Famous Tips bhagya uday ke upay in hindi-buri kismat kaise badle(door kare)

bhagya uday ke upay in hindi-buri kismat kaise badle(door kare)

bhagya uday ke upay in hindi-kismat kaise badle दोस्तों अगर हम चाहें तो हमारी किस्मत को भी बदल सकते हैं आज दुनिया में ऐसे-ऐसे लोग है जिनकी किस्मत उनके साथ बिल्कुल भी नहीं थी जिनके पास ऐसी ऐसी परिस्थितियां आई थी,अगर वोह उन परिस्थितियों का मुकाबला नहीं करते तो ये पक्का था कि उन्हें कामयाबी कभी भी नहीं मिलती,आज की ये पोस्ट bhagya uday ke upay in hindi-kismat kaise badle उन लोगो के लिए काफी महत्वपूर्ण सावित होगी जो अपनी किस्मत को बदलना चाहते है जिनके लिए ये सबसे बड़ा सवाल है की kismat kaise badle.

कहते हैं की कामयाबी पाना या ना पाना अपनी किस्मत के ऊपर होता है,अगर कोई इंसान कामयाब होता है तो अपनी किस्मत की वजह से और अगर कोई आदमी नाकामयाब होता है तो अपनी किस्मत की वजह से होता है ,लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.जीवन में ये मान सकते हैं अगर हमारे साथ किस्मत है तो हमें कामयाब होने में कम समय लगेगा और अगर हमारे साथ किस्मत नहीं है तोह हमको उसमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है,किस्मत के बारे में ज्यादा कुछ कहना मुश्किल है क्योंकि बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.

आज हम आपको किस्मत से समबन्धित एक घटना बताने वाले है जो की प्राचीनकाल की है.काफी समय पहले की बात है भागीरथ जी के पूर्वजो ने गंगा को धरती पर लाने के लिए काफी तपस्या की,लेकिन फिर भी गंगा धरती पर नहीं आई उसके बाद जब भागीरथ जी ने तपस्या की तो उसी समय गंगा मां धरती पर आ गई,भागीरथ जी बहुत ही खुश हुए भागीरथ ने गंगा जी से पूछा कि मां एक बात बताइए मेरे पूर्वज काफी सालों से आपकी तपस्या कर रहे हैं आप धरती पर नहीं आई लेकिन जैसे ही मैंने तपस्या की तो आप धरती पर प्रकट हुई,ऐसा कैसे मां गंगा मां कहने लगी देखिए तुम्हारे जो पूर्वज थे उनके जो पुराने बुरे कर्म थे तपस्या से उनके वह बुरे कर्म कम हो गए और जैसे ही तुमने तपस्या की कर्म बराबर हुए तो तुम्हारे पास सिर्फ अच्छाई ही अच्छाई रही,तुम्हारे तपस्या का प्रतिसत बढ़ गया जिसके कारन मैं धरती पर प्रकट हो गई,इसके बाद गंगा जी धरती पर प्रकट हुई और शिव शंकर जी ने उनको अपनी जटाओं में धारण किया.

दोस्तों हमें इस प्राचीन काल की इस घटना से प्रेरणा मिलती है कि जिंदगी में किस्मत नाम की कोई चीज नहीं है सिर्फ अगर हम जिंदगी में कामयाब होते तो सिर्फ और सिर्फ अपने कर्मों की वजह से और अगर हम जिंदगी में नाकामयाब होते हैं तो सिर्फ और सिर्फ अपने कर्मों की वजह से,इसलिए हमेशा अच्छे कर्म कीजिये,जिंदगी में आप जो भी कर रहे हो उसको लगन और मेहनत से कीजिये,आपको कामयाबी जरुर मिलेगी अगर आपके पुराने कर्म विपरीत हैं या फिर खराब है तो आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी अगर आपके पुराने कर्म अच्छे हैं तो आपको कामयाबी के लिए ज्यादा मेहनत करना नहीं पड़ेगा लेकिन कामयाबी के लिए मेहनत दोनों ही सूरत में आप को करना होगी,कामयाबी बिना मेहनत किए तो आपको मिल ही नहीं सकती,अगर आपकी किस्मत में नहीं,तो हो सकता है कामयाबी का प्रतिशत आपके कर्म के हिसाब से कम या ज्यादा हो जाए पर अगर आप लगातार मेहनत करते हो,तोह आपको कामयाबी जरुर मिलेगी.

इन लोगो ने कर्म करके अपनी किस्मत को बदला-

थॉमस एडिसन जिन्होंने बल्व का अविष्कार किया है,इन्होने बल्ब का अविष्कार करने में 9999 कोशिश की है जब बल्ब का अविष्कार हो पाया है,आज इनका उजाला चारो तरफ हमको देखने को मिलता है लेकिन क्या आप इनकी कामयाबी का श्रेय इनकी किस्मत को देना चाहोगे,नहीं दोस्तों इनकी कामयाबी के पीछे अगर कुछ राज़ है तोह सिर्फ और सिर्फ 9999 बार असफल होकर भी हार ना मानना है,यकीं कीजिये अगर आपभी इनकी तरह मेहनत कर सको और 9999 बार असफल होने का दम रख सको तोह आप भी कामयाबी पा सकते है.

अक्षय कुमार जो की बॉलीवुड के सुपरस्टार है,ये एक साधारण परिवार से थे लेकिन बॉलीवुड में इनकी लगातार मेहनत ने आज इन्हें बॉलीवुड का एक ऐसा सुपरस्टार बना दिया जो हमें हसाते है रुलाते है,और एक्शन के बादशाह है,ये हर केरेक्टर में हम सबको पसंद आते है,इन्होने अपनी मेहनत से ये सवित कर दिया की एक इन्सान लगातार मेहनत करके अपनी किस्मत को बदल सकता है.

स्टीफन होकिंग जिनके साथ किस्मत बिलकुल भी नहीं थी इन्हें २१ साल की उम्र में पता लगा की इन्हें एक ऐसी बीमारी है जिससे इनका शरीर पेरालाईज हो जाएगा,लेकिन इन्होने फिर भी मोत से हार नहीं मानी.और मोत के भी छक्के छुड़ा दिए और काफी सारे अविष्कार किये.

पूर्व रास्ट्रपति अब्राहम लिंकन जिन्होंने 15 बार चुनाव हारा और फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बने,यहाँ पर ये बात देखन है की इन्होने कितनी असफलताए देखि है लेकिन ज्यादातर लोग यही कहते है की इनकी किस्मत में होगा इसलिए इन्हें मिल गया,लेकिन में आप सभी से ये कहना चाहूँगा की आप भी इनकी तरह लगातार,बारबार,हरबार अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करते रहिये,आपको कामयाबी ना मिले,ऐसा होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है,लेकिन ज्यादातर लोग इन लोगो के बराबर मेहनत ही नहीं कर पाते.

अगर आपको hamara ये आर्टिकल bhagya uday ke upay in hindi-kismat kaise badle पसंद आये तोह इसे शेयर जरुर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *