अमर चित्र कथा इन हिंदी Amar chitra katha in hindi

Amar chitra katha in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अमर चित्र कथा इन हिंदी के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और अमर चित्र कथा इन हिंदी को पढ़ते हैं । अमर चित्र कथा का भारत में एवं पूरी दुनिया में वर्चस्व रहा है । लगभग 3 दशकों से भारत देश में अमर चित्र कथा छाई हुई है । अमर चित्र कथा कई भाषाओं में छपी है , प्रकाशित हुई है । लगभग 20 भारतीय भाषा एवं 10 विदेशी भाषाओं में इस पुस्तक का प्रकाशन हुआ है ।

amar chitra katha in hindi
amar chitra katha in hindi

अमर चित्र कथा के द्वारा लोक कथाएं , महान हस्तियों की जीवनी या पौराणिक कथाएं , इतिहास आदि के बारे में बताया जाता है यह सभी अमर चित्र कथा में प्रकाशित होती है । अमर चित्र कथा का मुख्य आधार लोक कथाएं होती । लोक कथाओं के ऊपर अमर चित्र कथा प्रकाशित की जाती है । अमर चित्र कथा हमारे भारत देश ने तीन दशकों से प्रकाशित होती आ रही हैं । अमर चित्र कथा को पढ़कर बच्चों का मनोरंजन एवं बड़ों का मनोरंजन हुआ है ।

अमर चित्र कथा को पढ़कर ज्ञान से भरी हुई बातें हम सभी को पढ़ने को मिल जाती हैं । राज कॉमिक्स के लिए काम कर चुके श्री दिलीप कदम जी एवं स्वर्गीय श्री प्रताप मलिक जी अमर चित्र कथा के लिए काम भी कर चुके हैं । अमर चित्र कथा ने 1967 से भारत के सभी लोगों का मनोरंजन किया है । मनोरंजन करने के साथ-साथ यह अमर चित्र कथा हमें नैतिकता , संस्कार सिखाती हैं । हमारे भारत देश में संस्कार एवं नैतिकता को बरकरार रखने एवं इसकी प्रगति दिन प्रतिदिन बढ़ाने में अमर चित्र कथा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

हम सभी जानते हैं कि जब हम कोई अमर चित्र कथा पढ़ते हैं या दूसरों को सुनाते हैं तब हमें अंदर से एक आनंद की अनुभूति होती है । हम संस्कारों को अपने अंदर उतारते हैं और जीवन में अच्छे अच्छे काम करके सफलता प्राप्त करते हैं । बच्चों के साथ-साथ बड़े  भी अमर चित्र कथा का आनंद उठाते हैं । अमर चित्र कथा को शुरुआत से ही हमारे देश में पसंद किया जाता रहा है । इन चित्र कथाओं को शुरू करने का श्रेय जाता है अनंत पई जी को ।

उन्हीं के द्वारा अमर चित्र कथा का निर्माण किया गया और आज हम सभी अमर चित्र कथा का आनंद ले रहे हैं । भारत देश के साथ-साथ कई देशों में भी अमर चित्र कथा का आनंद वहां रहने वाले लोग उठा रहे हैं । अमर चित्र कथा की जो कहानियां एवं जीवनी होती है जब हम उनको पढ़ते हैं तब हमें बड़ा ही आनंद महसूस होता है । कई कहानियां एवं सारांश को पढ़कर हमें हंसी आती है और हम अपने जीवन में आनंद जैसा माहौल महसूस करते हैं ।

हमें हर तरह की खुशी अमर चित्र कथा को पढ़कर होती है । जो व्यक्ति खुशी खुशी अपना जीवन जीता है उसको कभी भी किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होती है । जीवन में खुश रहना सबसे बड़ा धन है । इसीलिए अमर चित्र कथा के द्वारा हमें सबसे बड़ी खुशी प्राप्त हुई है । जिन अमर कथाओं को पढ़कर हमने आनंद महसूस किया है , दूसरों के जीवन में आनंद महसूस किया है आज हम बड़े आभारी हैं मिस्टर अनंत पाई जी का जिनके द्वारा अमर चित्र कथा का निर्माण हुआ है ।

हिंदी से लेकर इंग्लिश की कई तरह की भाषाओं में अमर चित्र कथा का प्रकाशन किया गया है । देश विदेशों में अमर चित्र कथा को प्रकाशित करके भेजा गया है जिससे कि सभी लोग अपनी जीवन में आनंद महसूस करें और सही तरह से अपने जीवन को जीए ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल अमर चित्र कथा इन हिंदी amar chitra katha in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *