बाल धुरी रामायण के दशरथ की जीवनी Bal dhuri biography in hindi

Bal dhuri biography in hindi

Bal dhuri – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बाल धुरी रामायण के दशरथ के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर बाल धुरी रामायण के दशरथ के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Bal dhuri biography in hindi
Bal dhuri biography in hindi

Image source – https://celebritynews.pk/bal-dhuri

रामायण के दशरथ बाल धुरी के जन्म के बारे में – रामायण धारावाहिक सीरियल में अभिनय करने वाले कलाकार बाल धुरी एक बेहतरीन कलाकार हैं जिनका जन्म भारत देश के महाराष्ट्र राज्य मे 1944 को हुआ था । जब बाल धुरी का जन्म हुआ तब बाल धुरी के माता-पिता के द्वारा इनका नाम बाल धुरी रखा गया था । परंतु वहां के लोग बाल धुरी को भय्यूजी कहकर संबोधित किया करते थे । घर के सभी सदस्य इनको बाल कहकर भी बुलाते थे ।

बाल धुरी के कैरियर के बारे में – बाल दूरी एक बेहतरीन कलाकार हैं जिनके द्वारा कई धारावाहिक सीरियलों में अभिनय किया जा चुका है । बाल दूरी के द्वारा किए गए अभिनय की प्रशंसा आज भी की जाती है । बाल धुरी रंगमंच से लेकर फिल्मों और धारावाहिक सीरियलों के मंच पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं । बाल धुरी बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहते थे लेकिन उनके परिवार बाले यह नहीं चाहते थे की बाल धुरी फिल्मों में काम करें । परंतु वह एक कलाकार बनना चाहते थे । बचपन से ही उनके अंदर अदाकारी दिखाई देने लगी थी ।

जब बाल धुरी ने अपने माता-पिता की बात को मानकर अपनी पढ़ाई पूरी करके एक नौकरी की तलाश की तब उनको एक बढ़िया नौकरी मिल गई थी । परंतु उनका मन नौकरी में नहीं लगता था । जब उनका मन नौकरी में नहीं लगा तब उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया था । जिसके बाद उनके परिवार वाले  नाराज हो गए थे । अपने परिवार का विरोध करने पर भी उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और रंगमंच पर वह अपनी अदाकारी दिखाने लगे थे । जब उनकी अदाकारी के चर्चे हुए तब उन पर एक मराठी फिल्म के डायरेक्टर की नजर पड़ी और उन्होंने बाल धुरी को मराठी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था ।

जिसके बाद बाल धुरी ने मराठी फिल्म के ऑफर को स्वीकार कर लिया था । इसी फिल्म के साथ बाल धुरी ने फिल्मी कैरियर की अपनी धमाकेदार शुरुआत की थी ।बाल धुरी ने अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 70 के दशक में की थी । जब उनको मराठी फिल्म देवाचिए द्वारी मे काम करने का मौका मिला था । जिस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया और सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी । मैं आपको बता देना चाहता हूं कि बाल धुरी के द्वारा अभिनय के कैरियर में तकरीबन 30 से भी ज्यादा नाटकों में अभिनय किया जा चुका है जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की जा चुकी है ।

उन्होंने अपने अभिनय को सफल तब बनाया जब उनको रामायण धारावाहिक सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला था । इस मौके के बारे में ऐसा कहा जाता है कि रामायण धारावाहिक सीरियल में उनकी पत्नी जिनका नाम जयश्री गडकर रामायण में माता कौशल्या के किरदार को निभा रही थी । जब एक बार वह अपनी पत्नी जयश्री गडकर के साथ रामानंद सागर के ऑफिस में पहुंचे रामानंद सागर की नजर बाल धुरी पर पड़ी तब उन्होंने बाल दूरी को दशरथ और मेघनाथ के किरदार को निभाने का ऑफर दिया था । जिसके बाद बाल धुरी  दशरथ के किरदार को निभाने के लिए तैयार हो गए थे ।

इस तरह से बाल धुरी रामायण में दशरथ के किरदार के लिए सिलेक्ट किए गए थे । उन्होंने रामायण में दशरथ के किरदार को बखूबी निभाया जिसके बाद वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाने जाने लगे थे । रामायण की जब शूटिंग चल रही थी तब एक एपिसोड मे दशरथ जी को चिता पर लेटाया जाता है उस समय के सीन को करने से उनकी पत्नी यानी जयश्री गडकर ने मना कर दिया था जिसके बाद बाल धुरी ने अपनी पत्नी जयश्री गडकर को समझा-बुझाकर कुछ उस रोल को करने के लिए मनाया था । जिसके बाद उन्होंने वह रोल किया था ।

मैं आपको बता देना चाहता हूं कि रामायण धारावाहिक सीरियल में बाल धुरी के द्वारा 1987 से 1988 तक अभिनय किया गया था जिसके बाद उनकी काफी प्रशंसा होने लगी थी । रामायण के साथ-साथ बाल धुरी कई मराठी फिल्मों और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं जिन फिल्मों में उनके अभिनय की काफी सराहना दर्शकों के द्वारा की गई है । आज जब हम रामायण देखते हैं तब उनके किरदार को देखकर बड़ा आनंद आता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल बाल धुरी का जीवन परिचय Bal dhuri biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी या गलती नजर आए तो आप हमें कृपया कर उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सके धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *