एड्स पर नारे या स्लोगन Aids jagrukta slogan in hindi
Aids jagrukta slogan in hindi
aids slogan in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल एड्स जागरूकता पर नारे हमारे समाज से एड्स को भगाने में मदद करेगा. हम सभी जानते हैं यह एक भयानक बीमारी है इसके जरिए मनुष्य जीते जी तो मरता ही है साथ में अपने जीवन को काल के मुंह में धकेल देता है लेकिन एड्स संबंधित कुछ भ्रांतियां भी हैं की एड्स छूने,एड्स रोगी के साथ खाना खाने, उनके साथ रहने आदि से भी हो सकता है.यह बिल्कुल गलत है.

एड्स किसी एड्स रोगी के खून के सम्पर्क में आने से या लेन देन से हो सकता है या एड्स रोगी को लगाई हुई सुई को अपने अंदर लगाने से भी एड्स रोग हो सकता है. दरअसल एड्स एक से अधिक यौन संबंध बनाने के कारण होता है और वह वह अपने जीवन को कल के जाल में फंसा लेता है.चलिए पढ़ते हैं एड्स जागरूकता पर लिखे हमारे नारो को
- एड्स रोगियों को बचाओ इन्हें ना तुम सताओ
- आज से तुम खाओ कसम सुरक्षित बनाओ योन सम्बन्ध
- ना छूने से फेलेगा ना साथ रहने से फेलेगा एड्स तो वस असावधानी से फेलेगा
- एड्स रोगियों का बहिस्कार ना करो उनके साथ रहना स्बीकर करो
- एड्स रोगी की सुई से तुम बचो आज से तुम जागरूक बनो
- सुरक्षित जीवन जिओगे तोह ख़ुशी से तुम जिओगे
दोस्तों वास्तव में इन नारो का उपयोग करके अपने आप को तो जागरुक कर ही सकते हैं साथ में हम एड्स के प्रति दूसरों को भी जागरुक कर सकते हैं क्योंकि एड्स एक भयानक बीमारी है.इससे अगर बचा नहीं गया तो बचना मुश्किल होता है वस हमें एड्स के बारे में सही जानकारी होना चाहिए और दूसरों को इसके प्रति जागरुक करना चाहिए यही हमारा कर्तव्य है।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Aids jagrukta slogan in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.