गजनी फिल्म की अभिनेत्री असिन की जीवनी Asin thottumkal biography in hindi
Asin thottumkal biography in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारे द्वारा लिखी जीवनी एक ऐसी महान अभिनेत्री के बारे में हैं जिन्हें आज हर कोई जानता है जिन्होंने बहुत सारी सफल फिल्मों में काम किया है इन्होंने हिंदी फिल्मों में आमिर खान की जबरदस्त सुपरहिट मूवी गजनी से शुरूआत की चलिए जानते हैं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा असिन के पूरे जीवन के बारे में
शुरुआती जीवन-
उनका जन्म 26 अक्टूबर 1985 को भारत के केरला में हुआ इनके पिता जोसेफ बहुत ही बेहतरीन कारोबारी हैं इनके पिता ने इनका हर पल सहयोग किया है इनकी माता एक सर्जन है.
असिन ने 12वीं क्लास पास करने के बाद इंग्लिश से ग्रेजुएशन किया.वह बहुत सी भाषाएं जानती हैं हिंदी, इंग्लिश,मलयालम,तमिल इन सभी भाषाओं पर इन्होंने महारत हासिल की है.इन्होंने पढ़ाई करने के बाद अपने पिता के व्यापार में सहयोग किया.
कैरियर की शुरुआत-
असिन को बचपन से ही एक्टिंग करना बेहद पसंद था इसलिए उन्होंने एक्टिंग को ही अपना कैरियर चुना. सबसे पहले उन्होंने मॉडलिंग की और कुछ एडवर्टाइजमेंट कंपनियों के साथ भी काम किया.धीरे-धीरे इनकी खूबसूरती और टैलेंट की वजह से ये आगे बढ़ती गयी. इन्होंने अपने कैरियर में सबसे पहले एक मलयालम फिल्म में काम किया उसके बाद कुछ तेलुगू फिल्मों में भी उन्होंने काम किया.हिंदी फिल्मों में इन्होंने आमिर खान की जबरदस्त सुपरहिट मूवी गजनी फिल्म से शुरूआत की इसमें इन्होंने कल्पना शेट्टी के रोल को निभाया.
Related- कंगना राणावत की जीवनी Kangana ranaut biography in hindi
अन्य फिल्में-
असिन ने गजनी फिल्म के बाद और भी कई सुपरहिट हिंदी फिल्में की.अगले साल सन 2009 में इन्होंने विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म लंदन ड्रीम्स में काम किया इस फिल्म में इन्होंने प्रिया के रोल को निभाया. सन 2011 में इन्होंने सलमान खान की जबरदस्त मूवी रेडी मैं काम किया इस फिल्म में इनका नाम संजना था यह फिल्म अनीस बाजमी द्वारा निर्देशित की गई एक बहुत ही जबरदस्त कॉमेडी, एक्शन फिल्म थी जो आज भी लोगों को याद आती है इस फिल्म में संजना की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही.
2012 में उन्होंने साजिद खान की फिल्म हाउसफुल2 में अक्षय कुमार के साथ हिना कपूर का रोल निभाया इसके बाद 2012 में उन्होंने अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की जबरदस्त कॉमेडी एक्शन से भरपूर फिल्म बोल बच्चन में काम किया इस फिल्म में इन्होंने सानिया अली के रोल को निभाया इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी थे जिन्होंने बहुत सारी कॉमेडी, एक्शन फिल्में बनाकर हमारा मनोरंजन किया है इसी साल उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म Khiladi 786 में इंदु तेंदुलकर के रोल को निभाया था. 2015 में उन्होंने उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म ऑल इज वेल मैं निम्मी के रोल को निभाया.
इस तरह से इन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्मों में अपना अभिनय किया है इनकी एक्टिंग बहुत ही जबरदस्त रही.
पर्सनल लाइफ-
असिन एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं ये अभी शादी नहीं करना चाहती लेकिन मीडिया में इनके बारे में कुछ खबरें ऐसी भी हैं कि इनका एक विदेशी व्यक्ति के साथ प्रेम सम्बन्ध चल रहा है लेकिन वह अभी शादी नहीं करना चाहती.जब इनसे इनके नाम का मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा की असिन का मतलब पाप से रहित होता है.
असिन एक बेहतरीन अदाकारा हैं इन्हें तेलुगु,तमिल, हिंदी फिल्मों के लिए बहुत सारे अवार्ड प्राप्त हुए हैं इनका हंसता मुस्कुराता चेहरा वास्तव में किसी के भी चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है.हमें उम्मीद है कि ये आगे भी बहुत सी फिल्मों में काम करेंगी और इसी तरह से लगातार हमारा मनोरंजन करती रहेंगी.
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Asin thottumkal biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।