अमरकंटक नर्मदा नदी का उद्गम स्थल Amarkantak tourism in hindi

Amarkantak temple in hindi

दोस्तों आज हम आपको अमरकंटक नर्मदा नदी के उद्गम स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम इस लेख  के माध्यम से अमरकंटक नर्मदा नदी के उद्गम स्थल के बारे में जानेंगे .

amarkantak tourism in hindi
amarkantak tourism in hindi

अमरकंटक नर्मदा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के दक्षिण पूर्वी दिशा में होता है . अमरकंटक तीर्थ स्थल भारत के पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है क्योंकि यहां से नर्मदा का उद्गम हुआ है . 1065 मीटर की ऊंचाई पर सतपुड़ा और विंध्य पर्वत मालाओं के बीच स्थित अमरकंटक और नयनाभिराम पर्यटन स्थल मौजूद है . हमारे भारत देश की 7 सबसे पवित्र नदियां हैं . उन्हीं सात पवित्र नदियों में से एक नदी का उद्गम यहीं से हुआ था . नर्मदा नदी का उद्गम यही से हुआ था .

नर्मदा नदी का उद्गम यहां पर स्थित एक कुंड और सोनभद्र के पर्वत शिखर से हुआ है . अमरकंटक तीर्थ स्थल पर काफी लोग घूमने के लिए जाते हैं . जहां पर नर्मदा का उद्गम हुआ था वहीं पर सबसे पवित्र मंदिर बना हुआ है . इस मंदिर को देखने के लिए काफी श्रद्धालु आते हैं . यहां की सुंदरता देखने के लायक होती है . चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है . यह  मंदिर और अमरकंटक के तीर्थ को घूमने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं . यहां पर कई साधु महात्माओं ने तपस्या की थी . यह सबसे पवित्र तीर्थ स्थल माना जाता है .

अमरकंटक के पवित्र तीर्थ स्थल को घूमने के आस्था लोगों से जुड़ी हुई है . यह हमारे भारत देश का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल माना जाता है . यहां के आसपास के लोगों का कहना है कि यहां पर भगवान शिव की उपस्थिति है . यहां पर भगवान  शिव ने कई वर्षों तक तपस्या की थी . यहां का जल बहुत ही पवित्र है . यहां की सुंदरता देखने के लायक है . यहां के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है . यह सबसे ऊंचा तीर्थ स्थल है . यह तीर्थ स्थल हिंदू धर्म के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है .

यहीं से हमारी सबसे पवित्र नदी यमुना का उद्गम हुआ था . ऐसा कहा जाता है की बड़े बड़े साधु महात्माओं ने यहा  पर तपस्या की थी उन्ही के तपोबल से ही यमुना नदी का उद्गम हुआ था . प्रतिवर्ष यहां पर लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ यहा पर दिखाई देती है . यहां के पर्वतों की सुंदरता देखने के लायक है .यहा के  ऊंचे ऊंचे पर्वत बहुत सुंदर दिखाई देते हैं . पर्वतों की हरियाली और भी सुंदर दिखाई देती है . देश-विदेश से लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं .

यहा की सुंदरता सभी अपने  कैमरे के माध्यम से खींच कर ले जाते हैं . अमरकंटक की सुंदरता  विदेशों में भी प्रसिद्ध है . हमें अमरकंटक तीर्थ स्थल पर घूमने के लिए अवश्य जाना चाहिए . जो भी व्यक्ति एक बार यहां पर घूमने के लिए जाता है वह दोबारा घूमने के लिए अवश्य जाता है क्योंकि यहां की सुंदरता देखने के लायक होती है . अमरकंटक तीर्थ स्थल को देखने के लिए लाखों लोग जाते हैं .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल अमरकंटक नर्मदा नदी का उद्गम स्थल यदि amarkantak tourism in hindi आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *