बेल के पत्ते की आत्मकथा Autobiography of vine leaves in hindi

Autobiography of vine leaves in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बेल के पत्ते की आत्मकथा, आप हमारे द्वारा लिखित इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारे द्वारा लिखे बेड़ के पत्ते की आत्मकथा पर लिखा यह काल्पनिक आर्टिकल

Autobiography of vine leaves in hindi
Autobiography of vine leaves in hindi

मैं बेल का पत्ता हूं। मेरा जन्म आज से कुछ दिनों पहले ही हुआ है  मैं अपने जीवन में काफी खुश हूं क्योंकि मैं लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुआ हूं। कई लोग सुबह सुबह ईश्वर को चड़ाने के लिए मुझे तोड़ कर ले जाते हैं, धार्मिक दृष्टि से मैं काफी महत्वपूर्ण हूं।

इसके अलावा मुझमें कई सारे औषधीय गुण भी होते हैं जिनको कुछ लोग ही जानते हैं। मैं लोगों की भूख बढ़ाने में मदद करता हूं, लीवर से संबंधित एवं पेट से संबंधित सभी तरह के रोगों को दूर करने में मदद करता हूं। इसके अलावा डायबिटीज मरीज के लिए भी मैं काफी महत्वपूर्ण हूं।

लोगों को चाहिए कि पेट से संबंधित समस्या को दूर करने के लिए मुझे सुबह-सबह नियमित रूप से लें, नियमित रूप से लेने से पेट से संबंधित सभी तरह के रोग दूर होंगे, साथ में पेट में उपस्थित गंदगी भी बाहर निकल जाएगी लेकिन मेरा सेवन करने के बाद अपने दांतो को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए इसके अलावा कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पुरुष यदि इसका सेवन करें तो यह गर्भनिरोधक के रूप में कार्य करता है।

इस पर कुछ प्रोफेसर ने शोध भी किया था वास्तव मैं काफी उपयोगी हूं। मैं ग्रामीण इलाकों में  तो रहता ही हु इसके अलावा शहरों में भी मैं यहां वहां देखने को मिलता हूं। कोई जब मुझे तोड़ता है तो मुझे दुख नहीं बल्कि खुशी होती है कि मैं इस व्यक्ति की मदद कर पाऊंगा, यही है मेरे जीवन की आत्मकथा।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा ये लेख Autobiography of vine leaves in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे इसी तरह के आरतीकल हम आपके लिए ला सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *