अयूब खान पाकिस्तान के तानाशाह की जीवनी Ayub khan biography in hindi
Ayub khan biography in hindi
दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं अयूब खान पाकिस्तान के तानाशाह के जीवन के बारे में तो चलिए शुरू से जानते हैं इनके बारे में
अयूब खान का जन्म 24 मई 1907 को रेहाना गांव में हुआ था जो कि आजकल वर्तमान पाकिस्तान के हरिपुर जिले में आता है। ये एक ऐसे तानाशाह रहे हैं जिन्हें पाकिस्तानी जनता कभी नहीं भूलेगी, वो पाकिस्तान के कमांडर भी थे। इसके अलावा वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी बने। इनका शासन काल 1958 से शुरू हुआ, भारत जब आजाद हुआ तब भारत और पाकिस्तान अलग अलग हो गए तब अयूब खान ने पाकिस्तानी सेना में भर्ती होकर कार्य किया। आगे चलकर वह ब्रिगेडियर भी बन गए और फिर commander-in-chief बनकर इन्होंने बहुत कुछ ऐसा किया जो आज भी पाकिस्तानी जनता याद रखती है।
image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Muhammed_Ayub_Khan_1972.jpg
इनकी शिक्षा- इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव रेहाना से की थी, इसके बाद इनके पिता ने इन्हें आगे की पढ़ाई करवाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भर्ती करवाया और वह आगे की पढ़ाई करने लगे लेकिन किसी वजह से वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे लेकिन कुछ ही समय बाद रॉयल मिलिट्री एकेडमी में उनका दाखिला हुआ। इन्होंने कई ऐसे युद्ध भी लड़े जो कि काफी प्रसिद्ध है।
इनका स्वभाव- कहते हैं कि अयूब खान थोड़े घमंडी स्वभाव के थे, उन्हें राजनीति पर भरोसा नहीं था, उन्हें केवल अपने आप पर भरोसा था। वह पाकिस्तान की जनता को अनपढ़ समझते थे, उन्होंने अपने घमंड के चलते कई ऐसे निर्णय लिए जिसकी वजह से वह लंबे समय तक अपने पद पर नहीं रह पाए। कहते हैं कि वह अपने आप को कुत्ता कहकर पुकारता था.
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरतीकल Ayub khan biography in hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे हम इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल आपके लिए ला सकें।