बाल ठाकरे की जीवनी Bal thackeray biography in hindi

Bal thackeray biography in hindi

Bal thackeray – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य के सफल नेता , शिवसेना के सफल नेता , शिवसेना पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर बाल ठाकरे के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Bal thackeray biography in hindi
Bal thackeray biography in hindi

Image source – https://sat.m.wikipedia.org/wiki/%E

बाल ठाकरे के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – बाल ठाकरे महाराष्ट्र राज्य के महान राजनेता थे । महाराष्ट्र राज्य के शिवसेना पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे का जन्म  23 जनवरी 1926 को भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के पुणे में हुआ था । शिवसेना पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे का जन्म केशव सीताराम ठाकरे के घर पर हुआ था । इनके पिता भी समाज सेवक के रूप में अपनी सेवा देते थे । बाल ठाकरे के पिता केशव सीताराम ठाकरे के बारे में ऐसा कहा जाता है कि केशव सीताराम ठाकरे बाल विवाह के खिलाफ थे । जिन्होंने बाल विवाह को रोकने के लिए कई आंदोलन किए थे ।

बाल ठाकरे का विवाह मीना ठाकरे से हुआ था । बाल ठाकरे और मीना ठाकरे की जब शादी हुई तब उनके बच्चे भी हुए जिनके नाम इस प्रकार से हैं । उनके बड़े बेटे का नाम बिंदुमाधव ठाकरे था एवं उनके दूसरे बच्चे का नाम जयदेव ठाकरे है । उनके तीसरे बच्चे का नाम उद्धव ठाकरे हैं जो आज महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री हैं । उनके बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे का निधन हो चुका है ।

महाराष्ट्र राज्य में जन्मे बाल ठाकरे का राजनीतिक कैरियर – महाराष्ट्र राज्य में जन्मे बाल ठाकरे बचपन से ही मजाकिया थे । जब उन्होंने यह देखा थी भारत देश को सफल बनाने के लिए और हिंदू विचारधारा को बचाने के लिए एक संगठन की आवश्यकता है तब बाल ठाकरे के द्वारा 1966 में शिवसेना पार्टी की स्थापना की गई थी ।जिस पार्टी में हिंदू विचारधारा से जुड़े लोगों को एकत्रित किया गया था । दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूं कि बाल ठाकरे जी राजनीति मे आने से पहले एक कार्टूनिस्ट थे । बाल ठाकरेे के द्वारा महाराष्ट्र राज्य के अंग्रेजी अखबारों में कार्टून बनाने का काम किया था ।

जब वह अखबारों में कार्टून बनाया करते थे तब उनके द्वारा बनाए गए कार्टून लोगों को काफी पसंद आता था । वहीं से बाल ठाकरे सभी की नजरों में आए थे । इसके बाद बाल ठाकरे के द्वारा 1960 में मार्मिक नाम की एक स्वतंत्र सप्ताहिक पत्रिका निकाली और बाल ठाकरे का मार्मिक स्वतंत्र सप्ताहिक अखबार तेजी से बिकने लगा था । परंतु वह वहीं पर रुकने वाले नहीं थे । वह देश के विकास में और भारत देश के सभी नागरिकों को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए राजनीति में अपने कैरियर को सफल बनाना चाहते थे ।

दोस्तों बाल ठाकरे के द्वारा मराठी एवं हिंदी भाषा मे अखबार निकाले गए थे और उन्होंने  हिंदी एवं मराठी भाषा के अखबार छपने की पूरी व्यवस्था की थी । इसके बाद जब हिंदी व मराठी भाषा के अखबार लोगों के पास पहुंचे तब बाल ठाकरे की काफी प्रशंसा की गई थी । अपने ही अखबार में वह विवादास्पद बयान भी दिया करते थे जिससे वह सुर्खियों में बने रहते थे । धीरे धीरे उनकी रुचि राजनीति में आने की हुई और उन्होंने अपने सभी मित्र बंधुओं को एकत्रित करके , सलाह करके 1966 में शिवसेना पार्टी की स्थापना की थी ।

परंतु शुरुआती दौर में बाल ठाकरे की शिवसेना पार्टी कुछ ज्यादा सफल नहीं हुई थी । परंतु बाल ठाकरे हार मानने वाले नहीं थे । उन्होंने पूरी मेहनत और लगन के साथ सेना पार्टी को सफल बनाने के लिए कार्य किए और शिवसेना पार्टी का वर्चस्व धीरे-धीरे बढ़ने लगा था । इसके बाद 1995 में बाल ठाकरे के नेतृत्व में पहली बार महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन के रूप में सरकार बनाई गई थी । इस तरह से बाल ठाकरे के द्वारा सेना पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कार्य किया गया था । बाल ठाकरे ने कभी भी राजनीति कैरियर में हार नहीं मानी थी ।

वह सफलता प्राप्त करते गए और शिवसेना पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाते गए थे । उनके बाद शिवसेना पार्टी की भागदौड़ उनके सबसे छोटे पुत्र उद्धव ठाकरे के हाथों में आ गई और उन्होंने शिवसेना पार्टी को आगे बढ़ाया । आज वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं ।

बाल ठाकरे का निधन – शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का निधन स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण 17 नवंबर 2012 को मुंबई में हो गया था ।

दोस्तों  हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख बाल ठाकरे की जीवनी Bal thackeray biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती या कमी नजर आए तो कृपया कर आप हमें उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकते हैं धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *