अपने आप को पहचानो “apne aap ko pehchano”

हेलो माय डियर फ्रेंड कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी पोस्ट अपने आप को पहचानो हर उस शख्स के लिए महत्वपूर्ण है जो जिंदगी में कुछ करना चाहता है जो आगे बढ़ना चाहता है जो इस दुनिया में नाम कमाना चाहता है जो एक मकसद के साथ एक लक्ष्य के साथ दुनिया में एक ऐसी इमेज बनाना चाहता है कि लोग उसे याद रखें,

apne aap ko pehchano

दोस्तों हम सभी इंसान हैं और कहते हैं इंसान से बढ़कर कुछ भी नहीं है अगर आप कुछ भी काम करते हो जॉब या बिजनेस करते हो तो उसमें असफलताएं आना तय है लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सोचते हैं कि बस अब नहीं मैं इस काम को नहीं कर सकता दोस्तों उन लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि अपने आप को पहचानो आप ईश्वर की वह कृति है कि आपसे बढ़कर कोई भी नहीं.

आप जो सोच लो वो कर सकते हो,एक बार आपने जो सोच लिया अगर दिल और दिमाग से सोच लिया तो आपको कुछ भी पाने से कोई भी नहीं रोक सकता दुनिया में जिस इंसान ने जो सोचा है उसको मिला है इसके अगर मैं उदाहरण देना चाहूंगा तो यह लिस्ट बहुत लंबी होगी फिर भी मैं कुछ उदाहरण आपके सामने प्रस्तुत करने वाला हूं थॉमस एडिसन जिसको स्कूल से सिर्फ इसलिए निकाला गया था क्योंकि उसका दिमाग कमजोर था लेकिन उसने लगातार की हुई मेहनत से आज वह मुकाम हासिल किया है जो शायद किसी ने ना किया हो.

इसके अलावा आप सोचिए कि अगर उन्होंने सोचा होता कि मैं अब जिंदगी में कुछ नहीं कर पाऊंगा तो क्या वह इतने सफल इंसान बनते नहीं मेरे दोस्तों क्योंकि हार के बाद ही जीत होती है उन्होंने अपने आप को पहचाना और दुनिया के अंदर एक उदाहरण पेश करके रख दिया,दोस्तों इसके अलावा और भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनको दुनिया में बहुत सारी सफलताएं मिली हैं,हम बात करें अब्राहम लिंकन की तो 15 बार चुनाव हारने के बाद वह 51 साल की उम्र में अमेरिका के राष्ट्रपति बने,अगर उन्होंने सोच लिया होता कि मैं यह नहीं कर सकता तो क्या उन्हें दुनिया पहचानती?

नहीं दोस्त इसलिए आपको अपने आप को पहचानने की जरूरत है आप को सोचने की जरूरत है कि आप दुनिया में ईश्वर की एक ऐसी रचना हो आप से बढ़कर कोई है नहीं,आज इंसान को खत्म करने वाले जीव दुनिया में नहीं है,आज अगर कोई जीव है तो वह इंसान का गुलाम बनकर रहता है वाकई में हम सभी को अपने आप को पहचानने की जरूरत है अपने आप को कमजोर समझने की जरूरत नहीं बल्कि बहुत शक्तिशाली समझने की जरूरत है क्योंकि आप दुनिया में कुछ भी कर सकते हो,कुछ भी आप से बढ़कर इस दुनिया में नहीं है,जिस दिन आपने अपने आप को पहचान लिया उस दिन यह दुनिया आपको नतमस्तक करेगी दोस्तों जब भी हम किसी सामने वाले व्यक्ति में कुछ अच्छाइयां देखते हैं और उन अच्छाइयों के विपरीत हम हमारे अंदर कुछ कमी देखते हैं तो हम सोचते हैं कि मैं यह नहीं कर सकता लेकिन दोस्तों मैं आप से कहना चाहूंगा कि अपने आप को पहचानो,अगर आप अपने आपको पहचान गए तो ये पक्का मेरा वादा है आपसे कि आपकी हर एक कमी दूर हो जाएगी,अगर सामने वाले में कोई कमी है तो यह पक्का है कि आपमें कोई ना कोई खूबी जरूर होगी,आप उस खूबी के जरिए दुनिया में अपना नाम,अपने परिवार वालों का नाम रोशन कर सकते हो इसलिए दोस्तों अपने आप को पहचानो.

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *