भैया लाल व्यास का जीवन परिचय Bhaiya lal vyas biography in hindi
Bhaiya lal vyas biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के हिंदी साहित्य के महान लेखक भैया लाल व्यास जिन्होंने हिंदी साहित्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ऐसे महान लेखक भैया लाल व्यास जी के बारे में बातचीत करने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर भैयालाल ब्यास के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
image source- https://www.bundeliijhalak.com/vindyakokil-bhaiyalal-vyas/
जन्म स्थान व् परिवार – भारत के महान हिंदी साहित्य के लेखक भैया लाल व्यास जी का जन्म 7 दिसंबर 1918 को भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के दतिया में हुआ था ।भैया लाल व्यास जी हिंदी साहित्य के महान लेखक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं । हिंदी साहित्य के महान लेखक भैया लाल व्यास जी के पिताजी का नाम बालकृष्ण हैं ।
भैया लाल व्यास जी की उम्र जब छोटी थी तब उनके पिताजी का देहांत हो गया था । भैया लाल जी की पत्नी का नाम कुंती व्यास है । भैया लाल जी की एक नातिन भी है जिसका नाम प्रीति व्यास है । प्रीति व्यास जी भी एक लेखक हैं जो हिंदी साहित्य से जुड़ी हुई हैं । हिंदी साहित्य के महान लेखक भैया लाल जी व्यास के जीवन में काफी कठिनाई आई हैं । काफी दुखों का सामना करते हुए एक सफल इंसान के रूप में अपनी पहचान बनाई है । भैया लाल व्यास जी ने समाज को एक नई दिशा दी है ।
भैया लाल व्यास जी की शिक्षा – भैया लाल व्यास जी की उम्र जब छोटी थी तब उनके पिताजी का देहांत हो गया था जिसके बाद वह कई परेशानियों का सामना कर रहे थे ।भैया लाल व्यास जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा छतरपुर से प्राप्त की थी । इसके बाद भैया लाल जी व्यास जी ने पूरी मेहनत लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करते हुए आगे बढ़ने का निर्णय लिया । भैया लाल व्यास जी के द्वारा m.a. की शिक्षा आगरा विश्वविद्यालय से प्राप्त की गई थी ।
भैया लाल व्यास जी का कैरियर – जब भैया लाल व्यास जी का देहांत हो गया था तब वह शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ एक लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार थे । भैया लाल व्यास जी की उम्र जब 16 वर्ष की थी तब वह हिंदी साहित्य के महान लेखक के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे । भैया लाल व्यास जी एक लेखक के रूप में हम सभी को एक नई दिशा देने के लिए तत्पर थे । भैया लाल जी व्यास एक लेखक ही नहीं बल्कि बैंक में एक अधिकारी भी थे । एक अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी काफी सेवाएं बैंक को दी है ।
पुरस्कार – हिंदी साहित्य के महान लेखक भैया लाल जी व्यास जी को मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।यह सम्मान भैया लाल व्यास जी को हिंदी साहित्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए दिया गया था । भैया लाल व्यास जी को देश का सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार भारत भाषा भूषण से सम्मानित किया जा चुका है । यह पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है जो व्यक्ति समाज के हित के लिए और देश हित के लिए कुछ अच्छा कार्य करें ।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदी साहित्य के महान लेखक भैया लाल व्यास जी ने भी समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है । देश के महान लेखक जिस लेखक ने हिंदी साहित्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उस लेखक का नाम भैयालाल जी ब्यास है ।
जब हिंदी साहित्य के महान लेखक भैया लाल व्यास जी के कार्यों से देश को और समाज को एक नई दिशा प्राप्त हुई और उस दिशा में चलकर समाज का विकास हुआ तब भैया लाल व्यास जी को सर्वोच्च मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया जिस सम्मान का भैया लाल जी व्यास जी हकदार थे ।
भैया लाल व्यास जी को मध्य प्रदेश शासन के द्वारा हिंदी साहित्य सम्मेलन के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । इसके साथ साथ मध्यप्रदेश लेखक संघ के द्वारा भी हिंदी साहित्य के महान लेखक भैया लाल व्यास जी को अक्षर आदित्य अलंकरण सम्मान देकर सम्मानित किया जा चुका है । इस तरह से भैया लाल व्यास जी को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह सभी पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह सुंदर लेख Bhaiya lal vyas biography in hindi आपको कैसा लगा इसके विषय में हमें कमेंट के माध्यम से बताएं जिससे कि आने वाले समय में इस तरह के सुंदर सुंदर लेख हम आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।