अतिवृष्टि एक भीषण समस्या पर निबंध ativrushti essay in hindi

ativrushti essay in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं अतिवृष्टि एक भीषण समस्या पर निबंध । चलिए अब हम पढ़ेंगे अतिवृष्टि एक भीषण समस्या पर लिखे इस निबंध को । अतिवृष्टि बहुत ही भयंकर तूफान लेकर आती है । जब बादल गरजने लगते हैं तब बहुत तेज वर्षा होने लगती है । इस तूफान में बहुत सारे गांव तबाह हो जाते हैं । भारत में अतिवृष्टि एवं वर्षा से बहुत से गांव बर्बाद हो चुके हैं । इस अतिवृष्टि को रोकना हम मनुष्य के हाथ में नहीं हैं । यह प्रकृति की देन है अतिवृष्टि से कई लोग बर्बाद हो चुके हैं ।

ativrushti essay in hindi
ativrushti essay in hindi

अतिवृष्टि से पूरे खेत बर्बाद हो जाते हैं । अतिवृष्टि से घर बर्बाद हो जाते हैं । अतिवृष्टि के कारण आने जाने के संपर्क टूट जाते हैं । यह भयंकर तूफान लेकर आती है । इस तूफान में ना जाने कितने लोग बर्बाद हो जाते हैं । इस तूफान से कई घर एवं परिवार एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं । कई लोग अतिवृष्टि के भयंकर तूफान की चपेट में आकर मारे जाते हैं । हमारे भारत देश में बाढ़ की सबसे जटिल समस्या है । बाढ़ के कारण प्रतिवर्ष हमारे देश की फसलें बर्बाद हो जाती हैं । बाढ़ के कारण कई गांव बर्बाद हो चुके हैं ।

इस समस्या का समाधान अभी तक मिला नहीं है । उत्तर प्रदेश , केरल , महाराष्ट्र , पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में काफी वर्षा होने के कारण बाढ़ आती है । इन राज्यों में अतिवृष्टि एवं वर्षा के कारण सबसे अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं । अतिवृष्टि एवं बाढ़ की समस्या से सबसे ज्यादा झुग्गी , झोपड़ियों में रहने वाले किसानों एवं गरीब व्यक्ति को नुकसान होता है । यह गरीब लोग इस तूफान में बर्बाद होने के बाद कई सालों तक अपने जीवन को सही हिसाब से नहीं जी पाते हैं क्योंकि यह लोग पूरी तरह से बर्बाद हो जाते हैं ।

इन लोगों के पास खाने के लिए अनाज नहीं बचता है । यह पेट भरने के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं । मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं । हमारे भारत देश में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से बचने के लिए मौसम विभाग बनाए हैं । जब अतिवृष्टि एवं अधिक वर्षा की आशंका होती है तब मौसम विभाग सूचित कर देता हैं और उस स्थान को खाली कराकर वहां के लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जाता है । उन लोगों को कैंप में रुकने की सुविधा दी जाती है । उन लोगों को खाने का भी इंतजाम किया जाता है ।

बाढ़ से बचने के लिए भारत सरकार ने बहुत बड़े-बड़े डैम एवं तालाबों का निर्माण किया है जिससे बाढ़ की समस्या को कम किया जा सके । जब बाढ़ की स्थिति दिखने लगती है तब पानी को समुद्र में छोड़ दिया जाता है जिससे गांव में बाढ़ की स्थिति ना बने । जब ज्यादा वर्षा होती है तब बाढ़ से बचने का एक ही उपाय है कि हम उस स्थान को खाली करके सुरक्षित वाले स्थान पर पहुंच जाएं ।

जब हमारे भारत देश के किसी शहर या राज्य में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के हालात होते हैं तब वहां पर लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस, वायु ,सेना, नौसेना, सेना राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, एनडीआरएफ के जवान मौजूद होते हैं वह हर तरह की सहायता बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बचा कर करते हैं । उन लोगों को बाढ़ वाले स्थान से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हैं । उनको खाने से लेकर कपड़े पहनने तक की व्यवस्था दी जाती है ।

इस तरह के हालात होने पर हमारे भारत देश के कोने-कोने से राहत कोष के द्वारा राशि एकत्रित करके वहां के लोगों की मदद की जाती है । हमारे देश के साथ-साथ विदेश के कुछ देश भी इस स्थिति से निपटने के लिए बहुत सा धन हमारे देश में पहुंचाते हैं जिससे हम उस जटिल परिस्थिति से बाहर निकल सके ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल अतिवृष्टि एवं भीषण समस्या पर निबंध ativrushti essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *