अपनों को जगाना है कोरोना को भगाना है निबंध Apno ko jgana corona ko bhagana

Apno ko jgana ha corona ko bhagana hai hindi nibandh

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं अपनों को जगाना है कोरोना को भगाना है पर मेरे द्वारा लिखित यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

Apno ko jgana ha corona ko bhagana hai hindi nibandh
Apno ko jgana ha corona ko bhagana hai hindi nibandh

आजकल के समय में कोरोनावायरस तेजी से हमारे बीच में फैल रहा है। कोरोनावायरस हर एक राज्य में, हर एक देश में अपने पैर पसार रहा है। कोरोनावायरस की वजह से बहुत सारे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

2020 में कोरोनावायरस की पहली लहर ने बहुत सारे लोगों की जान ली। कुछ महीनों बाद ही लोगों ने इस कोरोनावायरस के बारे में यह सोचना शुरू कर दिया था कि शायद अब कोरोनावायरस से राहत मिल जाएगी लेकिन 2021 में जब कोरोनावायरस की दूसरी लहर आई तो हमारी वह सोच धरी की धरी रह गई।

आज कोरोनावायरस की इस दूसरी लहर ने पहली लहर से भी ज्यादा तबाही मचाई है। आज हम देखें तो कोरोनावायरस की दूसरी लहर की वजह से फिर से देश के कई सारे राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और लोगों को बाहर निकलने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जा रही है।

यहां तक कि शादी विवाह एवं अन्य समारोह की भी अनुमति नहीं दी जा रही है क्योंकि इस बार यह कोरोनावायरस काफी तेजी से फैला है। इस समय देशभक्ति यही है कि हम लोगों को इस कोरोनावायरस के बारे में जागरूक करें, हमारे अपने जिनको हम मानते हैं उनको इसके बारे में जानकारी दे।

हमारा कर्तव्य है कि कोरोनावायरस के बारे में पूरी जानकारी उन्हें प्रदान करें जिससे वह इस वायरस के प्रति जागरूक हो और कोरोनावायरस से बचने के उपाय करें। आज हम देखें तो सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि हमें मास्क पहनना चाहिए, बार-बार हाथ होने की आदत डालनी चाहिए और 2 गज की दूरी अपनाना चाहिए।

इन सबके प्रति यदि हम अपनों को जागरूक करेंगे तो वास्तव में हम इस कोरोनावायरस के खतरे को धीरे-धीरे दूर कर सकेंगे। आज हम देखे तो कोरोनावायरस के प्रभाव को खत्म करने के लिए वैक्सीन भी आ गई है लेकिन लोगों के बीच में वैक्सीन को लेकर कई ऐसी भ्रामक खबरें आ चुकी हैं जो लोगों में भ्रम पैदा कर रही हैं लोग वैक्सीन लगवाने से भी डर रहे हैं।

हम सभी को लोगों को जागरूक करने की जरूरत है कि वैक्सीन बहुत जरूरी है। वैक्सीन लगवाने से आप कोरोनावायरस से सुरक्षित रह सकते हैं। वैक्सीन के प्रति जागरूक करना हमारा पहला कर्तव्य है।

हमको चाहिए कि हम अपनों को इस लॉकडाउन में घर पर ही रहने की सलाह दें जैसे हम इस कोरोना की चैन को तोड़ सकें और अपनों को सुरक्षित रख सकें। हमे चाहिए कि हम सरकार के जागरूकता अभियान में सहयोग प्रदान करें, लोगों के बीच में भ्रामक बातें ना फैलने दें।

कोरोनावायरस को लेकर कई सारे लोग अभी भी अनजान हैं ऐसे लोगों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि जब हमारे अपने इसके प्रति जागरूक होंगे तभी हम कोरोनावायरस को इस देश से, हमारे समाज से भगा सकेंगे और एक स्वस्थ जिंदगी जी सकेंगे।

यदि एक पढ़ा-लिखा समझदार व्यक्ति अपनों को जागरूक करने के बारे में आज के समय में सोचता है तो वास्तव में हम इस कोरोनावायरस को जल्द से जल्द अपने देश से दूर कर सकते हैं और अपने देश को सुरक्षित कर सकते हैं और इस तरह की कई भयानक बीमारियों से बच सकते हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरतीकल Apno ko jgana ha corona ko bhagana hai hindi nibandh आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *