बरखा बिष्ट सेनगुप्ता की जीवनी Barkha bisht biography in hindi

Barkha bisht biography in hindi

Barkha bisht – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Barkha bisht biography in hindi
Barkha bisht biography in hindi

बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भारतीय टीवी सीरियलों मे एवं भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज में अभिनय करके सफलता प्राप्त कर चुकी है । बरखा बिष्ट सेनगुप्ता का जन्म 28 दिसंबर 1979 को भारत देश के हरियाणा राज्य के हिसार में हुआ था । उनके पिता आर्मी में कर्नल थे । उनकी माता एक ग्रहणीका थी । इनकी दो बहनें भी है जिनका नाम अपर्णा और सपना है । इनकी बड़ी बहन होटल मैनेजर है । इनकी एक और बहन जो फैशन डिजाइनर हैं । यह तीनों बहने बहुत ही टैलेंटेड हैं । बरखा बिष्ट सेनगुप्ता की मुलाकात जब इंद्रनील सेनगुप्ता से हुई तब दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई थी ।

इसके बाद बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने इंद्रनील सेनगुप्ता से विवाह करने का फैसला कर लिया था । इंद्रनील सेनगुप्ता भी एक एक्टर है जिनके द्वारा कई टीवी सीरियलों में अभिनय किया जा चुका है ।बरखा बिष्ट सेनगुप्ता और इंद्रनील सेनगुप्ता का विवाह 2008 में हुआ था । बरखा बिष्ट सेनगुप्ता और इंद्रनील सेनगुप्ता की एक बेटी भी है जिसका नाम मीरा सेनगुप्ता है ।

बरखा बिष्ट सेनगुप्ता की शिक्षा के बारे में – बरखा बिष्ट सेनगुप्ता बचपन से ही पढ़ने लिखने में रुचि रखती थी । जब उनकी उम्र पढ़ने-लिखने की हुई तब उनके माता-पिता ने उनको शिक्षा दिलाने के लिए केंद्रीय विद्यालय फोर्ट विलियम कोलकाता में भर्ती करा दिया था । जहां से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है । जब केंद्रीय विद्यालय फोर्ट विलियम कोलकाता में बरखा बिष्ट सेनगुप्ता शिक्षा प्राप्त कर रही थी तब उनके शिक्षक उनको देखकर यह कहते थे कि यह लड़की आगे चलकर जरूर कुछ अच्छा करेंगी क्योंकि बरखा बिष्ट सेनगुप्ता स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने में रुचि रखती थी ।

जब बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने इस स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर ली थी तब उन्होंने आगे की शिक्षा प्राप्त करने का विचार बनाया था । बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए सिम्वॉयसिस कॉलेज मे एडमिशन ले लिया था । यह कॉलेज पुणे में स्थित है । इसी कॉलेज से वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए पढ़ाई करने लगी थी । जब वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी तब उन्होंने मॉडलिंग करना प्रारंभ कर दिया था । इस कॉलेज से बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने बीकॉम सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है ।

बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के फिल्मी कैरियर के बारे में – बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने फिल्मी कैरियर में अपनी धमाकेदार शुरुआत 2010 में की थी । जब उनको राजनीति फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था । राजनीति फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अभिनय करके अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी और सफलता भी प्राप्त की थी । इसके बाद बरखा बिष्ट सेनगुप्ता को 2013 में गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था जिस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अभिनय करके सफलता प्राप्त की है । 2013 में बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के द्वारा विलन फिल्म में भी अभिनय किया गया था जिस फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा भी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।

इसके बाद बरखा बिष्ट सेनगुप्ता को 2015 में ब्लैक फिल्म मे अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था जिस फिल्म में उन्होंने अपना बेहतरीन अभिनय किया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद 2019 में बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में अभिनय किया गया था जिस फिल्म में भी उनके अभिनय की काफी प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई थी । इस तरह से बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने फिल्मों में अभिनय करके अपने जीवन को सफल बनाया है ।

बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के टीवी सीरियल के बारे में – बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के द्वारा टीवी सीरियलों में बेहतरीन अभिनय करके सफलता प्राप्त की गई है । बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने टीवी सीरियल कैरियर में अपनी धमाकेदार शुरुआत 2004 में की थी । जब उनको कितनी मस्त है जिंदगी सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला था । इसी सीरियल में अभिनय करके बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने टीवी सीरियल कैरियल में अपनी धमाकेदार शुरुआत की थी । इसके बाद 2006 मे बरखा बिष्ट सेनगुप्ता को  प्यार के दो नाम एक राधा एक श्याम सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला था । इस सीरियल में अभिनय करके उन्होंने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था ।

इसके बाद बरखा बिष्ट सेनगुप्ता को 2005 में काव्यांजलि सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला था जिस सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने सफलता प्राप्त की है । इसके बाद बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के द्वारा 2007 में डोली सजा के सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के द्वारा 2009 में सजन घर जाना है सीरियल में अभिनय किया गया था जिस सीरियल में उनके अभिनय को सभी दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था ।

इसके बाद बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के द्वारा 2015 में संकट मोचन महाबली हनुमान सीरियल में अभिनय किया गया था जिस सीरियल में उनके अभिनय को सभी दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था । इसके बाद 2016 में बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के द्वारा नामकरण सीरियल में अभिनय किया गया था । इस सीरियल में सभी दर्शकों ने उनके अभिनय को पसंद किया था । इसके बाद 2017 में बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के द्वारा तेनाली रामा और पार्टनर जैसे सीरियलों में अभिनय किया गया था ।

इसके बाद 2018 में बरखा बिष्ट सेनगुप्ता  के द्वारा श्रीमान श्रीमती फिर से और चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इस तरह से कई टीवी सीरियलों में अभिनय करके बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने सफलता प्राप्त की है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख बरखा बिष्ट सेनगुप्ता का जीवन परिचय Barkha bisht biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में किसी तरह की कोई गलती नजर आए तो आप उस गलती के बारे में हमें जरूर बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार सके धन्यवाद ।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *