कलम की आत्मकथा पर निबंध Autobiography of a pen in hindi

Autobiography of a pen in hindi

kalam ki atmakatha in hindi-दोस्तों कैसे है आप सभी,दोस्तों आज का हमारा ये आर्टिकल आप सभी के लिए बड़ा ही मनोरंजक है हमारे इस आर्टिकल में हमने एक पेन की आत्मकथा के बारे में बताया है ये बच्चो को बेहद पसंद आएगा साथ में कोई भी अपने स्कूल कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के यहाँ से जानकारी ले सकता है तो चलिए पढ़ते है आज के हमारे इस आर्टिकल को

Autobiography of a pen in hindi
Autobiography of a pen in hindi

में एक पेन हु आजकल में ज्यादातर पढ़े लिखो की जेब में रहता हु,आजकल के युवाओ को मेरी बहुत ज्यादा जरुरत पढ़ती है चाहे किसी परीक्षा का पेपर हो या कुछ और हर जगह मेरी जरुरत पढ़ती है.पेन का उपयोग करके बहुत से साहित्य लिखे गए है आजकल हम देखे तो रामचरित्र मानस,गीता,पुराण,पंचतंत्र जैसे साहित्य मेने ही लिखे है.लोग मेरी प्रशंशा करते नहीं थकते क्योकि में जो भी लिख देता हु वो अमर हो जाता है.आजकल देश में बहुत सारी समस्याए है कुछ लोगो के अन्दर बहुत सारी दुर्भावना भी है जो किसी को भी नुकसान पहुचा सकती है इस तरह की दुर्भावना को पेन से लिखे हुए ज्ञान को पढ़कर भी दूर की जा सकती है.

आजकल हमारे देश में और भी कई शिक्षाप्रद किताबे,नैतिक किताबे है जिनको पढ़कर बहुत सारे लोगो को लाभ मिला है ये किताबे में ही लिखता हु.मुझे ख़ुशी है की में लोगो के जीवन में इस तरह का बदलाव ला रहा हु.मेरी ताक़त भी बहुत निराली है कभी कभी में अखबारों में कुछ् ऐसा लिख देता हु जिससे अच्छे अच्छो की कुर्सी खतरे में पड़ जाती है और बुरे लोगो का जीवन मेरी वजह से बेकार हो जाता है.

मेरे द्वारा ही लिखे हुए ज्ञान से ही हम समझ पाते है की समाज में क्या हो रहा है हमारे समाज में किस तरह की बुराइया है और इन बुराइयों से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए.मेने ही महान लोगो के जीवन की गाथाये लिखी है जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है महात्मा गाँधी,एपीजे अब्दुल कलाम,भगत सिंह जैसे लोगो की जीवन की गाथाये लिखकर मेने समाज को मार्गदर्शन दिया है.

महात्मा गाँधी जिन्होंने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को स्वतंत्र करवाया था अब्दुल कलाम जो बेहद गरीब थे लेकिन देश को आगे बढाने के लिए उन्होंने कई अविष्कार भी किये और हमारे देश के राष्ट्रपति भी बने थे और भगत सिंह जिन्होंने भी देश को आजाद करवाने में एक अहम् भूमिका निभायी थी इस तरह के और भी महान लोग है जिनके बारे में पेन से लिखा जाता है और देश इनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ता है.

हमारे देश में बहुत से परमात्माओ ने भी इन्सान का जन्म लिया था जिन्होंने हमें जीवन की एक बड़ी सीख दी है श्रीरामचंद्र,श्रीकृष्ण जैसे पर्मात्माओ ने धरती पर जन्म लेकर हमें एक बहुत बड़ी सीख दी जिससे हम जीवन में एक अच्छे इन्सान बनकर इस देश और इस पूरी दुनिया में आगे बड़े है.जीवन में मेरी बड़ी ही महत्वता है कहते है की कलम तलवार से भी बढ़कर होती है लेकिन में ये तो नहीं कहता की में तलवार से ज्यादा ताक़तवर हु लेकिन फिर भी में बहुत से काम ऐसे भी कर देता हु जो तलवार नहीं कर पाती.

पेन की वजह से एक पत्रकार अच्छे लेख लिखकर देश दुनिया को जागरूक करके प्रसिद्धि प्राप्त करता है मेरी ताक़त को देखकर कभी कभी तो अच्छे अच्छो के पसीने भी छूट आते है क्योकि में अपनी ताक़त से बहुत कुछ् करता हु. एक तरफ जहा मेरी ताक़त का उपयोग करके लोग कुछ अच्छा करते है वही कुछ लोग ऐसे भी होते है जो पेन या कलम की ताक़त का गलत उपयोग करके किसी दुसरे को नुकसान पहुचा देते है इसमें शायद मेरी गलती ज्यादा नहीं है क्योकि में तो सिर्फ एक माध्यम हु लिखने वाले तो लेखक है लेकिन गलती भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाती और में उस गलती को उजागर करके जीवनभर उस इन्सान की सहायता करता हु जो सही होता है.

में अपने आप पर घमंड बिलकुल नहीं करता लेकिन लोगो को सिर्फ ये बताना चाहता हु की मुझमे क्या है आप सभी मेरी ताक़त का उपयोग करके जीवन में कुछ बड़ा कुछ अच्छा कर सकते है और प्रिसिद्धि भी हासिल कर सकते है क्योकि में एक पेन हु जो हर कोई आजकल उपयोग में लाता है.मेने बहुत सारे लोगो के जीवन को भी बदल दिया है इसी वजह से लोग मेरी प्रशंशा भी करते है लोग मेरे द्वारा लिखी शिक्षाप्रद किताबो को पढे और पढाए तो वास्तव में उनके जीवन में बड़ा ही बदलाव आ सकता है.

वास्तव में कुछ स्वयं नहीं करता लेकिन फिर भी एक बड़ा बदलाव लाने के लिए काफी हु लोगो के ऊपर ही है की वो मुझसे लाभ प्राप्त करना चाहते है या नहीं प्राप्त करना चाहते वो मेरा जैसा उपयोग करना चाहते है वो कर सकते है.

दोस्तों अगर आपको मेरे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल kalam ki atmakatha in hindi पसंद आया हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिये बताये की आपको हमारा ये आर्टिकल Autobiography of a pen in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरुर करे जिससे नयी नयी पोस्ट का अपडेट आपको रोज प्राप्त हो सके जिससे हमें नयी पोस्ट को लिखने के प्रति प्रोत्साहन मिल सके.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *