विवाह फिल्म की एक बेहतरीन एक्ट्रेस अमृता राव की जीवनी Amrita rao biography in hindi

Amrita rao biography in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपके समक्ष प्रस्तुत करने वाले हैं Amrita rao biography in hindi. दोस्तों कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमारे बीच में एक ऐसी छवि बनाते हैं जो हम कभी नहीं भूलते,ऐसी ही छवि है हम सब की नज़रों में अमृता राव की.

Amrita rao biography in hindi
Amrita rao biography in hindi

image source-https://commons.wikimedia.org/

अमृता राव बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्मों के जरिए अपने सीधे एवं सरल स्वभाव को लोगों के सामने प्रदर्शित किया है और अपनी सच्ची लगन और मेहनत से बॉलीवुड में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया चलिए पढ़ते हैं इनकी जीवनी

अमृता राव जी का जन्म मुंबई में 7 जून 1981 को हुआ था.बचपन से ही वह चाहती थी कि  एक मॉडल बने और इसमें उनकी रुचि भी थी.वह एक ब्राह्मण परिवार से हैं स्कूल की पढ़ाई करने के बाद वो कॉलेज में आई और मुंबई के कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया,उन्होंने मनोविज्ञान से स्नातक की डिग्री हासिल की,जब वह कॉलेज में पढ़ती थी तभी उनकी बड़ी बहन मॉडल के रूप में कुछ एडवर्टाइजमेंट करती थी.

इसमे इनकीभी रुचि थी इसलिए उन्होंने अपनी बहन की तरह ऐड करने का डिसीजन लिया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया अगर जिंदगी में सफल होना हो तो हमें मेहनत के साथ में अपने टैलेंट को दिखाना होता है,मॉडलिंग में लगभग 60 मॉडलों में से उनका सिलेक्शन हो गया उन्होंने सबसे पहला एडवर्टाइजमेंट फेस क्रीम का किया इस तरह से उन्होंने कुछ महीनों में लगभग 35 से भी ज्यादा कंपनियों के एडवर्टाइजमेंट किए.

लोगों की नजर में उनकी एक छवि थी,लोग उन्हें पसंद करने लगे और उनके advertisement से प्रभावित होकर उनको एक फिल्म करने का मौका मिला. 2002 में उन्होंने अपने जीवन की पहली फिल्म की लेकिन वह असफल हो गई लेकिन उन्होंने फिर भी अपने कदम पीछे नहीं हटाए.इसके बाद सन 2003 में इन्होंने इश्क-विश्क नाम की फिल्म में काम किया यह फिल्म ज्यादा पैसे तो नहीं कमा पाई लेकिन अमृता राव जी इस फिल्म के जरिए लोगों के सामने अपनी छवि बनाने में कामयाब रही.

इस तरह से उन्होंने कुछ फिल्में बनाई जो कि सफल रही लेकिन फिर भी वह उन फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पाई थी लेकिन 2006 में विवाह नाम की फिल्म में उनको काम करने का मौका मिला और इस फिल्म के जरिए उन्होंने लोगों के सामने एक ऐसी छवि बना ली जिससे कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं,लोग विवाह फिल्म आज भी देखना पसंद करते हैं.अमृता राव जी वाकई में एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार है.हम आशा करते हैं कि विवाह जैसी बेहतरीन फिल्मे आने वाले समय में वह हमको देखने के लिए देंगी इसके बाद उन्होंने और भी कुछ फिल्में बनाई जैसे कि सिंह साहब द ग्रेट,सत्याग्रह.

वह एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं और जिंदगी में यहाँ तक पहुचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है दोस्तों अमृता राव जी बॉलीवुड की एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं.अमृता राव जी के पास वो कला है जिससे उन्होंने लोगों के सामने छवि बनाई है ऐसी बहुत ही कम हीरोइन होती हैं. आज भले ही वह बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री नहीं है लेकिन फिर भी लोग आज भी उनकी फिल्मों को और उनको याद करते हैं इसलिए आपको भी अपने अंदर की उस खूबी को पहचानना है और उन खूबियों के साथ काम करना है तो जिंदगी में आप एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं.

अमृता राव जी अभी अपने पति आर. जे. अनमोल के साथ रहती हैं और उनकी उम्र लगभग 36 साल हो चुकी है.

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट Amrita rao biography in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *