने पति अब्दुल्लाह इब्नेेे जाफर के साथ मिलकर लोगों की भलाई के लिए कार्य करने लगी  थी  । पति के साथ मिलकर  मदीना में अपनी धन संपत्ति में से धन को गरीबोंं में बांंट दिया करती थी । इस तरह से बिबी ज़ैनाब ने लोगों पर परोपकार कर लोगोंं की भलाई के लिए कार्य किए थे । इसीलिए उनको सभी इज्जत एवं मान सम्मान देते थे ।उन्होंनेेेे कई ऐसे कार्य भी किए थे  जिन कार्यों से  उनकी प्रशंसा की जाना चाहिए ।

बिबी ज़ैनाब  ने महिलाओं को सही रास्ता दिखाने एवं सभी महिलाओं को कुरान का अध्ययन कराने के लिए कई प्रयास किए थे  और उनकी मेहनत रंग लाई थी । उनकी मेहनत के कारण ही  सभी मुस्लिम महिलाओं को  कुरान का अध्ययन करने का मौका मिला था । कुरान का अध्यन करने के बाद मुस्लिम महिलाओं को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी । जब मुवियाह की मृत्यु हो गई थी तब हुसैन मुस्लिम समुदाय का नेतृत्व करनेे के लिए , दावा पेश करने के लिए कुफा चला गया था ।

हुसैन कुफा वहां के लोगों के विशेष आमंत्रण पर बुलाने पर गया था । जब हुसैन कुफा गया था  तब उनके साथ में बिबी ज़ैनाब भी थी । उनके साथ वहां के लोगों ने विश्वासघात किया था । जब तक हुसैन की सेना वहां पर पहुंचती तब तक हुसैन को धोखे से मार दिया गया था । इस तरह से बिबी ज़ैनाब का इतिहास रहा है । उनकी याद में मक्का मदीना में एक कब्र भी  है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल बिबी ज़ैनाब का इतिहास bibi zainab history in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *