बढ़ती महंगाई की समस्या पर निबंध Badhti mehangai ki samasya essay in hindi
Badhti mehangai ki samasya essay in hindi
दरहसल महंगाई एक ऐसी बीमारी है जो हर बड़ी बीमारी से बढकर है,अगर किसी भी तरह से इस महंगाई को कण्ट्रोल नहीं किया गया तोह सोचिये हमारा क्या होगा.
आज हर किसान,हर नागरिक महंगाई से परेशान है और सोचता है की काश ऐसा कोई सुझाब हो जिसके जरिये महंगाई कम हो जाए,या ऐसा कोई इन्सान हो जो इसे कम कर सके,दरहसल महंगाई ने हमारे समाज में इस कदर जड़ बना ली है की लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे है,लोग इस विकराल समस्या से परेशान है.
हम पहले के जमाने में देखे तोह लोगो की जितनी आमदनी होती थी,उससे उसका खर्चा चल जाता था,और वोह अच्छे से अपना जीवन जी लेता था,पहले ना कोई साधन था,ना कोई ज्यादा जरुरत लेकिन लोग फिर भी खुश थे,लोगो के पास महंगाई नहीं थी,आज की हमारी ये पोस्ट इसी उद्धेश्य से लिखी गयी है की इससे हम सभी को महंगाई के बारे में जानकारी मिले.
मेने सुना है की जब लोगो की कोई नोकरी लगती थी तोह ज्यादातर लोग मना कर देते थे,ज्यादातर लोग अपनी खेती से ही संतुष्ट थे क्योकि वोह खेती को ही अपना सब कुछ समझते थे,लेकिन आज ऐसी स्थिति नहीं है
आज जब भी लोगो की नोकरी लगती है,या वोह सुनता है की मेरी नोकरी लगने वाली है तोह वोह बहुत खुश हो जाता है,और वोह किसी भी तरह की नोकरी करने लगते है क्योकि वोह जानते है की आजकल ना तोह नोकरी मिलती है और नोकरी नहीं मिलेगी तोह महंगाई का सामना कैसे कर पायेंगे और वोह नोकरी ज्वाइन कर लेते है
लेकिन दोस्तों हमें इस बदती हुयी महंगाई से बचने के लिए कुछ करना होगा और हमें हमारे देश को महंगाई मुक्त देश बनना होगा क्योकि हमारा देश आज जो भी है उसमे हमारा योगदान सबसे ज्यादा है,आज हम आगे इसी पहलु पर चर्चा करने वाले है की आखिर महंगाई क्यों बड रही है,और महंगाई को रोकने के उपाए क्या है तोह चलिए सबसे पहले पढते है की आखिर महंगाई क्यों बड रही और इसे रोकने के उपाय क्या है-
महंगाई बढ़ने के कारण और रोकने के उपाए
दोस्तों जैसे की हम सब जानते है की देश में अगर कोई समस्या आती है तोह उसमे हमारा योगदान भी होता है क्योकि हम देश का एक हिस्सा है तोह चलिए महंगाई बदने के कारण और रोकने के उपायों के बारे में जानते है.
(१)टेक्स ना भरना-
दोस्तों महंगाई बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है टेक्स ना भरना,हम सभी अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ ना कुछ काम करते है और उससे जो हमारी आमदनी होती है उससे हम हमारे खर्चे उठाते है,लेकिन इस बीच में हमें हमारे व्यापार या किसी भी काम का कुछ रुपया सरकार को टैक्स के रूप में देना पड़ता है
लेकिन ज्यादा टार लोग सोचते है की हम हमारे पैसे सरकार को क्यों डे,लेकिन हम नहीं समझते की ये टैक्स हमारे लिए ही है,सर्कार इस टैक्स के रूप में लिए गए पैसे से हमारा भला करती है और हमारी जरूरतों को पूरा करती है,जिससे हमारे देश में महंगाई भी कम होती है लेकिन हम इस बात को नहीं समझते और दोष दुसरो को लगाते है.
(२)जनसँख्या बढना-
दोस्तों हम सब चारो तरफ देख रहे है की आजकल हमारे देश में जनसँख्या बहुत ही तेजी से बड रही है,अब लोगो को रोजगार की जरुरत होती है लेकिन इतने सारे लोगो को तोह सरकार रोजगार डे नहीं सकती,इसलिए रोजगार ना मिल पाने के कारण लोगो के सामने महंगाई जैसी परेशानिया सामने आ रही है और लोग परेशां हो रहे है.
(३)नेटवर्क मार्केटिंग जैसे बिज़नेस को ना पहचानना-
दोस्तों महंगाई बदने का एक कारण ये भी है की लोग नेटवर्क मार्केटिंग जैसे बिज़नेस को नहीं समझते,अगर ज्यादा से ज्यादा लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को करे तोह हमारे देश में महंगाई कम हो सकती है क्योकि हमारे देश को टैक्स जायेगा और लोगो को ज्यादा पैसा कमाने का अवसर मिलेगा
लेकिन कुछ लोग सोचते है की ये बिज़नेस गलत है,लेकिन में आपको बतादू की जिस तरह से टीवी और अखबारों में किसी भी कंपनी के प्रचार के लिए कंपनी पैसा खर्च करती है,उसी तरह इस बिज़नेस में कंपनी अपने ग्राहकों से ये प्रचार करवाने वाला काम करवाती है
हम सभी को समझना चाहिए की टीवी चैनल पर प्रचार करने वाले लोग तोह अमीर है ही,लेकिन अगर हम सभी जैसे साधारण लोग प्रचार करके अमीर बने तोह ये तोह बहुत ही बढ़िया बात है इससे हमारी महंगाई कम होगी और हमारा देश शक्ति शाली होगा.
(४)विदेशी product का उपयोग करना-
दोस्तों ज्यादातर लोग विदेशी कंपनी का product use करते है,अब आप ही बताये की अगर विदेशी कंपनी का product उपयोग करेंगे तोह हमारा देश कैसे अमीर होगा,हमारे देश का पैसा विदेशो में जाएगा.
अगर हमें हमारे देश की महंगाई को कम करना है तोह हमें चाहिए की हम विदेशी product का उपयोग ना करे या कम से कम उपयोग करे,हम हमारे देश की कंपनी के product का उपयोग करे तभी हमारे देश का विकाश हो सकेगा,लेकिन मेने चारो और देखा है की लोग कहते है की अगर हम अकेले स्वदेशी product का उपयोग करेंगे
तोह हमारे अकेले के स्वदेशी product उपयोग करने से क्या होगा लेकिन ऐसी सोच रखने वाले लोगो को सोचना चाहिए की फर्ग एक आदमी से होता है,हम कुछ भी करेंगे तोह उसका असर तोह होता ही है,इसलिए हम स्वदेशी product अपनाने का बदलाव अपने देश में लेकर आये,ये पक्का है की आपका ये कदम देश की महंगाई को ख़त्म करने में सहायक होगा.
(5)साधनों का जरूरतों से ज्यादा उपयोग करना-
दोस्तों महंगाई बदने एक और सबसे बड़ा कारण है,चीजो का जरुरत से ज्यादा उपयोग करना,आज हम देखे तोह लोगो के पास मोटर साईकल और जीप है और वोह उनका उपयोग जरुरत से ज्यादा करते है,पहले ये साधन नहीं थे,इसके आलावा मोबाइल फ़ोन,टॉकीज,बड़े बड़े मोल ये सभी चीजे हमारा खर्चा बड़ा देते है तोह पैसा खर्च तोह ज्यादा होगा ही,पहले ना मोटर साईकल थी,और ना ही कार,ना ही मोबाइल फ़ोन,और ना ही खर्चे करने वाले बड़े बड़े मौल.
मेरा मानना है की हमको समझना चाहिए की महंगाई से ज्यादा जरूरते बड़ी है इसलिए हमें लगता है की महंगाई बड़ी है,हमें साधनों का जरुरत से ज्यादा उपयोग नहीं करना चाहिये तोह हम देखेंगे की हमारी महंगाई कम हो गयी है,क्योकि हम जो भी करते है उसका देश पर असर तोह पड़ता है इसलिए आइन्दा जो भी करे सोचे की में जो भी करूँगा उसका असर पूरे देश में होगा.
तोह दोस्तों इस तरह से हम देश के प्रति एक अच्छा कदम उठाकर हमारे देश की महंगाई को रोकने में सहायता कर सकते है,और हमारे देश को महंगाई से दूर कर सकते है,दोस्तों हम सबको समझना चाहिए की हमारा देश एक महान देश है,जहा पर हम अपने आपको जन्मने पर गर्व करे,ये बहुत जरुरी है
हमको सोचना चाहिए,की हम टेक्स या विदेशी product का वहिसकार करके,अपने देश में नेटवर्क मार्केटिंग जैसे बिज़नेस के लिए काम करके हमारे देश की महंगाई को कम कर सकते है क्योकि अगर हमारा देश में महंगाई है तोह इसकी एक ही बात है की देश में लोग गरीब है,और अगर हमारे देश के लोग अमीर हो गए तोह हमारा देश सबसे अमीर देश हो जायेगा तोह महंगाई नहीं होगी.
अगर आपको हमारी ये पोस्ट badhti hui mehangai essay in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारी पोस्ट सीधे मेल पर पाने के लिए हमें subscribe जरुर करे.
और हमारी इस पोस्ट के बारे में हमें comments के जरिये बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी.