ऐश्वर्या सखुजा जीवनी Aishwarya sakhuja biography in hindi
Aishwarya sakhuja biography in hindi
Aishwarya sakhuja – नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टीवी सीरियलों और फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या सखुजा के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर ऐश्वर्या सखुजा के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Aish
ऐश्वर्या सखुजा के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – ऐश्वर्या सखुजा भारतीय टीवी सीरियलों और फिल्मों की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्होंने टीवी सीरियलों और फिल्मों में अभिनय करके सफलता प्राप्त की है । भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या सखुजा का जन्म 4 जनवरी 1987 को भारत देश के तमिलनाडु राज्य के वेलिंगटन में हुआ था । ऐश्वर्या सखुजा के पिताजी का नाम सुधीर कुमार सखूजा है । ऐश्वर्या सखुजा के बड़े भाई का नाम श्याम सखुजा है । ऐश्वर्या सखुजा के पति का नाम रोहित नाग है । ऐश्वर्या सखुजा की मुलाकात जब रोहित नाग से हुई तब दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी ।
जब ऐश्वर्या सखुजा और रोहित नाग ने शादी करने का फैसला कर लिया था तब ऐश्वर्या सखुजा ने अपने पिता से शादी की इजाजत ले ली थी । इसके बाद ऐश्वर्या सखुजा और रोहित नाग ने 2014 में शादी कर ली थी ।
ऐश्वर्या सखुजा की शिक्षा के बारे में – ऐश्वर्या सखुजा के पिता सुधीर कुमार सखुजा अपनी पुत्री ऐश्वर्या सखुजा को बचपन से ही पढ़ाई की महत्वता के बारे में बताते रहते थे ।जब ऐश्वर्या सखुजा की उम्र पढ़ने-लिखने की हुई तब ऐश्वर्या सखुजा के पिता सुधीर कुमार सखुजा ने ऐश्वर्या सखुजा को स्कूल में भर्ती करा दिया था । जब ऐश्वर्या सखुजा अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्कूल से प्राप्त कर रही थी तब उनकी मेहनत और लगन को देखकर स्कूल के टीचर उनसे बहुत खुश होते थे ।
ऐश्वर्या सखुजा स्कूल में पढ़ाई करने के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थी । जब ऐश्वर्या सखुजा स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाती थी तब कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग उनकी खूबसूरती और प्रतिभा को देखकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते थे ।
ऐश्वर्या सखुजा के टीवी सीरियलों के बारे में – ऐश्वर्या सखुजा ने कई टीवी सीरियलों में अभिनय करके भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है । ऐश्वर्या सखुजा अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने से पहले मॉडलिंग करती थी । जब ऐश्वर्या सखुजा के द्वारा मॉडलिंग की जाती थी तब वह एक अभिनेत्री बनने के लिए भी मेहनत करती रहती थी । जब ऐश्वर्या सखुजा की खूबसूरती और उनके बेहतरीन अभिनय को देखते हुए 2003 में उनको जीत सीरियल में अभिनय करने का मौका दिया गया तब ऐश्वर्या सखूजा ने गीत टीवी सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके अपने अभिनय कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी ।
जीत सीरियल में अभिनय करने के बाद ऐश्वर्या सखुजा ने सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी । इसके बाद ऐश्वर्या सखुजा के अभिनय की तारीफ फिल्म इंडस्ट्री में होने लगी थी । इसके बाद ऐश्वर्या सखुजा के द्वारा 2010 में सास बिना ससुराल सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । जब यह सीरियल टीवी चैनलों पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों ने इस सीरियल में ऐश्वर्या सखुजा के अभिनय की काफी प्रशंसा की थी ।
इसके बाद ऐश्वर्या सखुजा के द्वारा 2016 में त्रिदेवियां सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा दशकों के द्वारा की गई थी । इस तरह से ऐश्वर्या सखुजा के द्वारा टीवी सीरियलों में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई है ।
ऐश्वर्या सखुजा की फिल्मों के बारे में – ऐश्वर्या सखुजा टीवी सीरियलों में अभिनय करने के साथ-साथ फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । ऐश्वर्या सखुजा ने फिल्मों की दुनिया में अपने अभिनय की धमाकेदार शुरुआत 2011 में की थी जब ऐश्वर्या सखुजा को यू आर माय जान फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था । इसके बाद ऐश्वर्या सखुजा को जब 2015 में बचपन फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ तब ऐश्वर्या सखुजा ने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था ।
इसके बाद ऐश्वर्या सखुजा को 2019 में उजड़ा चमन फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया गया था और इस फिल्म में ऐश्वर्या सखुजा के द्वारा बेहतरीन अभिनय किया गया था ।जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगी तब सभी दर्शकों ने इस फिल्म को देखकर इस फिल्म में ऐश्वर्या सखुजा के अभिनय को पसंद किया था । इस तरह से ऐश्वर्या सखुजा के द्वारा इन फिल्मों में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा जितनी की जाए उतनी कम है । जब ऐश्वर्या सखुजा कैमरा के सामने अभिनय करती हैं तब पूरी मेहनत लगन के साथ अभिनय करती हैं जिस अभिनय की प्रशंसा सब भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई है ।
- मंदिरा बेदी की बायोग्राफी Mandira bedi biography in hindi
- अरहान बहल जीवनी Arhaan behl biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख ऐश्वर्या सखुजा का जीवन परिचय Aishwarya sakhuja biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें कृपया कर उस कमी के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा कर सकें धन्यवाद ।