बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया निबंध Baap bada na bhaiya sabse bada rupaiya essay in hindi
Baap bada na bhaiya sabse bada rupaiya essay in hindi
Baap bada na bhaiya sabse bada rupaiya-आज के इस आधुनिक युग में सब कुछ बदल रहा है मनुष्य की सोच भी बदलती हुई दिख रही है। पहले जो मनुष्य अपने माता पिता, भाई बहनों, अपने पति या पत्नी आदि को अधिक महत्व देता था वही आजकल के इस जमाने में काफी कुछ बदलता हुआ महसूस हो रहा है आजकल के युग में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया।
आज हम इस आधुनिक युग में इतने व्यस्त रहने लगे हैं कि धीरे-धीरे हम अपने कर्तव्यों एवं संस्कारों को भूलते हुए जा रहे हैं, हम अपने रिश्ते नातों से दूर होते जा रहे हैं और रुपयो को हम अपना सब कुछ समझते जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि ज्यादातर लोगों के सब रिश्ते नाते केवल आजकल रुपए ही रह गया है। कई लोग जिनके पास कम रुपए होते हैं या वह गरीब होते हैं वो रुपए की कीमत को समझते हैं और उसे बड़ा महत्व देते हैं।
कई अमीर लोग ऐसे भी होते हैं जो रुपए को महत्व देते हैं और अपना सब कुछ केवल पैसे को ही समझते हैं। जिनसे उनका मतलब होता है वह केवल उनको महत्व देते हैं जिनसे उनका मतलब नहीं निकलता है उनको कुछ भी नहीं समझते। चाहे वह उनका कोई परिवार का सदस्य हो ऐसे लोग जीवन में कोई मतलब के नहीं होते, वो केवल अपने स्वार्थ के बारे में सोचते हैं। रिश्ते नातों का उनके जीवन में कोई महत्व नहीं होता, वह तो केवल स्वार्थी होते हैं।
पहले के जमाने की कई कहानियां हम सुनते हैं कि कई लोगों ने अपने मान सम्मान एवं कर्तव्य के लिए दान में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था लेकिन आजकल के जमाने में ऐसा शायद देखने को नहीं मिलता। जमाना बदल रहा है कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं कई लोग धन के लोभ लालच मैं पड़कर भ्रष्टाचार जैसे कदमों को बढ़ावा देते हैं, उनकी नजरों में सब एक से होते हैं चाहे कोई गरीब हो चाहे अमीर हो वह किसी का काम मुफ्त में नहीं करते, वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं ऐसे लोग अपने देश और समाज से गद्दारी करते हैं।
कई लोग तो अपने सगे संबंधियों से भी रिश्वत लेने से नहीं कतराते। मां बाप, भाई यह सब रिश्ते उनके लिए केवल नाम मात्र के होते हैं ऐसे लोग जीवन में हमेशा पछताते हैं। आजकल के इस जमाने में हमें कई जगह देखने को मिलता है कि धन दौलत, जायदाद आदि के लिए एक बेटा अपने बाप को मार डालता है, रुपए के लालच में भाई बहन एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। धन प्राप्त करने की इतनी लालसा मनुष्य के चरित्र को गिराती जा रही है।
कई लोग केवल अपने मतलब के लिए व्यवहार रखते हैं उनका जैसे ही मतलब निकल जाता है वह अपने संबंध तोड़ देते हैं। दादा दादी और माता-पिता का संबंध भी उनके लिए कोई महत्वपूर्ण नहीं होता आजकल के जमाने में ज्यादातर ऐसे ही लोग देखने को मिलते हैं। आजकल के जमाने में कई ऐसे लोग भी होते हैं जो पैसे के लिए अपने मां बाप को अपने से दूर करने में भी नहीं चूकते, पैसे के लिए भाई भाई से दुश्मनी कर बैठता है, अपने पिता और बड़े भाई का अपमान करने से भी नहीं हिचकिचाता।
वास्तव में आज के इस आधुनिक युग में कई लोग इसी तरह की प्रवृत्ति के देखने को मिलते हैं जो केबल पैसे को ही सबसे ज्यादा महत्व देते हैं इसलिए यह कहावत बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया आज के इस आधुनिक युग में सार्थक है।
Baap bada na bhaiya sabse bada rupaiya speech in hindi
मेरे प्यारे साथियों नमस्कार, आज के इस समारोह में मैं आप सभी का दिल से स्वागत करता हूं। साथियों आज हम एक ऐसे विषय पर चर्चा करेंगे जिसके बारे में चर्चा करना बेहद जरूरी है क्योंकि यह विषय हमारे समाज के लिए, हमारे देश के लिए, हमारे देश की संस्कृति के लिए बेहद जरूरी है। आज हम यह कहावत कई जगह पर सुनते हैं कि बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया। यह कहावत कुछ हद तक सुनने में ठीक भी है क्योंकि आजकल के जमाने में यह देखने को मिलता है।
आजकल कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने किसी भी बड़े रिश्ते-नाते को कोई भी महत्व नहीं देते वह केवल पैसे को महत्व देते हैं। हम सबको यह सोच बदलने की जरूरत है। रुपए आजकल की जरूरत है, हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन अपने रिश्तो नातो से महत्वपूर्ण नहीं हो सकता। यदि हम अपने रिश्ते नातों की कद्र करना नहीं सीखेंगे तो हमारा भविष्य अंधकारमय होगा। कई मां-बाप जो अपने बच्चे को पढ़ाते हैं और यह सपना देखते हैं कि यह बच्चा बड़ा होकर हमारी सेवा करेगा लेकिन वह बच्चा बड़ा होकर यदि सिर्फ पैसे को महत्व देता है, पैसे के लिए ही जीता है वह अपने मां-बाप को कुछ भी नहीं समझता तो उन मां-बाप के लिए यह कितना बुरा है।
हमारे चारों ओर का इस तरह का माहौल जरूर बदलना चाहिए और हमें चाहिए कि हम अपने रिश्ते नातों को महत्व दें उनकी इज्जत करें तो कितना अच्छा होगा। आप सोचे की यदि आप लोगों के बच्चे आपके साथ इस तरह का व्यवहार करें यानी वह अपने जीवन में बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया बात को सबसे ज्यादा महत्व दें और पैसे को महत्व दें, अपने मां-बाप को बिल्कुल भी कुछ ना समझे तो आपको कैसा लगेगा यह विचार करने की जरूरत है और अपने मां-बाप को सबसे ज्यादा महत्व देने की जरूरत है।
इस आधुनिक युग की सोच को बदलने की जरूरत है हमारे लिए पैसा बहुत कुछ है, पैसा बहुत जरूरी है लेकिन रिश्ते नाते भी बहुत जरूरी हैं तो इसी उम्मीद और विश्वास के साथ कि आप मेरी इस बात को जरूर समझ गए होंगे आप सभी का धन्यवाद।
Baap bada na bhaiya sabse bada rupaiya quotes
- हम सभी को चाहिए कि हम रिश्तो को महत्व दें और सबसे बढ़कर रिश्तो को समझे।
- बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया। इस बात को बदलने की जरूरत है और इस नए जमाने मैं एक अच्छी नई सोच के साथ जीवन जीने की जरूरत है।
- हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने रिश्तो को इज्जत दें और जीवन में आगे बढे।
- पैसा जीवन में बहुत जरूरी है इसका बहुत ही महत्व है लेकिन जीवन में ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि हम अपने मां बाप, भाई बहनों का आदर करना भूल जाएं और पैसे को सबसे ज्यादा महत्व दे।
- पैसे की बचत कैसे करे “Paise Ki Bachat Kaise Kare in Hindi”
- बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया पर कहानी Baap bada na bhaiya sabse bada rupaiya story in hindi
दोस्तों हमें बताएं कि बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया पर हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Baap bada na bhaiya sabse bada rupaiya essay in hindi आपको कैसा लगा, पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और कुछ भी अच्छा ना लगा हो तो हमें बताएं हम इस आर्टिकल को अपडेट करेंगे।