अली असगर की जीवनी Ali asgar biography in hindi

Ali asgar biography in hindi

Ali asgar – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय टीवी सीरियल और फिल्मों के महान अभिनेता अली असगर के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर अली असगर के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Ali asgar biography in hindi
Ali asgar biography in hindi

Image source – https://hi.m.wikipedia.org/wiki/%E0

अली असगर के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में –  अली असगर एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने मेहनत और लगन से अभिनय के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है । ऐसे महान अभिनेता अली असगर का जन्म 25 जुलाई 1966 को भारत देश के मुंबई शहर में हुआ था । अली असगर की पत्नी का नाम सिद्धिका अजगर है जिनके साथ अली असगर का विवाह 2005 में हुआ था । अली असगर और सिद्धिका अजगर के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम अदा असगर और नुयान असगर हैं ।

अली असगर की शिक्षा के बारे में –  अली असगर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के ही एक स्कूल से प्राप्त की थी । इसके बाद अली असगर ने अपना ग्रेजुएशन मुंबई के विश्वविद्यालय से पूरा किया है ।

अली असगर के टीवी सीरियलों के बारे में – अली असगर ने टीवी सीरियलों में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 1994 में की थी जब अली असगर को तू तू मैं मैं सीरियल में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था । इस सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके अली असगर ने अभिनय के कैरियर में अपनी धमाकेदार शुरुआत की थी । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2000 में कहानी घर घर की सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है ।

इसके बाद 2000 में अली असगर के द्वारा क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में भी अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2006 में f.i.r. सीरियल में अभिनय किया गया है । जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2009 में स्टार वॉइस ऑफ इंडिया मम्मी के सुपरस्टार सीरियल में अभिनय किया गया है  जिस अभिनय की प्रशंसा सभी भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई है ।

इसके बाद अली असगर के द्वारा 2011 में जिंदगी  कहे  स्माइल प्लीज सीरियल में अभिनय किया गया है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2012 में जीनी और जूजू सीरियल में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद 2018 में अली असगर के द्वारा कानपुर वाले खुराना सीरियल में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इस तरह से कई सीरियलों में अभिनय करके अली असगर ने  सफलता प्राप्त की है ।

अली असगर की फिल्मों के बारे में –  अली असगर के द्वारा फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 1992 में की गई थी जब उनको जान तेरे नाम फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था । जिस फिल्म में अभिनय करके उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । 1992 में अली असगर के द्वारा चमत्कार फिल्म में भी अभिनय किया गया था । 1993 में अली असगर को खलनायक फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था जिस मौके को उन्होंने अपने हाथों से नहीं जाना दिया था ।

इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय करके उन्होंने सफलता प्राप्त की है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 1995 में गैंबलर फिल्म में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा भी सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 1999 में प्यार कोई खेल नहीं फिल्म में अभिनय किया गया है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2000 में जोरू का गुलाम और जोश जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2001 में हम हो गए आपके फिल्म में अभिनय किया गया है ।

अली असगर के द्वारा 2002 में आप मुझे अच्छे लगने लगे ,  हम किसी से कम नहीं ,  राज ,  तुमसे अच्छा कौन है जैसी फिल्मों में अभिनय किया गया है । इन सभी फिल्मों में अभिनय करके अली असगर ने सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2004 में एतबार , भोला इन बॉलीवुड  आदि फिल्म में अभिनय किया गया है जिन फिल्मो को सभी दर्शकों ने पसंद किया है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2007 में  पार्टनर फिल्म में अभिनय किया गया है । इसके बाद 2008 में अली असगर के द्वारा डॉन मुथुस्वामी और संडे जैसी फिल्मों में अभिनय किया गया है ।

इसके बाद 2009 में अली असगर के द्वारा शॉर्टकट द कॉन इज ऑन ,  हॉर्न ओके प्लीज ,  डू नॉट डिस्टर्ब आदि फिल्मों में अभिनय किया गया है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2010 में तीस मार खान फिल्म में अभिनय किया गया है । इसके बाद 2011 में अली असगर के द्वारा मस्ती एक्सप्रेस में अभिनय किया गया है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2015 में सॉलिड पटेल फिल्म में अभिनय किया गया है ।इसके बाद अली असगर के द्वारा 2017 में जुड़वा 2 फिल्म में अभिनय किया गया है । इसके बाद अली असगर के द्वारा 2018 में पागलपंती फिल्म में अभिनय किया गया है ।

इसके बाद अली असगर के द्वारा 2019 में अमावस फिल्म में अभिनय किया गया है । इन सभी फिल्मों में अभिनय करके अली असगर ने सफलता प्राप्त की है ।

अली असगर को मिले अवार्ड के बारे में –  अली असगर को 2006 और 2008 में भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है । इसके बाद अली असगर को 2013 में भारतीय टेली पुरस्कार भी दिया जा चुका है । 2013 में भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार भी अली असगर प्राप्त कर चुके हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख अली असगर का जीवन परिचय Ali asgar biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ गलती नजर आए तो आप हमें उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *