नागिन सीरियल की एक्ट्रेस अदा खान की जीवनी Adaa khan biography in hindi
Adaa khan biography in hindi
हेलो दोस्त कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज मैं आपको नागिन सीरियल में काम करने वाली एक अभिनेत्री अदा खान के बारे में बताने वाला हु इनकी खूबसूरती और अदाओं के चर्चे चारों ओर फैले हुए है उन्होंने नागिन सीरियल में एक बहुत अच्छा रोल किया है आज हम इन्हीं के बारे में जानेंगे तो चलिए पढ़ते हैं इनके बारे में शुरू से पूरी जानकारी
image source-https://starsunfolded.com/adaa-khan-height-weight-age/
शुरुआती जीवन-
अदा खान का जन्म 12 मई 1989 को मुंबई में हुआ था ये एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री हैं उन्होंने काफी सीरियलों में काम किया है इनकी मां का नाम प्रवीण खान है.इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत में मॉडलिंग की और कई एडवर्टाइजमेंट किये.कुछ मैगजीन में भी इनके फोटो देखे चुके हैं.
कैरियर की शुरुआत-
जैसे कि हमने बताया कि इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की उसके बाद इन्होंने सबसे पहले एक्टिंग सन 2009 में सोनी टीवी के एक सीरियल पालमपुर एक्सप्रेस में की.अदा खान ने इस सीरियल में अनीता के रोल को निभाया था.
अन्य सीरियल –
इन्होंने और भी बहुत से टीवी सीरियलों में काम किया है 2012 में उन्होंने अमृत मंथन में एक राजकुमारी के रोल को निभाया यह सीरियल life OK पर आता है इसके बाद उन्होंने 2013 में ये है आशिकी सीरियल में काम किया इसके बाद इन्होंने 2013 में ही life OK पर आने वाले एक क्राइम शो सावधान इंडिया में पूजा सक्सेना के रोल को निभाया इन्होंने इसी साल एक और क्राइम शो क्राइम पेट्रोल में भी एक रोल निभाया था यह शो सोनी टीवी पर अभी भी आता है.
2014 में आने वाले पिया बसंती रे नामक सीरियल में इन्होंने पिया के रोल को निभाया. 2015 में शुरू होने वाले नागिन सीरियल में इन्होंने शेषा के रोल को निभाया यह सीरियल colors tv का एक बहुत ही बेहतरीन सीरियल है.2017 में भी इन्होंने एक सीरियल परदेस में है मेरा दिल मैं काम किया इसमें इन्होंने अहाना के रोल को निभाकर हमारा मनोरंजन किया. 2018 में उन्होंने कलर्स टीवी के एक और शो चंद्रकांता में काम किया. इन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा कई रियल्टी शो में भी काम किया वाकई में इनकी एक्टिंग प्रशंसनीय है.
Related-टीवी की नागिन मोनी रॉय की जीवनी Mouni roy biography in hindi
पर्सनल लाइफ-
अदा खान एक बहुत अच्छी अदाकारा है इनका प्रेम प्रसंग अंकित गेरा के साथ कुछ समय तक चला लेकिन दोनों में किसी वजह से विवाद हुआ और ब्रेकअप हो गया लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों फिर से एक साथ देखने लगे.
अवार्ड-
अदा खान ने अपनी एक्टिंग की वजह से बहुत प्रशंसा पाई है इन्होंने सीरियलों में बेहतरीन अभिनय किया है इसी वजह से इन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं इन्हें अमृत मंथन में काम करने के लिए इंडियन टेली अवार्ड प्राप्त हुआ था नागिन सीरियल के लिए भी इन्हें कई अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं.
वास्तव में अदा खान एक बहुत ही बेहतरीन एक्ट्रेस हैं हमें उम्मीद है कि ये इसी तरह से नए-नए सीरियल में अपनी एक्टिंग के जरिए हमारा मनोरंजन करती रहेँगी.
हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Adaa khan biography in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए नए आर्टिकल सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करें।