बच्चे देश का भविष्य पर निबंध Hindi essay on bache desh ka bhavishya
Hindi essay on bache desh ka bhavishya
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Hindi essay on bache desh ka bhavishya आप सभी को इस विषय की जानकारी देगा हमारे द्वारा लिखित निबंध कोई भी विद्यार्थी अपने स्कूल या कॉलेज में लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकता है.बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं हम सबको बच्चों की अच्छी परवरिश करनी चाहिए.
दुनिया में अगर कोई देश तरक्की करता है तो उसका सबसे बड़ा कारण होता है कि उस देश के बच्चे अपने देश की और अपने देश की व्यवस्थाओं का सही लाभ उठाते हैं और उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए या उचित पढ़ाई करने के लिए अच्छी व्यवस्था प्रदान की जाती है.
हमारे देश में बहुत से लोग रहते हैं जिनमें कुछ नवयुवक हैं,बुजुर्ग हैं कुछ पुरुष भी हैं और महिलाएं भी हैं उनमें से ही कुछ संख्या बच्चों की भी है.बच्चे देश का भविष्य होते हैं अगर किसी देश के बच्चों की सही परवरिश की जाए,उन्हें उचित शिक्षा दी जाए, उनके स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने की व्यवस्था हो सके तो वाकई में हमारा देश तरक्की कर सकता है.
आज हमारे देश में बहुत सी समस्याएं हैं यह समस्याएं एक इंसान ही पैदा करता है लेकिन अगर देश के बच्चों को उचित ज्ञान प्रदान किया जाए तो आने वाले भविष्य में हमारे देश से बड़ी से बड़ी समस्या खत्म हो सकती है और हमारा देश विकास की नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है.आज हमारे देश में बहुत से गरीब बच्चे भी होते हैं जिन्हें शिक्षा नहीं मिल पाती लेकिन सरकार द्वारा उन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए बहुत सी व्यवस्थाएं की जाती हैं.
Related-छोटे बच्चे की ताक़त कहानी बच्चे मन के सच्चे कविता Bache man ke sache poem
बच्चे देश का भविष्य होते हैं यह जानकर उनको उचित मार्गदर्शन देना चाहिए अगर बच्चों में अच्छे संस्कार डाले जाएं और अच्छी शिक्षा दी जाए,साथ में उनके स्वास्थ्य की ओर उचित ध्यान दिया जाए तो वाकई में हमारा देश विकास की नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है.बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो स्वास्थ्य से ठीक नहीं होते जिस वजह से हमारे देश में बहुत सारी परेशानी आती हैं.हम सभी को गरीबों और गरीबों के बच्चों का ख्याल रखना चाहिए और उनको नई नई जानकारियां देना चाहिए.हमको समझना चाहिए कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं.
आज हम देखते हैं कि हमारे देश में बहुत सी समस्याएं होती हैं हैं इनमें से ही एक समस्या है महिलाओं के प्रति नजरिए की समस्या अगर बच्चों को उचित संस्कार दिए जाएं तो उनका महिलाओं के प्रति नजरिया ठीक होगा और हमारे देश से बहुत सारी बीमारियां खत्म हो सकेंगी और हमारा देश विकास करेगा.हर बच्चे को अपने देश के प्रति जागरुक करना चाहिए,हर अध्यापक का कर्तव्य होता है कि वह अपने हर एक स्टूडेंट को पढ़ाई लिखाई और उचित ज्ञान प्रदान करें साथ में उसको सुसंस्कृत भी बनाए.
आज हमारे देश में बाल मजदूरी जैसी बहुत सी समस्याएं हैं.कुछ मां-बाप अपने थोड़े से फायदे के लिए बच्चों से बाल मजदूरी करवाते हैं लेकिन उनको यह समझना चाहिए कि बच्चे सिर्फ उनके ही नहीं बल्कि हमारे देश के भविष्य होते हैं उनको पढ़ा लिखा कर उचित ज्ञान प्रदान करना चाहिए जिससे वह अच्छा कामकाज कर सकते हैं और उन्हें सही और गलत को पहचानने की क्षमता आ सके.हर एक इंसान को बच्चों की सही परवरिश करनी चाहिए.
आज हमारे देश में गरीबी है बेरोजगारी है इन समस्याओं की वजह से लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं दोस्तों यह बात सही है कि हर एक इंसान को पैसा कमाना चाहिए लेकिन पैसे कमाने की मारामारी में आप मत भूलिए कि आपकी सबसे बड़ी दौलत बच्चे होते हैं आपको बच्चों की उचित देखभाल के लिए हर वह काम करना चाहिए जो आपसे संभव हो सके.
आपको देखना चाहिए की आपका बच्चा किस तरह के लोगों की संगति करता है क्योंकि संगति का भी बहुत असर होता है किस तरह के उसके दोस्त हैं वह किस माहौल में रहता है वह किस तरह से पढ़ाई करता है सब कुछ आपको देखना चाहिए यह आपका कर्तव्य होता है क्योंकि वह सिर्फ आपके ही नहीं बल्कि पूरे देश के भविष्य होते हैं और हर नागरिक का कर्तव्य होता है कि वह अपने देश के भविष्य को उज्जवल बनाएं.
हमारे देश में तरह तरह के काम करने वाले लोग रहते हैं जैसे कि डॉक्टर,इंजीनियर,टीचर इन पदों पर जो भी इंसान पहुंचता है वह पहले बच्चा ही होता है.हमको अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे उच्च स्तर के पदों पर पहुंचाने के लिए कुछ पढ़ाई करवाना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि आप जो भी करो पूरी ईमानदारी से करो क्योंकि आप कुछ भी गलत करते हो तो उसका पूरा असर आपके पूरे देश का होता है इस तरह से देश के हर नौजवान को समझना चाहिए कि बच्चो की सही तरह से परवरिश करें,उनको उचित शिक्षा प्रदान करें और उनको संस्कारी बनाए जिससे हमारे देश का भविष्य उज्जवल हो सके.
दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल hindi essay on bache desh ka bhavishya पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Nyc essay
Nice essay very helpful
Very nice essay. Thanks
Commendable for students homework…. Nice essay thanks…. Much helpful… Once again thanks for this wonderful essay.. Really helped my child for exams.. 👌👌😘😘
I really like it
nice esaay….reall helped me for my assignment……thansk
Nice essay and helpful for Diwali vacation homework