भूमि त्रिवेदी की जीवनी Bhoomi trivedi biography in hindi

Bhoomi trivedi biography in hindi

Bhoomi trivedi – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भूमि त्रिवेदी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर भूमि त्रिवेदी के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Bhoomi trivedi biography in hindi
Bhoomi trivedi biography in hindi

Image source – https://m.timesofindia.com/tv/news/hindi/reality-show

भूमि त्रिवेदी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – भूमि त्रिवेदी भारतीय पार्श्व गायिका के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं । भारतीय पार्श्व गायिका  भूमि त्रिवेदी का जन्म भारत देश के गुजरात राज्य के वडोदरा में हुआ था । भूमि त्रिवेदी के पिता रेलवेे कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं ।भूमि त्रिवेदी की माता जी एक शास्त्रीय संगीत गायिका हैं ।भूमि त्रिवेदी की माताजी भूमि त्रिवेदी को बचपन से ही गायिका बनने के लिए प्रेरित किया करती थी । अपनी माता से भूमि त्रिवेदी शास्त्रीय संगीत को सीखती थी ।

भूमि त्रिवेदी के संगीत कैरियर के बारे में – भूमि त्रिवेदी एक पार्षद गायिका के रूप में अपनी पहचान बना पाने में सफल हुई है । जब भूमि त्रिवेदी के द्वारा संगीत पूरी तरह से सीख लिया गया था तब संगीत क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए भूमि त्रिवेदी काफी मेहनत कर रही थी । भूमि त्रिवेदी ने अपने शुरुआती केरियर में काफी कठिनाइयों का सामना किया है । 2007 में भूमि त्रिवेदी के द्वारा रियलिटी शो इंडियन आइडल में हिस्सा लिया गया था परंतु इस रियलिटी शो मे वह काम नहीं कर पाई थी क्योंकि उन्होंने यह शो जॉन्डिस के कारण छोड़ दिया था । भूमि त्रिवेदी ने  कभी भी हार नहीं मानी हैं ।

2008 में उन्होंने रियलिटी शो इंडियन आइडल में दोबारा से हिस्सा लेने का फैसला किया और उन्होंने 2008 में इंडियन आईडल में हिस्सा भी लिया था परंतु जब दूसरी बार भूमि त्रिवेदी ने इंडियन आईडल में हिस्सा लिया तब उनकी आंटी का देहांत हो गया था और उनको बीच में ही इस शो को छोड़ करके जाना पड़ा था । तीसरी बार भूमि त्रिवेदी ने इंडियन आईडल शो में हिस्सा लिया था । जब भूमि त्रिवेदी ने 2009 में इंडियन आइडल शो में हिस्सा लिया तब वह इस शो की रनरअप थी । इस इंडियन आइडल शो के बाद भूमि त्रिवेदी ने कभी भी अपने कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है ।

जब भूमि त्रिवेदी को पहली बार फिल्म में पार्श्व गायिका के रूप में काम करने का मौका मिला तब उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । भूमि त्रिवेदी को एक पार्श्व गायिका के रूप में पहली बार फिल्म प्रेममयी मे गीत गाने का मौका मिला था और उन्होंने इस फिल्म में बहने दे गाने से अपनी धमाकेदार पार्श्व गायिका के रूप में शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने कभी भी निराश ना होने का फैसला किया था क्योंकि वह पिछले समय में काफी मेहनत कर चुकी थी और उनको सफलता प्राप्त नहीं हुई थी ।

इसके बाद भूमि त्रिवेदी को पार्श्व गायिका के रूप में पहचान तब मिली जब उनको संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला गोलियों की रासलीला में गीत गाने का मौका मिला था । इस फिल्म के बाद भूमि त्रिवेदी ने एक पार्श्व गायिका के रूप में अपनी पहचान बना ली थी । भूमि त्रिवेदी के द्वारा जब रामलीला गोलियों की रासलीला फिल्म में गाना गाया गया तब उनके गाने को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया था और उनकी सुरीली आवाज को सभी दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । इसके बाद भूमि त्रिवेदी सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म हीरो में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं ।

भूमि त्रिवेदी के द्वारा 2019 में हिलारो फिल्म में भी गाने गाए गए थे ।इसके बाद भूमि त्रिवेदी के द्वारा सन 2020 में सब कुशल मंगल फिल्म में भी गाने गाय गए हैं । जब भूमि त्रिवेदी की आवाज को , भूमि त्रिवेदी के गानों को पसंद किया गया तब उनकी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ने लगी थी और आज वह भारतीय पार्श्व गायिका के रूप में पहचानी जाती हैं ।भूमि त्रिवेदी ने अपनी मेहनत और लगन से पार्श्व गायिका बन कर यह साबित कर दिया कि यदि कोई अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करता रहे तो वह आने वाले समय में हर क्षेत्र में एक सफल इंसान बन सकता है ।

भूमि त्रिवेदी ने कई बार असफलता प्राप्त की परंतु वह अपने लक्ष्य से कभी भी नहीं  भटकी और आज वह फिल्म इंडस्ट्रीज की एक बेहतरीन पार्श्व गायिका के रूप में पहचानी जाती हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल भूमि त्रिवेदी की जीवनी Bhoomi trivedi biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें कृपया कर उस कमी के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर हमें अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को दूर करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सके धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *