भूल भुलैया दिल्ली का इतिहास Bhool bhulaiya delhi history in hindi
Bhool bhulaiya delhi history in hindi
Bhool bhulaiya delhi – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत देश की राजधानी दिल्ली में स्थित भूल भुलैया के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर दिल्ली में स्थित भूलभुलैया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
भूल भुलैया दिल्ली के बारे में – दिल्ली में स्थित भूल भुलैया कई पर्यटकों का मन जीत चुका है । यह भूल भुलैया दिल्ली के महरौली साउथ दिल्ली में स्थित है जिसकी सुंदरता और कई रहस्य के बारे में चर्चा दूर-दूर तक की जाती हैं । विदेशों से भी कई पर्यटक आकर दिल्ली में स्थित भूल भुलैया को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । दिल्ली में स्थित भूल भुलैया के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां पर अकबर और उसका भाई जो सौतेली मां का पुत्र था जिसका नाम आदम खान था दोनों निवास करते थे परंतु जब अकबर और उसके सौतेले भाई आदम खान के बीच में दुश्मनी हुई तब अकबर ने आदम खान को मरवा दिया था ।
इसके बाद भूल भुलैया के अंदर आदम खान का मकबरा बनवाया गया था और आज भी आदम खां का मकबरा भूल भुलैया में स्थित है । भूल भुलैया के अंदर जो आदम खां का मकबरा है उस मकबरे के नीचे एक सुरंग गई हुई है जिस सुरंग के बारे में ऐसा कहा जाता है कि मुगल साम्राज्य के दौरान जब एक बारात इस सुरंग के अंदर गई तब वह पूरी की पूरी बारात गायब हो गई थी । आज भी यह सुरंग कई रहस्य के लिए पहचानी जाती है । यह सुरंग दिल्ली के बीचो-बीच निकलती है ।
यह भूल भुलैया मुगल साम्राज्य के दौरान राजा महाराजाओं के निवास स्थल के रूप में बनाई गई थी जो आज कई पर्यटकों का मन मोह रही है । यह दिल्ली का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है जहां पर प्रति वर्ष लाखों की संख्या में दूर-दूर से लोग आते हैं और दिल्ली में स्थित भूल भुलैया को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । दिल्ली में स्थित भूल भुलैया दिल्ली की सबसे सुंदर ऊंची मीनार कुतुब मीनार के पास में स्थित है । दिल्ली के भूल भुलैया से कुतुबमीनार दिखाई देती है । दिल्ली में स्थित भूल भुलैया महल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह भूल भुलैया काफी दर्शनीय है ।
आज जो पर्यटक भूलभुलैया के अंदर प्रवेश करता है वह आदम खान के मकबरे और सुरंग को देखकर आनंद प्राप्त करता है । दिल्ली में स्थित भूल भुलैया के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस भूल भुलैया पर 1830 में बंगाल के सिविल के एक अंग्रेज अफसर जिसका नाम ब्लैक था उसने दिल्ली के भूल भुलैया को अपना निवास स्थान बनाया था । अंग्रेज अफसरों के द्वारा दिल्ली के भूल भुलैया पर काफी शासन किया गया था और उन्होंने दिल्ली के भूल भुलैया को निवास स्थान के रूप में नियुक्त किया था । दिल्ली में स्थित सबसे सुंदर भूलभुलैया जो आज सभी पर्यटकों का मुख्य केंद्र बना हुआ है ।
उस भूलभुलैया के पीछे की तरफ एक घना जंगल है जिस जंगल में हरे भरे पेड़ पौधे हैं । जब कोई पर्यटक भूलभुलैया को देखने के लिए जाता है तब वह भूलभुलैया के पीछे स्थित जंगल को देखकर आनंद प्राप्त करता है । दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित इस भूल भुलैया को देखने के लिए जो भी पर्यटक जाता है वह भूल भुलैया की बनावट को देखकर आनंद प्राप्त करता है । जब अंग्रेजो के द्वारा 1830 में भूल भुलैया को अपना निवास स्थान बनाया गया तब काफी समय तक अंग्रेज अफसर इस भूल भुलैया में रहे थे । दिल्ली के भूल भुलैया में स्थित आजम खान के मकबरे की चर्चा चारों तरफ की जाती है ।
दिल्ली का यह भूल भुलैया आदम खान के मकबरे के नाम से भी जाना जाता है । दिल्ली में और भी कई पर्यटन स्थल है जहां पर कई पर्यटक आते हैं परंतु जो भी पर्यटक दिल्ली आता है वह भूलभुलैया को देखने के लिए अवश्य जाता है क्योंकि यह दिल्ली का सबसे सुंदर स्थान है जिस भूलभुलैया को देखने का मन सभी पर्यटकों का करता है यदि आप भी दिल्ली में स्थित भूल भुलैया को देखना चाहते हैं तो आपको दिल्ली जाकर भूल भुलैया को अवश्य देखना चाहिए । जब आप अपनी आंखों से भूल भुलैया को देखोगे तब आपको पता चलेगा कि वाकई में दिल्ली में स्थित भूलभुलैया की सुंदरता कितनी सुंदर है । जो भी व्यक्ति भूलभुलैया को देखने के लिए जाता है वह बार-बार भूल भुलैया को देखने की चेष्टा करता है ।
- धोलावीरा का रहस्य व् इतिहास Dholavira history in hindi
- गोलकोंडा किले का इतिहास Golconda fort history in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल भूल भुलैया दिल्ली का इतिहास Bhool bhulaiya delhi history in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ गलती नजर आए तो आप हमें कृपया कर उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।