भोजपुरी गायक देवी पर निबंध Bhojpuri singer devi biography in hindi
Bhojpuri singer devi biography in hindi
Bhojpuri singer devi – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भोजपुरी गायक देवी पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर भोजपुरी गायक देवी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – m.jagran.com/lite/bihar/patna-city-bhojpuri-famo
भोजपुरी गायिका देवी के बारे में – भोजपुरी गायक देवी का जन्म बिहार राज्य के छपरा में हुआ था । इनके जन्म के बारे में ऐसा कहा जाता है कि भोजपुरी गायक देवी का जन्म 10 अप्रैल को हुआ था । जब देवी का जन्म हुआ तब चैत्र रामनवमी का दिन था इसलिए इनके माता-पिता ने इनका नाम देवी रखा था ।
भोजपुरी गायिका देवी एक बेहतरीन गायिका है जिनको भोजपुरी गानों के लिए जाना जाता है । भोजपुरी गायिका देवी ने अपनी मेहनत और लगन से गायिका बनके सभी लोगों का दिल जीता है । आज उनकी आवाज सुनने के लिए सभी लोग बेचैन रहते हैं । उन्होंने बिहार के सभी लोगों का दिल जीत लिया है ।
जब वह मंच पर भोजपुरी गीत गाती हैं तब उनके गीतों को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और उनके गीतों को सुनकर आनंद प्राप्त करते हैं । भोजपुरी गायिका देवी की एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम नेहा है ।
भोजपुरी गायिका देवी की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम नीति है । उनका एक भाई भी है जिसका नाम राज है जब भोजपुरी गायिका देवी ने अपने पिता से एक गायक कलाकार बनने के लिए कहा तब उनके पिता ने उनकी बात को स्वीकार कर लिया था और वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ संगीत भी सीखने के लिए रुचि लेने लगी थी ।
जब उनकी रूचि संगीत में दिखी तब उनके माता-पिता ने भोजपुरी गायक देवी को संगीत की शिक्षा दिलाने के लिए छपरा के एक संगीत स्कूल में भर्ती करा दिया था । जहां से वह संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही थी ।
भोजपुरी गायिका देवी छपरा की रहने वाली हैं । उनको भोजपुरी भाषा में गीत गाना बहुत ही पसंद था । बचपन से ही संगीत की ओर उनकी रुचि थी इसलिए उन्होंने संगीत की दुनिया में जाने का फैसला किया था । भोजपुरी गायक देवी आज कई गीत गा चुकी हैं जिन गीतों को सुनने के बाद कई लोगों ने देवी की प्रशंसा की है ।
जब देवी एक गायिका बनना चाहती थी तब देवी के पिता ने उनको संगीत सीखने के लिए कहा था । जब देवी ने छपरा से मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली थी तब वह संगीत की दुनिया में सफलता हासिल करने के लिए दिल्ली आ गई थी और उन्होंने संगीत की शिक्षा लेने के लिए गंधर्व संगीत महाविद्यालय में अपना एडमिशन करा लिया था ।
वह दिल्ली के गंधर्व संगीत महाविद्यालय से संगीत की शिक्षा प्राप्त करने लगी थी । इसके साथ साथ भोजपुरी गायक देवी ने कथक डांस भी सीखा है । वह कथक डांस सीखने के लिए श्रीराम भारतीय कला केंद्र जाया करती थी वहीं से उन्होंने कथक डांस भी सीखा है ।
जब दिल्ली के गंधर्व संगीत महाविद्यालय से भोजपुरी गायक देवी ने अपनी शिक्षा पूरी कर ली थी तब वह संगीत की दुनिया में सफल होने के लिए काफी मेहनत कर रही थी । कई छोटी-छोटी कंपनियों में जाकर वह अपना परफॉर्मेंस देती थी परंतु शुरुआती दौर में उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था ।
उन्होंने संगीत की दुनिया में 2003 में सफलता प्राप्त की जब उनको एक एल्बम में काम करने का मौका मिला और उन्होंने उस एल्बम में गाकर कई दर्शकों का दिल जीत लिया था । उनकी आवाज इतनी सुरीली आवाज है कि आज जब उनके कोई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तब उस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं ।
भोजपुरी गायिका देवी की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है । भोजपुरी गायिका देवी ने अभी तक शादी नहीं की है उनका एक बॉयफ्रेंड भी है जो विदेशी है जिनका नाम है फैब्रिशियू है परंतु शादी से पहले भोजपुरी गायक देवी अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिविंग रिलेशन से रह रही हैं । उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा है कि शादी तो इंसान के द्वारा बनाई गई रस्म है ।कोई जरूरी नहीं कि किसी के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए शादी करने की आवश्यकता है ।
- ध्वनि भानुशाली बायोग्राफी या जीवनी Dhvani bhanushali biography in hindi
- कर्मपाल शर्मा की जीवनी Karampal sharma ki biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल भोजपुरी गायक देवी पर निबंध Bhojpuri singer devi biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस लेख को पढ़ते समय इस लेख में कुछ कमी या गलती नजर आए तो आप हमें कृपया कर उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर हमें अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।
Very good wrighting
Bahut Hi Achhi Jankari Di Aapne