भ्रष्टाचार पर कविता Bhrastachar par kavita in hindi
Bhrastachar par kavita in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि भ्रष्टाचार आज चारों ओर फैला हुआ है देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना बेहद जरूरी है.आज हमारे देश में भ्रष्टाचार की वजह से गरीबी और बेरोजगारी चारों और फैली हुई है हमारे देश में भ्रष्टाचारियों की मौज है इस भ्रस्टाचार की वजह से गरीबों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है गरीब गरीब होते जा रहे हैं और अमीर अमीर होते जा रहे हैं. हमें हमारे देश का अगर विकास करना है तो भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ सकता है आज हमने भ्रष्टाचार पर स्वरचित कविता लिखी है जो जरूर ही आपको पसंद आएगी तो चलिए पढ़ते हमारी आज की इस कविता को
देश में भ्रष्टाचार ने गजब कर डाला देश के गरीबों का खून चूस डाला अमीरों को ओर अमीर बना डाला गरीबों को ओर गरीब बना डाला
अमीरों के द्वारों को सजा डाला घर में खुशहाली को बना डाला देश में भ्रष्टाचार ने गजबकर डाला देश के गरीबों का खून चूस डाला
टेबल के नीचे से लेना आदत बना डाला भ्रस्टाचार को फैशन का रूप बना डाला देश में भ्रष्टाचार ने गजब कर डाला देश के गरीबों का खून चूस डाला
किताबी ज्ञान को केवल किताबी बना डाला देश में सच्चाई को खत्म कर डाला ईमानदारी को ना कोई देखने वाला हर कोई है आज घूस लेने वाला
गरीब को ना कोई है देखने वाला केवल यहां है रिश्वत लेने वाला देश में भ्रष्टाचार ने गजब कर डाला देश के गरीबों का खून चूस डाला
- भ्रष्टाचार की समस्या पर निबंध Bhrashtachar Ek Samasya Essay in Hindi
- भ्रष्टाचार पर अनमोल वचन व् नारे Corruption quotes, slogan in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Bhrastachar par kavita in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.