औद्योगिक क्रांति पर निबंध audyogik kranti essay in hindi

audyogik kranti essay in hindi

audyogik kranti essay-औद्योगिक क्रांति की सफलता से आज पूरा विश्व प्रगति की ओर बढ़ रहा है । पहले के सभी लोग अपना काम अपने हाथों से किया करते थे तब कई प्रकार की वस्तुएं बनाई जाती थी और उन वस्तुओं को बनाने के लिए अधिक समय लगता था लेकिन आज पूरे विश्व में बड़े-बड़े उद्योग लग चुके हैं और उन कारखानों में बड़ी-बड़ी मशीनों का उपयोग किया जाता है ।

मशीनों का उपयोग सबसे ज्यादा होने के कारण बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है । पहले जब लोगों के द्वारा काम किया जाता था तब सभी के पास एक अच्छा रोजगार था और उन लोगों को अपने गांव से शहर की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती थी । लेकिन आज गांव से लोग शहर की ओर भाग रहे क्योंकि हर उद्योग शहर के आसपास लगाए जाते हैं क्योंकि इन उद्योगों को चलाने के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता होती है वह सभी साधन शहर में उपलब्ध होते हैं । पहले गांव के लोग अपने गांव पर ही अपने हाथों के माध्यम से सामान बनाकर तैयार करते थे और वह सामान बाजारों में जाकर बेचकर बहुत सारा धन कमा कर अपना जीवन यापन करते थे । आज स्थिति बदल चुकी है गांव में कृषि के अलावा कोई ऐसा रोजगार नहीं बचा है जो किसान कर सके । औद्योगिक क्रांति से कई लाभ प्राप्त हुए हैं लेकिन मजदूर वर्ग को बड़ी हानी हुई है ।

audyogik kranti essay in hindi
audyogik kranti essay in hindi

कहते हैं की विश्व में सबसे बड़ी दो क्रांति आई थी जिस क्रांति में मनुष्य ने अपनी बुद्धि से जीत हासिल की । पहेली क्रांति का अनुभव मनुष्य को तब हुआ जब पुराने लोग पशु , पक्षियों , जानवरों का शिकार करते थे । उस समय कुछ व्यक्तियों ने सोचा होगा की पशुओं जानवरों पर कितना अत्याचार मनुष्य के द्वारा किया जा रहा है । इसी सोच को आगे बढ़ाकर कुछ लोगों ने जानवरों के शिकार पर आपत्ति जताई और इसका विरोध करने लगे । तब लोगों को समझ में आई कि हम शिकार ना करके अगर पशु पालन करें तो हमारा जीवन यापन आराम से हो सकता है । उसी क्रांति के फलस्वरूप मनुष्य शिकार को छोड़कर कृषि पालन और पशुपालन करने लगे ।

दूसरी क्रांति की आवश्यकता तब पड़ी जब कृषि और पशुपालन छोड़कर लोग शहर की ओर उद्योगों में काम करने के लिए पलायन कर रहे थे । उद्योग का विस्तार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है फिर भी बेरोजगारी की समस्या कम नहीं हो रही हैं । ऐसा क्यों हो रहा है ? यह इसलिए हो रहा है क्योंकि मशीनों के माध्यम से हर काम किया जाने लगा हैं । जिस काम को करने के लिए पहले मनुष्य का उपयोग किया जाता था आज उस काम को मशीनों के माध्यम से किया जाने लगा है।

Related-संचार क्रांति पर निबंध sanchar kranti essay in hindi

औद्योगिक क्रांति के बाद सभी देशों मैं विकास हुआ है और हर क्षेत्र और शहर बदल चुके हैं । हर तरह की सुविधाएं शहरों में दी गई हैं और गांव के सभी व्यक्ति शहर की ओर पलायन करने लगे हैं । आज हम देख रहे हैं कि हर शहर में हर वस्तु बनाने के लिए तरह-तरह के उद्योग लग चुके हैं । आज हमारे भारत देश की सरकार भी लोगों को प्रोत्साहन और सहायता देकर सभी को उद्योग करने के रास्ते बता रही है । क्योंकि बेरोजगारी को खत्म करने के लिए आज सभी को अपना अपना उद्योग करना पड़ेगी । जब सभी व्यक्ति सरकार की मदद लेकर घर पर छोटा सा उद्योग लगाकर , वस्तुये बनाकर उसे बाजारो में बेचकर धन कमा सकेंगे तभी बेरोजगारी खत्म हो सकेगी ।

आज हमारे भारत देश में बड़े-बड़े कारखाने विकसित हो चुके हैं और उन कारखानों के माध्यम से तरह-तरह की वस्तु जैसे कि सीमेंट , सरिया और भी कई तरह की वस्तुओं का निर्माण कर विदेशों में निर्यात करके हमारे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है । इन उद्योगों में कई लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है अगर आज हम सभी को बेरोजगारी को खत्म करना है और रोजगार के साधन बढ़ाना होगा और हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि हम सभी मिलकर अपना खुद का एक ऐसा उद्योग का निर्माण करें जिससे हमें रोजगार प्राप्त हो और हमारे साथ साथ कई ऐसे लोगों को भी हम रोजगार दे सकें जिससे वह अपना घर चला सके ।

मेरे द्वारा लिखा गया यह audyogik kranti essay in hindi आर्टिकल आपको पसंद आए तो जरूर शेयर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *