बाल गंगाधर तिलक के अनमोल वचन “bal gangadhar tilak quotes in hindi”
(1)स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे हासिल करके ही रहूंगा.
Swaraj is my birthright and I will be able to achieve it.
(2)यह सच है की बारिश की कमी के कारण अकाल पड़ता है लेकिन यह भी सच है कि भारत के लोगों में इस बुराई से लड़ने की शक्ति नहीं है.
It is true that due to shortage of rain there is famine but it is also true that people of India do not have the power to fight this evil.
(3)भारत का तब तक खून बहाया जा सकता है जब तक की बस कंकाल ना शेष रह जाए.
India can be bleeding until the remaining skeleton remains.
(4)यदि भगवान छुआछूत को मानता है तो मैं उसे भगवान नहीं मानता.
If God accepts untouchables then I do not consider him as God.
(5)भारत की गरीबी पूरी तरह से वर्तमान शासन की वजह से है.
India’s poverty is entirely due to the current rule.
(6)यदि हम किसी भी देश के इतिहास के अतीत में जाएं तो हम अंत में मिथकों और परंपराओं के काल में पहुंच जाते हैं जो आखिरकार अंधकार में खो जाता है.
If we go to the past in the history of any country, then we finally reach a period of myths and traditions that are eventually lost in darkness.
(7)आप मुश्किल समय में खतरों और असफलताओं के डर से बचने का प्रयास मत कीजिए ये तो निश्चित ही आप के मार्ग में आएंगे.
Do not try to avoid the fear of dangers and failures in difficult times. They will surely come in your way.
(8)गर्म हवा के झोंकों में जाए बिना कष्ट उठाए बिना पैरों में छाले पड़े बिना स्वतंत्रता कभी नहीं मिल सकती बिना कष्ट झेले कुछ नहीं मिलता.
Without going through the hot air blows, without getting hurt, without any blisters, without freedom, freedom can never be found without suffering.
(9)मनुष्य का प्रमुख लक्ष्य भोजन प्राप्त करना ही नहीं है,एक कौवा भी जीवित रहता है और जूठन पर पड़ता है.
The main goal of man is not only to get food, a crow survives and falls on the stool.
(10)आपका लक्ष्य कभी किसी जादू से पूरा नहीं हो सकता बल्कि आप को ही अपना लक्ष्य प्राप्त करना पड़ेगा
Your goal can never be fulfilled with some magic, but you will have to achieve your goal.
(11)आलसी व्यक्तियों के लिए भगवान अवतार नहीं लेते,वह मेहनती व्यक्तियों के लिए ही अवतरित होते हैं इसलिए काम करना शुरू करें.
God does not embody avatars for the lazy people, he is incarnate only for hardworking persons, so start working.
(12)कमजोर बिल्कुल ना बने शक्तिशाली बने और विश्वास रखें कि भगवान हमेशा आपके साथ ही है,आप केवल कर्म करते जाइए उसके परिणामों पर ध्यान मत दीजिए.
Be weak and not strong, and believe that God is always with you, you only do karma, do not pay attention to its consequences.
(13)मानव का स्वभाव ही ऐसा है कि वह बिना उत्सव के नहीं रह सकता.
Human nature is such that it can not live without celebration.
दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट bal gangadhar tilak quotes in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारी अगली पोस्ट पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे और हमें कमेंट्स के जरिये बताये की ये पोस्ट आपको कैसी लगी.