आंगनबाड़ी पर नारे Anganwadi slogan in hindi

Anganwadi slogan in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं आंगनबाड़ी पर हमारे द्वारा लिखित ये नारे। दोस्तों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मां और बच्चे की देखभाल करती हैं, वह मां को प्रशिक्षण देती हैं एवं उचित परामर्श देती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही बच्चों एवं मां को टीका लगाती हैं जिससे वह अनेक होने वाली बीमारियों से बच पाते हैं चलिए पढ़ते हैं आंगनबाड़ी पर हमारे द्वारा लिखित कुछ नारो को जो बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Anganwadi slogan in hindi
Anganwadi slogan in hindi
  1. मां और बच्चों की देखभाल करें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यह कार्य करें
  2. पौषण और स्वास्थ्य शिक्षा हम प्रदान करें, समाज को जागरुक करने का हम कार्य करें
  3. आंगनबाड़ी जाना है, बच्चे का वजन बढ़ाना है
  4. गर्भनिरोधक परामर्श हम देते हैं, परिवार नियोजन करने में हम मदद करते हैं
  5. पोषाहार खाओ, कुपोषण को तुम दूर भगाओ
  6. कुपोषण को दूर भगाना है, हमको यह प्रयत्न करते जाना है
  7. हर घर में चिराग जलेगा, जब हर बच्चा आंगनबाड़ी चलेगा
  8. स्वास्थ्य देखभाल हम करेंगे, हर महिला और बच्चे की सुरक्षा हम करेंगे
  9. माता पिता को शिक्षित करे, बच्चों के विकास के बारे में जागरूक करें
  10. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक बने, बच्चों के विकास में सहायक बने
  11. बच्चों के टीकाकरण का प्रबंध करें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उनकी देखरेख करें

दोस्तों हमें बताएं कि आंगनबाड़ी पर हमारे द्वारा लिखित नारे Anganwadi slogan in hindi आपको कैसे लगे, इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे हमें आर्टिकल लिखने के प्रति प्रोत्साहन मिल सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *