बाबा रामदेव का जीवन परिचय Baba ramdev biography in hindi
Baba ramdev biography in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Baba ramdev biography in hindi आप सभी को बहुत ही प्रेरित करेगी दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं कि बाबा रामदेव जी पतंजलि के फाउंडर हैं जिन्होंने हम सभी को आयुर्वेदिक उत्पाद उपयोग करने की सलाह दी है और अपने देश के अलावा और भी बहुत से देशों में योग का ज्ञान कराया है,लोगों को स्वदेशी प्रोडक्ट देकर उन्होंने स्वस्थ किया है वह एक ऐसे महान इंसान हैं जिन्होंने अपने जीवन में सिर्फ दूसरों का भला किया है आज हम पढेंगे बाबा रामदेव के पूरे जीवन की कहानी.
बाबा रामदेव का जन्म 12 दिसंबर 1965 को महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल नामक गांव में हुआ था जो कि हरियाणा में है उनके पिता का नाम राम यादव और माता का नाम गुलाबो था इनका परिवार एक बहुत ही गरीब परिवार था इनके पिता ने इन्हें अपने गांव के स्कूल में दाखिला दिलवाया इन्होंने लगभग आठवीं क्लास तक पढ़ाई की और उसके बाद पढ़ाई को छोड़ दिया.उनके घर में गरीबी थी, उनके परिवार के पास उनकी पढाई कराने के लिए किताब दिलाने को पैसे भी नहीं थे. वह पुरानी किताबें इधर उधर से लेकर पढाई करते थे.
आठवीं क्लास पास करने के बाद वह एक बीमारी से ग्रस्त हो गए जिस वजह से उनका बाया हिस्सा पक्षाघात से ग्रस्त हो गया अपनी इस परेशानी को खत्म करने के लिए ये कुछ उपाय ढूंढ रहे थे तभी किसी ने उन्हें योग का महत्व बताया उन्होंने योग करना शुरू किया. योग करने से उन्हें उनके शरीर में परिवर्तन दिखाई दिया और पक्षाघात हुआ शरीर का हिस्सा सक्रिय हो गया और उंहें बहुत ही खुशी महसूस हुई जिस वजह से उन्होंने योग की शिक्षा देना शुरु कर दिया उन्होंने कई आश्रम में योग की शिक्षा देना शुरु किया.
वो मुफ्त में अपने योग की शिक्षा देते इसके बाद बाबा रामदेव जी ने सन्यासी बनना उचित समझा वो हिमालय की यात्रा पर निकल गए जहां पर उन्होंने बहुत से आश्रम के सदस्यों से मुलाकात की और योगाभ्यास करने के बाद उन्होंने तपस्या की और कुछ समय बाद उन्हें लगा कि यह मेरा ज्ञान मुझे और भी लोगों को सिखाना चाहिए जिससे मैं दुनिया के लिए कुछ कर सकू इसके बाद बाबा रामदेव जी हिमालय से वापस आ गए फिर 1995 में एक आश्रम में आए जिसमें वह स्वामी शंकरदेव के शिष्य बन गए इसके बाद उन्होंने लोगों को योग सिखाना शुरु कर दिया साथ में वह लोगों को अपनी सीखी हुई प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली के बारे में भी सिखाते.
सन 1995 में बाबा रामदेव ने दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की इसके बाद उन्होंने लोगों को योग का महत्व बताया इसी के साथ में वो योग सिखाते.योग सिखाते हुए उन्हें आस्था TV पर भी दिखाया जाता था जिसके द्वारा देश के ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी योग सीखते थे योग सीखने वालों में बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी थे जिन्होंने इसका बढ़ावा किया और इसके कुछ सालों बाद 2006 में इन्होंने पतंजलि की स्थापना की जिसका उद्देश्य लोगों को स्वदेशी प्रोडक्ट अपनाने की सलाह देकर लोगो को स्वास्थ्य करना था उन्होंने आयुर्वेद को घर घर तक पहुंचाया.
Related-स्वास्थ्य ही धन है हिंदी निबंध Swasthya hi dhan hai essay in hindi
पतंजली के प्रोडक्ट में उन्होंने सभी तरह के प्रोडक्ट बनाएं जिससे आयुर्वेदिक पद्धति से बड़ी से बड़ी बीमारियों को खत्म किया जाने लगा धीरे धीरे उन्होंने पतंजली के घरेलू उत्पाद भी बनाए जो हर एक की जरूरत है जैसे की तेल,शैंपू, साबुन, फेस वॉश, क्रीम ,तरह तरह के मसाले आदि उत्पाद भी बनाए.इसमें बहुत सारे कर्मचारी काम करते हैं आज पतंजलि आयुर्वेद के बारे में हर कोई जानता है. पतंजलि ने बड़ी बड़ी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है.
बाबा रामदेव ने वाकई में हम सभी को आयुर्वेद देकर हम सभी की बहुत मदद की है आजकल बाबा रामदेव की वजह से आयुर्वेद के महत्व को लोगों ने समझा है आयुर्वेद घर-घर तक फेल चुका है.बाबा रामदेव जी एक ऐसे महान योगी हैं जिन्होंने हमेशा सच का साथ दिया है वह नरेंद्र मोदी जी के भी प्रशंसक रहे.वह शुरू से ही लोगों को स्वदेशी अपनाने की सलाह देते हुए आए हैं. उन्होंने काला धन को निकालने के लिए भी कहा है कि विदेशों में जो काला धन भरा पड़ा है उसे भारत में आना चाहिए.
वह कभी भी प्रेस कांफ्रेंस में बोलने से नहीं डरते,वो हमेशा सच बोलते हैं तो दोस्तो इस तरह से एक छोटे से गांव के एक व्यक्ति ने अपनी सच्चाई और लगन और लगातार किए हुए प्रयास से दुनिया में आयुर्वेद का बहुत बड़ा बदलाव किया और लोगों को योग की शिक्षा दी. हम सभी को इनकी तरह इस दुनिया में कुछ बदलाव करने का सोचना चाहिए.
दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Baba ramdev biography in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल Baba ramdev biography in hindi कैसा लगा अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरुर करें.