आदर्श गांव पर निबंध Adarsh gaon essay in hindi

Adarsh gaon essay in hindi

हमारे देश के गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए सबसे पहले हमारे किसानों को शिक्षित करना आवश्यक है क्योंकि जब तक किसान शिक्षित नहीं होगा तब तक किसान नई – नई सुविधाओं या योजनाओ का लाभ उठाकर खेती करना शुरू नहीं कर सकेगा। किसान अपनी फसको की अच्छी पैदावार कर सके और फसल का अच्छा दाम उसको मिल सके तो कितना अच्छा हो। अगर हमारे गांव को आदर्श गांव बनाना है तो गांव को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना होंगी ।

Adarsh gaon essay in hindi
Adarsh gaon essay in hindi

पुराने समय मैं जो खेती होती थी वह पूरी मेहनत के साथ करते थे एवं जैविक खेती करते थे और फसल पैदावार अच्छी होती थी। बदलते इस दौर में किसान ने रासायनिक खेती करना चालू कर दिया है जिससे मिट्टी की पैदावार क्षमता कम होने लगी है। कहते हैं अगर इसी तरह से रसायनिक खादों का उपयोग हम खेती में करते रहे तो आगे चलकर यह खेत फसल उगाना बहुत कम कर देंगे इसलिए हमारे देश के किसानों को जैविक खेती का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए जिससे अच्छी फसल पैदा हो और हमारी धरती की मिट्टी भी खराब ना हो । गांव को आदर्श बनाने के लिए भारत की सरकार को कई सारी सुविधाएं किसानों को देना पड़ेगी जिससे किसान खेती से अपनी आमदनी को बढ़ा सके ।

गांव को आदर्श गांव बनाना है तो गांव की सड़कें मजबूत करना होंगी और उन सड़कों को शहरों से जोड़कर पक्के रास्ते बनाने होंगे जिससे गांव का किसान गांव से शहर की ओर आसानी से आ जा सके । इसके बाद गांवों में पानी की भरपूर व्यवस्था करनी होगी जिससे आवश्यकता पड़ने पर किसान उस पानी का उपयोग कर सकें । किसान फसल में उस पानी का उपयोग करके बर्बाद होती हुई फसल को बचा सकेंगेे।

गांव को आदर्श बनाने के लिए गांव में स्कूल, कॉलेजों की स्थापना करनी होगी । जिससे गांव के लोग शिक्षित हो सके और पूरे ज्ञान के साथ अपने गांव का विकास कर सके । जब तक किसान पूरी तरह से शिक्षित नहीं होगा तब तक एक समृद्ध गांव नहीं बन सकता। गांव मैं सभी लोग शिक्षित नहीं होते जिससे वे खेती में अपने ज्ञान का उपयोग नहीं कर पाते हैं और उन्हें खेती में घाटा लग जाता है ।

आदर्श गांव बनाने के लिए गांव में हॉस्पिटल की अच्छी सुविधाएं होनी चाहिए। गांव के लोग इस समस्या से कई सालों से जूझ रहे हैं । गांव का कोई व्यक्ति बीमार होने पर इलाज कराने के लिए जब गांव से शहर की ओर जाता है तो आधे रास्ते में ही वह अपना दम तोड़ देता है । कई बार तो महिलाओं की डिलीवरी के समय आधे रास्ते में वह महिला अपना दम तोड़ देती है । इन सभी घटनाओं को रोकने के लिए गांव में हॉस्पिटल खुलवाने होंगे और स्वास्थ्य से संबंधित सारी सुविधाएं गांव वासियो को देनी होगी जिससे वह खुद को स्वस्थ रख सके ।

जो गांव आदर्श गांव होते हैं वहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं । जैसे की लाइट , पानी , बिजली , ऐसी कई सुविधाएं जो किसानों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए दी जाती हैं । आदर्श गांव बनाने के लिए ऐसा कोई रोजगार गांव के लोगों को देना पड़ेगा जिससे बे खेती के साथ साथ उस व्यवसाय को कर सके और अपने साथ साथ अपने गांव का विकास कर सके ।

पहले ज्यादातर गांव मे गाय, भैंस जैसे जानवर पालकर उनसे दूध निकालकर बिजनेस करके किसान अपनी जिंदगी को चलाता था लेकिन बदलते इस जमाने में किसान भी बदल रहा है गांव से गाय और भैंस जैसे जानवर दूर हो रहे है या गाव में बहुत कम जानवर बचे है। अगर गांव में डेयरी उद्योग का निर्माण किया जाए तो गांव के सभी लोगो को रोजगार मिल सकता है और वह लोग अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं ।

हर वह सुविधा जिससे किसान अपनी फसल को बढ़ा सके वह सारी सुविधाएं सरकार किसान को उपलब्ध कराएं जिसके माध्यम से किसान नए-नए आयामों द्वारा खेती करना चालू करें और खेती करने के साथ-साथ गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराएं जिससे गांव के लोग शहर की ओर ना भागे और अपने गांव को ही समृद्धशाली गांव बनाएं जिससे हमारा देश समृद्ध शाली बन सके और गांव के सभी लोग अपना जीवन बेहतर बनाएं।

इसी तरह के लेख Adarsh gaon essay in hindi को रोज पढने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूले.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *