ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोय पर निबंध Aisi vani boliye man ka aapa khoye essay in hindi

Aisi vani boliye man ka aapa khoye essay in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए पर मेरे द्वारा लिखा यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को

Aisi vani boliye man ka aapa khoye essay in hindi
Aisi vani boliye man ka aapa khoye essay in hindi

प्रस्तावना- ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए इसका अर्थ है कि हमें ऐसी भाषा बोलनी चाहिए जिससे किसी का आघात ना हो।

दरअसल वाणी ही होती है जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अच्छी बानी बोलकर हम वास्तव में दूसरों के प्रति एक अच्छा व्यवहार बना सकते हैं।

अच्छी वाणी बोलने का महत्व- मीठी वाणी के जरिए ही हम एक दूसरे के अंदर विश्वास जगा सकते हैं। मीठी वाणी एक अच्छा परिवार, एक अच्छा समाज बनाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कारगर साबित होती है।

आजकल हम देखें तो परिवार में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। इन लड़ाई झगड़े होने का सबसे बड़ा कारण बानी होती है।

लोग यदि अपनी वाणी का सही इस्तेमाल करना सीख जाएं तो परिवार में कभी भी बुरा नहीं होगा, परिवार कभी भी विघटित नहीं होगा, सभी मिलजुलकर परिवार में रहेंगे।

इसके अलावा हम देखते हैं कि सामाजिक एवं अन्य कार्यों में कई बार बुरी वाणी की वजह से भी झगड़े होते रहते हैं। यदि सभी लोग मीठी वाणी का महत्व समझें और मीठी वाणी बोले तो वास्तव में बहुत कुछ बदलाव हो सकता है।

मीठी वाणी एक तरह से मन को मोहित कर देती हैं। मीठी वाणी बोलकर आप दूसरे से अपनी बात मनवा सकते हैं। मीठी वाणी का जीवन में बहुत ही महत्व होता है। जो व्यक्ति मीठी वाणी बोलता है उस व्यक्ति से लोग ज्यादा मिलना जुलना पसंद करते हैं।

मीठी वाणी बोलने वाले व्यक्ति का सभी लोग सम्मान करते हैं इसलिए हमेशा हमें ऐसी वाणी बोलनी चाहिए जो दूसरों के लिए फायदेमंद हो दूसरों को नुकसान ना पहुंचाएं।

जो व्यक्ति अच्छी वाणी बोलता है वह हरएक क्षेत्र में विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता है। चाहे वह व्यापारिक क्षेत्र हो या कोई उच्च स्तर की नौकरी हो हरएक क्षेत्र में अच्छी वाणी बोलने वाला व्यक्ति तरक्की करता है इसलिए हम सभी को अच्छी वाणी बोलने की कोशिश करनी चाहिए।

बड़े-बड़े कार्य जो आसानी से सॉल्व नहीं होते वह हमारी मीठी वाणी से सॉल्व हो सकते हैं इसलिए हमें मीठी वाणी का महत्व समझना चाहिए।

उपसंहार– हम सभी को वास्तव में ऐसी वाणी बोलना चाहिए जो दूसरों को अच्छी लगे जो दूसरों के दिल में हमारी जगह बनाए तभी हम मनुष्य जीवन को बेहतर ढंग से जी सकते हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरतीकल आप अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *