भालू पर निबंध व कविता Bear Essay and poem in hindi

Essay on Bear in hindi

Essay on bhalu in hindi-दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे विशालकाय जानवर के बारे में जो हमें अब देखने को भी नहीं मिलता अब उसको TV सीरियल में देखकर बच्चे बहुत ही प्रभावित होते हैं चलिए जानते हैं भालू के बारे में

Bear Essay and poem in hindi
Bear Essay and poem in hindi

भालू एक विशालकाय जानवर होता है इसका शरीर मजबूत और भारी होता है इसमें लगभग 200 से 500 किलो के बीच में वजन होता है इसके 4 पैर होते हैं आगे वाले पैरों को वह अपने पंजों के रूप में भी प्रयोग करता है और वह अपने पंजों से शिकार भी करता है। उसके पंजे बहुत ही तेज होते हैं कभी-कभी वह मनुष्य की तरह भी दो पिछले वाले पैरों पर खड़ा होकर चलता है तो लोग बहुत ही प्रभावित होते हैं। भालू एक ऐसा जीव है जिसकी कई प्रजातियां पाई जाती हैं कुछ भालू काले भूरे रंग के होते हैं तो कुछ सफेद रंग के भी होते हैं।

ज्यादातर भालू मांसाहारी होते हैं लेकिन कुछ भालू सर्वाहारी भी होते हैं। अक्सर हम टेलीविजन में देखते हैं कि भालू को शहद खाना बहुत पसंद होता है वह पेड़ से शहद निकाल कर खाते हैं भालू को मछलियां पकड़ना और मछलियां खाना भी बहुत पसंद है। भालू पानी में भी बहुत अच्छी तरह से तैर सकता है वह पानी में उछलता कूदता भी है और खुश होता है। भालू अक्सर उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है यह भारत के कुछ स्थानों में भी पाया जाता है बहुत से लोग भालू को पकड़कर उससे बहुत से करतब करवाते हैं जिसको देखकर बच्चे, बुजुर्गों और नौजवान सभी खुश हो जाते हैं।

भालू पर कविता Bear poem in hindi

आया है आया भालू

सबसे है प्यारा भालू

मछलियां पकड़ता है भालू

शहद को ना छोड़ता भालू

 

पानी में वह तैर जाता

उछल-उछलकर सबको दिखलाता

एकांत है उसको भाता

आया है आया भालू

है यह सबसे प्यारा भालू

 

तेजी से चलता है भालू

दो पैरों से भी चलता है भालू

आया है आया भालू

है सबसे प्यारा भालू

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Bear Essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Bear poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *