अथिया शेट्टी की जीवनी Athiya shetty biography in hindi
Athiya shetty biography in hindi
Athiya shetty – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री अथिया शेट्टी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और अथिया शेट्टी के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://mr.m.wikipedia.org/wik
अथिया शेट्टी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे मे – अथिया शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री है । अथिया शेट्टी का जन्म 5 नवंबर 1992 को मुंबई में हुआ था । अथिया शेट्टी के पिता का नाम सुनिल शेट्टी हैं । जो फिल्म इंडस्ट्री के जाने मानेे अभिनेता हैंं । अथिया शेट्टी की माता जी का नाम मन शेट्टी है । जो फैैैशन डिजाइनर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं । जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं । अथिया शेट्टी का एक छोट भाई भी है जिसका नाम अहान शेट्टी हैं । अथिया शेट्टी का जन्म समृद्ध परिवार में हुआ था उनके माता पिता फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने व्यक्ति थे ।
अथिया शेट्टी की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में – अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी में उनको शिक्षा दिलाने के लिए कैथेड्रल स्कूल में भर्ती कराया था । इसके बाद सुनील शेट्टी के माध्यम से अथिया शेट्टी को जॉन कॉनन स्कूल में भर्ती कराया था । जहां से अथिया शेट्टी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी । इसके बाद सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया शेट्टी को और भी अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते थेे जिसके लिए सुनील शेट्टी ने अथिया शेट्टी को मुंबई में स्थित स्कूल अमेरिकन स्कूल ऑफ मुंबई मेें भर्ती करा दिया था । यहां से अथिया शेट्टी ने अपनी प्रारंभिक स्कूली पढ़ाई पूरी की थी ।
जब उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली थी तब सुनील शेट्टी के द्वारा अथिया शेट्टी को उदार कला और फिल्म निर्माण मे स्नातक डिग्री दिलाने के लिए न्यूयॉर्क भेज दिया था । जहां पर अथिया शेट्टी न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से अभिनय का प्रशिक्षण लेने लगी थी । अथिया शेट्टी के बारे में ऐसा कहा जाता है की अथिया शेट्टी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के दौरान फुटबॉल , बैडमिंटन और बास्केटबॉल सीखनेे का प्रशिक्षण लेती थी क्योंकि वह खेलने मेंं काफी रुचि रखती है ।
अथिया शेट्टी के फिल्मी कैरियर के बारे में – अथिया शेट्टी बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी । जिसके लिए वह बहुत मेहनत करती रहती थी । अथिया शेट्टी को फिल्मों की दुनिया में काम करने का पहला मौका 2015 में मिला था । जब अथिया शेट्टी को 2015 में फिल्म हीरो में काम करने का मौका मिला तब अथिया शेट्टी अपने अभिनय के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार थी । इस फिल्म में अथिया शेट्टी राधा माथुर की भूमिका निभा रही थी । जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगी तब कई दर्शकों ने अथिया शेट्टी के अभिनय को पसंद किया था ।
जिसके बाद अथिया शेट्टी फिल्मों की दुनिया में और भी अधिक सफलता प्राप्त करना चाहती थी । उनके बेहतरीन अभिनय को देखते हुए उनको 2015 में मुबारका फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला था और उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । इस फिल्म में अथिया शेट्टी जाने-माने अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अभिनय कर रही थी । जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगी तब सभी दर्शकों ने इस फिल्म में अथिया शेट्टी के अभिनय को पसंद किया था । इसके बाद अथिया शेट्टी को 2018 में नवाबजादे फिल्म में काम करने का मौका मिला था और उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था ।
नवाबजादे फिल्म मे तेरे नाल नचना गाने पर अथिया शेट्टी के द्वारा बेहतरीन नृत्य किया गया था । जिस नृत्य को देखकर सभी लोगों को बहुत अच्छा लगा था । इसके बाद 2018 में अथिया शेट्टी को फिल्म मोतीचूर चकनचूर फिल्म मे काम करने का मौका मिला था और उन्होंने इस मौके को स्वीकार कर लिया था । इस फिल्म मे अथिया शेट्टी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी काम कर रहे थे । इस फिल्म में अथिया शेट्टी के अभिनय को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया था । इस तरह से अथिया शेट्टी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं । अथिया शेट्टी के अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई थी ।
अथिया शेट्टी एक खूबसूरत अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छे अभिनय के लिए भी पहचानी जाती हैं । आज फिल्म इंडस्ट्रीज में अथिया शेट्टी बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं ।
अथिया शेट्टी को मिले अवार्ड के बारे में – अथिया शेट्टी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अभिनय करके फिल्मों की दुनिया में सफलता प्राप्त की है । उनके बेहतरीन अभिनय के लिए अथिया शेट्टी को 2015 में वोग ब्यूटी अवार्ड दिया गया था । इसके बाद 2015 में अथिया शेट्टी को सोरज पंचोली के साथ काम करने पर यह जोड़ी साल की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी मानी गई थी । जिसके लिए अथिया शेट्टी को स्टारडस्ट अवॉर्ड दिया गया था । 2015 में अथिया शेट्टी को दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड भी मिल चुका है ।
2016 में अथिया शेट्टी को प्रोड्यूूूूूसर गिल्ड फिल्म अवार्ड मिल चुका है ।2016 में अतिया शेट्टी को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है ।
- निकोल किडमैन बायोग्राफी हिन्दी Nicole kidman biography in hindi
- एंजेलिना जोली की जीवनी Angelina jolie biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल अथिया शेट्टी का जीवन परिचय Athiya shetty biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।