बिल्ली और बंदर Bandar aur billi ki kahani in hindi
Bandar aur billi ki kahani in hindi
एक गांव में दो बिल्लियां रहती थी वह आपस में मिलजुल कर रहती थी उन्हें जो भी मिलता है बह मिल-जुलकर खाती थी एक बार वह ऐसे ही गांव में घूम रहे थी तभी एक घर में उन दोनों बिल्लियों को एक रोटी मिल गई रोटी लेकर वह दोनों तेजी से भागने लगी वह एक पेड़ के नीचे आ गई तभी दोनों ने उस रोटी के दो टुकड़े कर लिए और जैसे ही खाना शुरू करने ही वाली थी तभी एक बिल्ली बोली कि तुम्हारी रोटी का टुकड़ा मेरी रोटी के टुकड़े से बड़ा है यह देख दूसरी बिल्ली बोली कि नहीं नहीं मेरी रोटी का टुकड़ा बड़ा नहीं है इस तरह से दोनों में बहुत देर तक बहस होती है
उन बिल्लियों ने सोचा कि अगर हम ऐसे ही लड़ेंगे तो इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्यों ना इसका फैसला हम किसी तीसरे व्यक्ति से करवाएं तभी उन्होंने देखा कि पास में ही एक बंदर था उन्होंने उस बंदर को बुलाया और कहा कि रोती हम दोनों को मिली है क्या तुम इस रोती को हम दोनों में बराबर-बराबर बांट सकते हो? मुझे इसकी रोटी बड़ी लग रही है और मेरी रोटी बड़ी नहीं है बल्कि बराबर लग रही है तभी वह बंदर वहां से गया और एक तारा तराजू लेकर आया उसने दोनों रोटी के टुकड़े को एक तराजू के पलड़ों में रख दिया अब एक पलड़ा भारी हो गया तो बंदर ने उसकी रोटी को तोड़कर अपने मुंह में डाल ली
तभी दूसरा पड़ला भारी हो गया तो बंदर ने दूसरे पल्ले की रोटी को भी अपने मुंह में डाल लिया इस तरह से वह बंदर रोती को तोड़ लेता जिसके कारण दूसरा पलड़ा भारी हो जाता इस तरह से धीरे-धीरे बंदर ने रोटी के बहुत सारे टुकड़े खा लीये और देखते ही देखते वह रोती के टुकडे छोटे हो गये तभी बिल्लियों ने सोचा और कहां की रोटी तो बहुत कम बची है बंदर भैया हम ही इस रोटी का फैसला कर लेते है
तभी बंदर बोला कि मैंने तुम दोनों का फैसला करने के लिए इतनी मेहनत की तो मुझे भी तो कुछ फायदा मिलना चाहिए वह उन रोटी के टुकड़ो को लेकर भाग गया दोस्तों इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि हम अगर आपस में ही लड़ेंगे तो दूसरे इसका फायदा उठा लेंगे इसलिए हमें कभी भी अपनों से नहीं लड़ना चाहिए.
Related-चिंटी और चिड़िया की कहानी Chiti aur chidiya ki kahani
दोस्तों अगर आपको हमारी ये कहानी Bandar aur billi ki kahani in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना चाहे तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.