अवि डांडिया की जीवनी Avi dandiya biography in hindi

Avi dandiya biography in hindi

Avi dandiya – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रह रहे अवि डांडिया के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और अवि डांडिया के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Avi dandiya biography in hindi
Avi dandiya biography in hindi

Image source – https://www.sabhlokcity.com/2019/03/who-is-avi-dandiya-and-what-is-his-credibility/

अवि डांडिया के जन्म स्थान के बारे में – अवि डांडिया आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं । अवि डांडिया एक सोशल वर्क के लिए भी जाने जाते हैं । अवि डांडिया का जन्म 1968 को संयुक्त्त राज्य अमेरिका के टैक्सास के डलास मे हुआ था । अवि डांडिया भारत में सोशल मीडिया में छाए हुए हैं।

अवि डांडिया जी के बारे में  – भारत में उनकी पहचान एन आर आई के तौर पर है । अवि डांडिया अक्सर राजनीति से जुड़ी हुई पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं । अवि डांडिया भारत के स्वच्छता अभियान में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । अवि डांडिया के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह भारत की राजनीति और राज राजनीतिज्ञों से खुश नहीं है क्योंकि भारत की राजनीति देश के विकास में कार्य न करते हुए देश को बांटने का काम करते हैं । अवि डांडिया जी एक सोशल वर्कर भी हैं ।

राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर में स्वच्छता अभियान उनके द्वारा चलाया जा रहा है क्योंकि वह भारत से ताल्लुक रखते हैं । अवि डांडिया ने जयपुर के स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए 100000 से भी ज्यादा बच्चों को स्वच्छता अभियान में जोड़ा है ।  अवि डांडिया इंडिया के जयपुर के स्वच्छता अभियान में टीम क्लीन जयपुर टी सी जे के संस्थापक भी हैं । जिनके द्वारा स्वच्छता अभियान जयपुर में चलाया जा रहा है । अवि डांडिया जी मानवता फाउंडेशन के मुख्य संरक्षण भी है । जो मानवता पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते रहते हैं । कुछ लोग अवि डांडिया जी को हिंदू विरोधी भी कहते हैं ।

अवि डांडिया जी की कई पोस्ट में उन्होंने बीजेपी पार्टी के बारे में यह कहा है कि यह पार्टी राष्ट्र विरोधी पार्टी है । यह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश में है । देश को बांटने का काम भी कर रहे हैं । इस तरह की पोस्ट अवि डांडिया के द्वारा सोशल मीडिया पर की जाती हैं और वह खुलकर अंधविश्वास पर पोस्ट डालते हैं । उनका कहना है की राष्ट्र को विकासशील बनाना चाहिए ना की अंधविश्वास के सहारे राजनीति करना चाहिए । अवि डांडिया जी सोशल वर्कर भी हैं । जिन्होंने उत्तराखंड के प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोगों की मदद करने के लिए एक अभियान चलाया था ।

जो उत्तराखंड के प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए थे उन सभी लोगों को कपड़े , भोजन उनके द्वारा मुहैया कराया गया था । अवि डांडिया कि जब कोई वीडियो सोशल मीडिया पर देखता है तब उस वीडियो में राजनीति के विरुद्ध टिप्पणियां दिखाई देती हैं । अवि डांडिया जी का कहना है कि उन्हें राजनीति से कुछ भी लेना देना नहीं है पर वह राजनीति से देश के लोगों को अलग रहने के लिए कहते हैं क्योंकि अवि डांडिया का यह मानना है कि राजनीति एक वह दलदल है जिस दल में फंसकर कभी भी बाहर नहीं निकला जा सकता है ।

अवि डांडिया जी का कहना है कि यदि आगे बढ़ना है , अपना विकास करना है तो राजनीति से दूर रहिए । उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा था कि राजनीति  जात पात , धर्म के नाम पर नहीं होना चाहिये । जो व्यक्ति जाति धर्म के नाम पर राजनीति करता है वह कभी भी अपने देश का भला नहीं कर सकता हैं । देश का भविष्य एकजुट एकता के साथ निर्धारित किया जा सकता है । अवि डांडिया जी सबसे अधिक सोशल मीडिया पर पुलवामा हमले की ऑडियो क्लिप वायरल करने के लिए छाय हुए हैं ।

अवि डांडिया जी ने सोशल मीडिया पर एक  पोस्ट के माध्यम से यह कहा है कि देश के सभी राजनीति करने वाले लोगों को राजनीति देश के विकास के लिए करना चाहिए ना की  देश की जनता को पागल बनाने के लिए ।

अवि डांडिया जी की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में – अवि डांडिया जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त राज्य अमेरिका के हाईस्कूल टैक्सेस से प्राप्त की थी ।

अवि डांडिया जी की पसंदीदा हीरोइन एवं पसंदीदा शहर के बारे में – अवि डांडिया जी की पसंदीदा हीरोइन मगन फॉक्स है । अवि डांडिया जी का पसंदीदा शहर स्विजरलैंड है । जहां पर अवि डांडिया अक्सर घूमने के लिए जाते हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल अवि डांडिया का जीवन परिचय Avi dandiya biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *