बैसाखी पर निबंध Baisakhi Essay, Poem, quotes in hindi

Essay on baisakhi in hindi

essay on harvest festivals of india in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हम स्कूल के विद्यार्थियों के लिए नए-नए विषयों पर निबंध प्रस्तुत करते रहते हैं आज का हमारा यह निबंध भारत के फसलों के त्योहार वैसाखी पर लिखा गया है तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को

Essay & Poem on baisakhi in hindi
Essay & Poem on baisakhi in hindi

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Baishakhi_festival_udit.jpg

हमारा भारत देश एक विशालकाय देश है इस देश के गांव में तरह-तरह की फसलें उगाई जाती हैं यहां के गांव के लोगों का प्रमुख व्यवसाय कृषि है। भारत देश में हर साल बैसाखी त्योहार मनाया जाता है यह त्योहार फसलों का त्योहार है और विशेष रूप से इसे पंजाब में मनाया जाता है लेकिन यह पंजाब के अलावा भी भारत के हर एक कोने में मनाया जाता है क्योंकि भारत देश खेत और खलिहानो का देश है भारत में गांव के लोग ज्यादातर कृषि पर ही निर्भर होते हैं इसलिए यह त्योहार भारत के हर गांव और शहर में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है।

अप्रैल के महीने में जब गेहूं की फसलें आ जाती हैं तभी यह त्योहार मनाया जाता है दरअसल इस दिन वहां पर कई जगह मेले लगाए जाते हैं उन मेलों में कई तरह की दुकानें सजाई जाती हैं बहुत सारे लोग उन दुकानों से सामान खरीदने आते हैं बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी इस दिन बहुत ही खुश होते हैं और दूर-दूर से इन मेलो को देखने के लिए आते हैं। वह सभी खुशी के गीत गाते हैं नाचते गाते हैं। मेलों में सभी तरह की सामग्री भी मिलती है कई लोग इस दिन कई जगह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए भी जाते हैं।

इस समय गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार हो जाती है किसान अपनी फसल को देखकर खुशी में इस त्यौहार को मनाते हैं। बैसाखी के इस त्यौहार के दिन ही जलियांवाला बाग हत्या कांड हुआ था जिसमे काफी लोग मारे गए थे। बैसाखी किसानों का एक प्रमुख त्यौहार है जो काफी समय पहले से मनाया जाता रहा है कई लोग इस दिन खूब हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाने के साथ अन्य दान भी करते हैं इस त्योहार को भारतवासी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं साथ में यह त्योहार विदेशों में भी खूब धूमधाम से मनाया जाता है।

कई देशों में जहां पर सिख धर्म के लोग रहते हैं वहां पर बड़े ही धूमधाम से इस त्यौहार को मनाया जाता है लोग कई दान धर्म करते हैं। हमारे भारत देश में तो कई जगह जुलूस भी इस दिन निकाले जाते हैं इस दिन गुरुद्वारों को भी बहुत ही अच्छी तरह से सजाया जाता है कई जगह बड़े ही धूमधाम से पटाखे आतिशबाजी चलाए जाते हैं। बहुत से लोग अपने धार्मिक स्थलों गंगा, यमुना नदियों में स्नान आदि करने के लिए जाते हैं लोग एकजुट होकर इस बैसाखी त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते है। हम सभी लोग फसलों पर ही निर्भर रहते हैं इसलिए हमारे जीवन में बैसाखी त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Poem on baisakhi in hindi

लो आ गया है बैसाखी का त्यौहार
चारों ओर आएगी फसलों की बहार
किसानों की खुशियों का है यह त्यौहार
चारों ओर छाएगी खुशिया बेशुमार

हिंदू सिख खुशिया मनाएं
झूम झूमकर वो गाएँ
गाव गाव मेला लगाये जाए
गुरूद्वारे को सजाये जाएँ

गंगा यमुना स्नान करने जाए
फटाखे आतिशवाजी चलाये
लो आ गया है बैसाखी का त्यौहार
चारों ओर आएगी फसलों की बहार

quotes on baisakhi in hindi

बैसाखी किसानों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार होता है

सिक्खो के लिए बैसाखी त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है

कई कई जगह पर इस दिन आतिशबाजी भी चलाई जाती हैं और लोग खुशी में नाचते हैं

यह बैसाखी का त्यौहार ना सिर्फ भारत में बल्कि बहुत से देशों में भी मनाया जाते हैं जहां पर सिख लोग रहते हैं

बैसाखी हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है क्योंकि देश के ज्यादातर नागरिक कृषि पर निर्भर हैं और इस समय गेहूं की फसलें आती हैं

इस दिन गुरुद्वारों के बहार से ही हम इस त्योहार पर खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं

इस त्यौहार के अवसर पर बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Baisakhi Essay, Poem, quotes in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Baisakhi Poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने के प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना ना भूल पाए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *