एंजेलिना जोली की जीवनी Angelina jolie biography in hindi
Angelina jolie biography in hindi
Angelina jolie – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अमेरिका की बेहतरीन सफल अभिनेत्री एंजेलिना जोली के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर अमेरिकन अभिनेत्री एंजेलिना जोली के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

एंजेलिना जोली के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – अमेरिका हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज की जानी मानी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का जन्म 4 जून 1975 को संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में हुआ था । एंजेलिना जोली के पिता का नाम जॉन वोइट है । एंजेलिना जोली की माता का नाम मार्शलीन बट्रेंड है । एंजेलिना जोली के पिता भी एक अभिनेता हैं । जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है । एंजेलिना जोली के पिता स्लोवाक और जर्मन मूल के हैं । एंजेलिना जोली की माताजी फ्रेंच कनाडाई डच एवं जर्मन वंश की हैं । एंजेलिना जोली के चाचा जी का नाम चिप टेलर है ।
एंजेलिना जोली के भाई का नाम जेम्स हैवन है । एंजेलिना जोली ने पहला विवाह बिली बॉब थॉर्नटन के साथ किया था । परंतु कुछ ही समय बाद यह अलग हो गए थे और 2014 में एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से विवाह कर लिया था । एंजेलिना जोली के बच्चों के नाम इस प्रकार से हैं शीलोह नोबेल जोली पीट , मेडॉक्स चिवान , नॉक्स लियोन जोली पीट , पैक्स थिएन जोली पीट , विविएन मर्चे लाइन जोली पीट , जहरा जोली पीट आदि ।
एंजेलिना जोली के प्रारंभिक जीवन के बारे में – एंजेलिना जोली का जन्म एक समृद्ध परिवार में हुआ था । वह बचपन में नृत्य करने में अपनी रुचि दिखाती थी । जब उनके पिता हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करते थे तब वह भी एक हॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री बनना चाहती थी ।उन्होंने अपनी छोटी उम्र में ही अभिनय करने का विचार बना लिया था । जब एंजेलिना जोली ने अपने शुरुआती जीवन में अभिनय करने का सपना देखा तब वह निरंतर अपने इस सपने को पूरा करने में जुट गई थी ।
जब उनके पिता को यह पता चला कि एंजेलिना जोली ने एक अभिनेत्री बनने का सपना देखा है तब उनके पिता ने 1982 को फिल्म लुकिंग टू गेट आउट मे एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय करने का मौका एंजेलिना जोली को दिया था और उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इस हॉलीवुड फिल्म में काम किया था । इस तरह से अपने प्रारंभिक जीवन काल में एंजेलिना जोली ने अभिनय की दुनिया में पहली शुरुआत की थी । जब एंजेलिना जोली की उम्र 14 साल की हुई तब एंजेलिना जोली ने अभिनय करने के सपने को छोड़कर हॉलीवुड फिल्म निर्देशक बनने का विचार बनाया और वह फिल्म निर्देशक बनने की तैयारी करने लगी थी ।
एंजलीना जोली अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करके आज वह एक बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री निर्देशक और मानवतावादी के रूप में पहचानी जाती हैं । उन्होंने यह सफलता अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त की है । उनकी मेहनत और लगन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।
एंजेलिना जोली की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में – एंजेलिना जोली एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है । एंजेलिना जोली एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने शिक्षा के साथ अभिनय करना प्रारंभ कर दिया था । एंजेलिना जोली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेवर्ली हिल्स हाई स्कूल से प्राप्त की थी । इसके साथ ही एंजेलिना जोली अभिनय की शिक्षा लेने के लिए ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर इंस्टीट्यूट में भी जाती थी । जहां पर वह अभिनय करने की शिक्षा प्राप्त करती थी । जब एंजेलिना जोली अभिनय की शिक्षा प्राप्त करने के लिए ली स्ट्रेस वर्ग थिएटर इंस्टीट्यूट मे जाती थी तब वह बहुत ही मेहनत और लगन के साथ अभिनय की शिक्षा प्राप्त करती थी । इस तरह से एंजेलिना जोली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के साथ अभिनय करने की शिक्षा प्राप्त की है ।
एंजेलिना जोली की फिल्मों के बारे में – एंजेलिना जोली ने हॉलीवुड फिल्मों की दुनिया में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत अपने पिता के साथ 1982 को हॉलीवुड फिल्म लुकिंग टू गेट आउट से की थी । इस फिल्म में एंजेलिना जोली के अभिनय को काफी पसंद किया गया था । इसके बाद एंजेलिना जोली को 1993 में साइबोर्ग 2 हॉलीवुड फिल्म मे अभिनय करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था और इस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था । इस फिल्म के साथ-साथ एंजेलीना जोली 1993 में ही एलिस एंड ब्रिल फिल्म मे भी अभिनय कर रही थी ।
इसके बाद एंजेलिना जोली 1995 में हैकर्स फिल्म मे भी अभिनय कर चुकी हैं । इसके बाद एंजेलिना जोली को 1996 में फॉक्स फायर फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया और इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया था । 1996 में एंजेलिना जोली मोजावे मून फिल्म में भी अभिनय कर रही थी । इस फिल्म के साथ साथ एंजेलिना जोली 1996 में लव इज ऑल देयर फिल्म में भी अभिनय कर चुकी हैं । इसके बाद एंजेलिना जोली को 1997 में तीन फिल्मों में काम करने का मौका प्राप्त हुआ और उन्होंने इस मौके को भी अपने हाथों से नहीं जाने दिया था ।
उन फिल्मों के नाम इस प्रकार से हैं ट्रू विमेन , प्लेइंग गॉड , जॉर्ज वालेस आदि । इसके बाद 1998 में एंजेलिना जोली जिया फिल्म मे अपना अभिनय कर रही थी और इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था । इस फिल्म के साथ साथ 1998 में एंजेलिना जोली प्लेइंग बाय हार्ट एवं हेल्स किचन फिल्म मे भी अभिनय कर रही थी । इसके बाद 1999 में एंजलीना जोली के द्वारा हॉलीवुड फिल्म गर्ल इंटरप्टेड , द बोन कलेक्टर और पुशिंग टिन फिल्म मे भी अभिनय कर चुकी हैं । इसके बाद एंजेलिना जोली सन 2000 में गॉन इन रिक्सटी सेकंड एवं विदाउट एविडेंस फिल्म में भी अभिनय कर चुकी हैं ।
2001 में एंजेलिना जोली के द्वारा लारा क्रॉफ्ट: टॉम्ब रेडर एवं ओरिजिनल सीन जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं । एंजेलिना जोली सन 2002 में लाइफ ऑर समथिंग लाइक इट फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं । एंजेलिना जोली 2003 में लारा क्रॉफ्ट टॉम्ब रेडर : द क्रैडल फिल्म में भी अपना अभिनय कर चुकी हैं । 2004 मे एंजेलिना जोली टेकिंग लाइफ , अलेक्जेंडर , शार्क टेल , स्काई कैप्टन एंड द वर्ल्ड टुमारो जैसी फिल्मोंं में भी अभिनय कर चुकी है । 2005 में एंजेलिना जोली के द्वारा मिस्टर एवं मिसेज स्मित फिल्म में भी अभिनय किया गया है ।
एंजलीना जोली के द्वारा 2006 में द गुड शेफ़र्ड फिल्म में अभिनय किया गया था । एंजेलिना जोली केे द्वारा 2007 में ए माइटी हार्ट फिल्म मे भी अभिनय किया गया था । एंजेलिना जोली के द्वारा 2008 में वांटेड , चेंजलिंग और कुंग फू पांडा फिल्म में भी अभिनय किया गया था । एंजेलिना जोली के द्वारा सन 2010 में सोल्ट , द टूरिस्ट और कुंग फू पांडा होलीडे फिल्म में भी अभिनय किया गया था । 2011 में एंजेलिना जोली के द्वारा कुंग फू पांडा 2 , इज द लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी और कुंग फू पांडा : सीक्रेट ऑफ द मास्टर फिल्म में भी अभिनय किया गया था ।
2014 में एंजेलिना जोली के द्वारा मलेफिसेंट एवं अनब्रोकन फिल्म में भी अभिनय किया जा चुका है ।एंजेलिना जोली के द्वारा सन् 2015 में बाय द सी फिल्म में अभिनय किया गया था । 2016 में एंजेलिना जोली के द्वारा कुंग फू पांडा 3 फिल्म में अभिनय किया गया था ।2017 में एंजेलिना जोली के द्वारा फर्स्ट डे किल्ड माय फादर एवं द ब्रेड विनर जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं । 2019 में एंजेलिना जोली के द्वारा मलेफिसेंट : मिस्ट्रेस ऑफ ईविल फिल्म में भी अभिनय कर चुकी है ।
एंजेलिना जोली को मिले अवार्ड के बारे में – एंजेलिना जोली ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और सफलता प्राप्त की थी । उनकी बेहतरीन अभिनय के लिए एंजेलिना जोली को तीन बार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है । इसके साथ ही एंजेलिना जोली को दो बार स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड देकर भी सम्मानित किया जा चुका है । इसके बाद एंजेलिना जोली को एक बार अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है ।
- हेरोडोटस का जीवन परिचय Herodotus biography, quotes in hindi
- ब्रूस ली का जीवन परिचय bruce lee biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल एंजेलिना जोली का जीवन परिचय Angelina jolie biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।