बहुजन हिताय बहुजन सुखाय निबंध Bahujan hitay bahujan sukhay essay in hindi
Bahujan hitay bahujan sukhay essay in hindi
Bahujan hitay bahujan sukhay – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बहुजन हिताय बहुजन सुखाय पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर बहुजन हिताय बहुजन सुखाय पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के बारे में – बहुजन हिताय बहुजन सुखाय एक सूत्र , वाक्य है जो वाक्य ऋग्वेद में मिलता है । इस छोटे से वाक्य में बहुत बड़ा अर्थ छुपा हुआ है जिसका अर्थ है अधिक से अधिक लोगों के हित के लिए और अधिक से अधिक लोगों के सुख के लिए कार्य करना । यह वाक्य लोगों को दूसरों की मदद , दूसरों की सहायता करने के लिए अग्रसर करता है । जो व्यक्ति इस सूत्र की जानकारी लेकर दूसरों की भलाई के लिए कार्य करता है वह व्यक्ति एक सफल इंसान बनता है । बहुजन हिताय बहुजन सुखाय वाक्य का उपयोग कई महान लोगों ने किया है । जिस सूत्र के माध्यम से उन सभी महान लोगों ने विश्व के कल्याण के लिए लोगों को जागरूक किया है ।
बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सूत्र का उपयोग गौतम बुद्ध ने भी किया है । जब गौतम बुद्ध अपने विद्यार्थियों को शिक्षा देते थे तब गौतम बुद्ध इसी सूत्र का अनुसरण करते थे और अपने सभी शिष्यों को इस सूत्र के अर्थ के बारे में बता कर उन सभी शिष्यों को जनमानस का कल्याण करने के लिए कहते थे । गौतम बुद्ध के सभी विद्यार्थी इस वाक्य का अनुसरण करते हुए जनमानस कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहते थे । बहुजन हिताय बहुजन सुखाय एक ऐसा वाक्य है जिस वाक्य को समझने के लिए दिल से अर्थ को समझने की इच्छा होनी चाहिए ।
जो व्यक्ति बहुजन हिताय बहुजन सुखाय वाक्य को समझ जाता है वह जनमानस कल्याण के लिए कार्य करना प्रारंभ कर देता है क्योंकि अपने लिए तो सभी लोग कार्य करते हैं जो व्यक्ति दूसरे के सुख के लिए कार्य करता है वह अपना पूरा जीवन सफलता के रास्ते पर चलकर गुजारता है । गौतम बुद्ध के साथ-साथ और भी कई महान महापुरुषों के द्वारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सूत्र का अनुसरण किया गया है । जब स्वामी विवेकानंद किसी को उपदेश देते थे तब स्वामी विवेकानंद बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सूत्र का अर्थ बताकर लोगों को अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए कहा करते थे ।
स्वामी विवेकानंद के द्वारा जब बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सूत्र का उपयोग किया गया तब स्वामी विवेकानंद के सभी शिष्यों ने इस वाक्य का अर्थ समझा और अपना जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित किया था । यह वाक्य दूसरों की मदद करने , दूसरों को सुख देने के उद्देश्य से लिखा गया है । जो व्यक्ति बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सूत्र का उद्देश्य समझ जाता है वह एक ज्ञानी व्यक्ति बन जाता है और वह दूसरों के कल्याण के लिए कार्य करने लगता है । हमारे भारत देश के महान महर्षि अरविंद घोष के द्वारा भी बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सूत्र का अनुसरण किया गया है ।
महर्षि अरविंद घोष के द्वारा इस सूत्र का अर्थ जब अपने सभी शिष्यों को बताया गया तब अरविंद घोष के सभी शिष्यों ने इस वाक्य के अर्थ को समझ कर विश्व के सभी लोगों के कल्याण के लिए कार्य करना प्रारंभ कर दिए थे । यह वाक्य हमारी आत्मा को शुद्ध करता है और हमारे अंदर जो छल कपट , दूसरे की प्रति निंदा करने की भावना होती है उस भावना का नाश करता है क्योंकि संसार में कोई भी व्यक्ति गलत नहीं होता है यदि कोई चीज गलत होती है तो वह सोच होती है । हम जो सोचते हैं हमारा दिमाग वही कार्य करता है इसीलिए हमें हमारा जीवन लोकहित , दूसरों के कल्याण के लिए जीना चाहिए ।
जो व्यक्ति अपने लिए जीता है वह कभी भी दूसरों के प्रति दया की भावना नहीं रखता है । बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सूत्र का उपयोग भारत देश में ऑल इंडिया रेडियो के द्वारा किया गया है ।ऑल इंडिया रेडियो की शुरुआत जब भारत में की गई तब भारत देश के रहने वाले लोगों को मनोरंजन , समाचार और भी कई तरह की सुविधाएं देने के लिए इंडिया ऑल रेडियो पर कार्यक्रम प्रारंभ किए गए थे । इसकेे बाद ऑल इंडिया रेडियो का एक आदर्श वाक्य निश्चित किया गया था और वह आदर्श वाक्य बहुजन हिताय बहुजन सुखाय है ।
जिसका शाब्दिक अर्थ है लोगों के हित के लिए , लोगों के सुख के लिए कार्य करना । यदि हम अपने जीवन को सफल जीवन बनाना चाहते हैं तो बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सूत्र का अनुसरण अवश्य करना चाहिए । जब हम बहुजन हिताय बहुजन सुखाय वाक्य का अनुसरण करेंगे तब हमारा जीवन एक सफल जीवन बनेगा और हम लोगों के सुख के लिए कार्य करना प्रारंभ कर देंगे ।
- जीवन जीने की कला निबंध Jeevan jeene ki kala essay in hindi
- भारतीय सेना दिवस निबंध Indian army day essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल बहुजन हिताय बहुजन सुखाय पर लिखा निबंध Bahujan hitay bahujan sukhay essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आती है तो आप हमें उस कमी के बारे में जरूर बताएं जिससे कि हम उस कमी को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सकें धन्यवाद ।