अदिति गुप्ता बायोग्राफी या जीवनी Aditi gupta biography in hindi
Aditi gupta biography in hindi
Aditi gupta – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय टीवी सीरियलों की बेहतरीन अभिनेत्री अदिति गुप्ता के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़कर अदिति गुप्ता के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://tutmin.com/aditi-guptaactress-biography-height-weight-age
अदिति गुप्ता के जन्म स्थान व् परिवार के बारे मे – अदिति गुप्ता टीवी सीरियलों की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं । अदिति गुप्ता का जन्म 21 अप्रैल 1988 को भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल में हुआ था । अदिति गुप्ता के पिता का नाम उमेश गुप्ता है । अदिति गुप्ता की माता जी का नाम पुष्पा गुप्ता है । अदिति गुप्ता की मुलाकात जब कबीर चोपड़ा से हुई तब दोनों की गहरी दोस्ती हो गई थी । जब कबीर चोपड़ा ने अदिति गुप्ता को शादी के लिए प्रपोज किया तब अदिति गुप्ता ने कबीर चोपड़ा के प्रपोज को स्वीकार कर लिया था । इसके बाद अदिति गुप्ता ने कबीर चोपड़ा से शादी कर ली थी ।
अदिति गुप्ता की शिक्षा के बारे में – अदिति गुप्ता बचपन से ही पढ़ने लिखने में रुचि रखती थी । जब अदिति गुप्ता की उम्र स्कूल जाने की हुई तब अदिति गुप्ता के पिता उमेश गुप्ता ने अदिति गुप्ता को भोपाल के स्कूल में अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के लिए भर्ती करा दिया था । भोपाल के स्कूल में पढ़ाई करके अदिति गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा , स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी । भोपाल के स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद अदिति गुप्ता आगे की पढ़ाई करना चाहती थी जिसके लिए अदिति गुप्ता ने अपने पिता से दिल्ली के कॉलेज में भर्ती कराने के लिए कहा था ।
जब अदिति गुप्ता के पिता उमेश गुप्ता ने अदिति गुप्ता को दिल्ली के कॉलेज में भर्ती करा दिया था तब अदिति गुप्ता दिल्ली के विश्वविद्यालय में फैशन डिजाइनर की पढ़ाई करने लगी थी । जब अदिति गुप्ता कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी तब वह एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी । परंतु जब उनको सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला तब उन्होंने अभिनय करना प्रारंभ कर दिया था ।
अदिति गुप्ता के टीवी सीरियलों के बारे में – अदिति गुप्ता के द्वारा कई टीवी सीरियलों में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई है ।अदिति गुप्ता के द्वारा टीवी सीरियलों में अपने केरियर की धमाकेदार शुरुआत 2008 में टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल सीरियल से की गई थी । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब अदिति गुप्ता के द्वारा किए गए अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।
इसके बाद अदिति गुप्ता के बेहतरीन अभिनय को देखते हुए अदिति गुप्ता को 2010 में संजोग से बनी संगिनी सीरियल में अभिनय करने का मौका दिया गया था जिस सीरियल में अभिनय करके अदिति गुप्ता ने अभिनय के करियर में सफलता प्राप्त की थी । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों के द्वारा इस टीवी सीरियल में अदिति गुप्ता के अभिनय को पसंद किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद अदिति गुप्ता अभिनय के कैरियर में निरंतर आगे बढ़ती चली गई थी ।
उन्होंने कभी भी अभिनय के कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है । इसके बाद अदिति गुप्ता को 2012 में कुबूल है सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला और उन्होंने इस सीरियल में अभिनय करके सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी । 2012 में अदिति गुप्ता के द्वारा पुनर्विवाह सीरियल में भी अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद अदिति गुप्ता के बेहतरीन अभिनय को देखते हुए 2013 में अदिति गुप्ता को बदलते रिश्तो की दास्तान सीरियल में अभिनय करने का मौका दिया गया था जिस मौके को अदिति गुप्ता ने स्वीकार किया और इस सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके सफलता प्राप्त की है ।
2013 में अदिति गुप्ता के द्वारा ये है आशिकी सीरियल में भी अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद अदिति गुप्ता के द्वारा 2016 में परदेश में है मेरा दिल सीरियल में अभिनय किया गया है । जब यह सीरियल टीवी पर दिखाया गया तब सभी दर्शकों ने इस सीरियल को देखा और इस सीरियल में अदिति गुप्ता के अभिनय को काफी पसंद किया था जिसके बाद इस सीरियल में अदिति गुप्ता के अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।
2016 में अदिति गुप्ता के द्वारा इश्कबाज सीरियल में भी अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा भी सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद अदिति गुप्ता के द्वारा 2017 में काल भैरव रहस्य सीरियल में भी अभिनय किया गया है । जब यह सीरियल टीवी पर दिखाया गया तब सभी दर्शकों ने अदिति गुप्ता के अभिनय को पसंद किया था । इस तरह से कई टीवी सीरियलों में अभिनय करके अदिति गुप्ता ने सफलता प्राप्त की है ।
- बरखा बिष्ट सेनगुप्ता की जीवनी Barkha bisht biography in hindi
- दीपशिखा नागपाल की जीवनी Deepshikha nagpal biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख अदिति गुप्ता का जीवन परिचय Aditi gupta biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।