बसरा सरस्वती मंदिर का इतिहास Basara temple history in hindi
Basara temple history in hindi
Basara temple – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत देश का सबसे सुंदर अद्भुत चमत्कारी मंदिर बसरा सरस्वती मंदिर के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़कर बसरा सरस्वती मंदिर के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
बसरा सरस्वती मंदिर के बारे में – भारत देश का सबसे सुंदर अद्भुत चमत्कारी मंदिर बसरा सरस्वती मंदिर अपनी सुंदरता के लिए पहचान बना चुका है जिसकी सुंदरता के चर्चे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किए जाते हैं ।भारत देश का सबसे सुंदर अद्भुत बसरा सरस्वती मंदिर उस स्थान पर स्थित है जहां पर मंगीरा और गोदावरी नदियां आपस में मिलती हैं । यह सबसे पवित्र स्थान भी माना जाता है । यह मंदिर मां सरस्वती देवी को समर्पित है । मंदिर के अंदर मां सरस्वती की एक सुंदर चमत्कारिक प्रतिमा स्थित है जिस सुंदर प्रतिमा के दर्शनों के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और मां सरस्वती की प्रतिमा के दर्शन करके अपने जीवन में सुख समृद्धि और आनंद प्राप्त करते हैं ।
मंदिर के निर्माण के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस अद्भुत चमत्कारी मंदिर का निर्माण उस स्थान पर कराया गया है जिस स्थान पर हमारे प्राचीन समय के महान ऋषि ऋषि वेदव्यास के द्वारा कठिन तपस्या की गई थी । वेदव्यास जी के द्वारा जब तपस्या की गई तब यह स्थान और भी पवित्र हो गया था । ऋषि वेदव्यास जी ने तपस्या करने से पहले रेत के माध्यम से मां सरस्वती , पार्वती और मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनाई थी । तीनों प्रतिमाओं की पूजा कर कठिन तपस्या प्रारंभ कर ऋषि वेदव्यास जी ने ज्ञान प्राप्त किया था । इस स्थान को भारतीय ग्रंथों , हिंदू पुराणों में भी पवित्र स्थान बताया गया है ।
मंदिर के निर्माण के बारे में ऐसा कहा जाता है की मंदिर का निर्माण चालुक्य राजाओं के द्वारा कराया गया था क्योंकि चालुक्य राजाओं की आस्था मां सरस्वती से जुड़ी हुई थी । मां सरस्वती की पूजा अर्चना बंदना करने के उद्देश्य से चालुक्यो के द्वारा मां सरस्वती के इस मंदिर की नींव रखी गई थी । जब चालुक्यो के अथक प्रयासों के बाद इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया था तब इस मंदिर के द्वार आसपास के रहने वाले लोगों के लिए खोल दिया था । इसके बाद आसपास के लोग इस मंदिर के दर्शनों के लिए आने लगे थे ।
धीरे-धीरे लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ने लगी थी । प्रतिवर्ष मंदिर के दर्शनों के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और मंदिर के दर्शन करने के लिए कठिन यात्रा करते हैं । भारत देश के तेलंगाना राज्य के बासर में स्थित इस सुंदर और अद्भुत चमत्कारी मंदिर को ज्ञान सरस्वती मंदिर भी कहा जाता है जिस मंदिर में लोग आकर माथा टेक कर मां सरस्वती जी की पूजा करते हैं ।इस मंदिर के बारे में भारतीय पुराणों में भी बताया गया है । हमारे भारत देश में मां सरस्वती के 5 सबसे प्रसिद्ध अद्भुत चमत्कारी मंदिर हैं जिन मंदिरों के दर्शनों के लिए काफी भक्त जाते हैं और मां सरस्वती जी के दर्शन करके अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं ।
मां सरस्वती के पांच प्रसिद्ध मंदिरों में एक प्रसिद्ध मंदिर हंस वाहिनी विद्या सरस्वती मंदिर है जिस मंदिर से भारतीय लोगों की आस्था जुड़ी हुई है । यह हंस वाहिनी विद्या सरस्वती मंदिर भारत देश के आंध्र प्रदेश के मेंढक जिले के वारंगल में स्थित है ।जिस मंदिर के दर्शन के लिए प्रति वर्ष लाखों भक्त बढ़ जाते हैं और मां सरस्वती के दर्शन करके अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । इसके बाद मां सरस्वती का दूसरा प्रसिद्ध और अद्भुत चमत्कारी मंदिर पुष्कर में स्थित है इस मंदिर को पुष्कर का सरस्वती मंदिर कहा जाता है ।
पुष्कर का यह मंदिर ब्रह्मा जी को समर्पित है । यह ब्रह्मा जी का पहला और एक लोता मंदिर है जिस मंदिर से भारतीय लोगों की आस्था जुड़ी हुई है । इसके बाद मां सरस्वती जी का तीसरा सुंदर , अद्भुत मंदिर श्रृंगेरी मंदिर है । इस मंदिर के निर्माण के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण सातवीं शताब्दी में कराया गया था जिस मंदिर की सुंदरता आज भी सुंदर और अद्भुत दिखाई देती है । इसके बाद मां सरस्वती जी का पांचवा प्रसिद्ध मंदिर पनाचिक्कड़ सरस्वती मंदिर है । इस मंदिर के दर्शन के लिए लोग जाते हैं और दर्शन करके अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं ।
पनाचिक्कड़ का यह सुंदर और अद्भुत मां सरस्वती जी का मंदिर भारत देश के केरल में स्थित है । इसके बाद मां सरस्वती का पांचवा प्रसिद्ध और अद्भुत चमत्कारी मंदिर श्री ज्ञान सरस्वती मंदिर है । यह मंदिर भारत देश के आंध्र प्रदेश के आदिलाबाद जिले में स्थित है जिस मंदिर को बसरा सरस्वती मंदिर कहां जाता है ।
- सिद्धिविनायक मंदिर का इतिहास Siddhivinayak temple history in hindi
- भूतनाथ मंदिर कोलकाता हिस्ट्री Bhootnath mandir kolkata history in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख बसरा सरस्वती मंदिर का इतिहास Basara temple history in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।