राकेश बेदी की जीवनी या बायोग्राफी Actor rakesh bedi biography in hindi
Actor rakesh bedi biography in hindi
Rakesh bedi – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार राकेश बेदी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर राकेश बेदी के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:
राकेश बेदी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – राकेश बेदी हिंदी फिल्मों के महान कॉमेडी कलाकार हैं । जिनके द्वारा 159 से अधिक फिल्मों में काम किया जा चुका है ।ऐसे महान कलाकार राकेश बेदी का जन्म भारत देश की राजधानी दिल्ली में 1 दिसंबर 1954 को हुआ था । राकेश बेदी के पिताजी का नाम गोपाल बेदी था जो इंडियन एयरलाइंस मे नौकरी किया करते थे । राकेश बेदी का विवाह आराधना बेदी से हुआ है । राकेश बेदी और आराधना बेदी की एक संतान भी है जिसका नाम रिधिमा राकेश बेदी है ।
राकेश बेदी की शिक्षा के बारे में – राकेश बेदी की उम्र जब पढ़ने लिखने की हुई तब उनके पिता गोपाल बेदी ने राकेश बेदी को दिल्ली के ही एक स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के लिए भर्ती करा दिया था । जहां से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी । जब राकेश बेदी की पढ़ाई पूरी हो गई थी तब राकेश बेदी ने अपने पिता को अभिनय की दुनिया में जाने के लिए कहा था । जिसके बाद राकेश बेदी के पिता गोपाल बेदी ने उनको अभिनय की शिक्षा दिलाने के लिए फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में भर्ती करा दिया था । जहां से वह अभिनय करने की शिक्षा प्राप्त करने लगे थे ।
राकेश बेदी के फिल्मी कैरियर एवं उनकी फिल्मों के बारे में – राकेश बेदी एक बेहतरीन कॉमेडी अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं । राकेश बेदी के द्वारा कई फिल्मों और सीरियलों में अभिनय किया जा चुका है जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों कोई द्वारा की जा चुकी है ।राकेश बेदी के द्वारा फिल्मों में अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1979 में की गई थी । जब उनको 1979 में हमारे तुम्हारे फिल्म में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था तब इसी फिल्म से उन्होंने अपने अभिनय कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । जिसके बाद उन्होंने कभी भी फिल्मी कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है ।
इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा 1981 में चश्मे बद्दूर फिल्म में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई है । इसी साल राकेश बेदी के द्वारा बुलंदी फिल्म में भी अभिनय किया गया था । इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा 1983 में कलाकार फिल्म में अभिनय किया गया है । कलाकार फिल्म के साथ-साथ 1983 में राकेश बेदी के द्वारा एक जान है हम , लवर्स , दो गुलाब आदि फिल्मों में अभिनय किया गया था । जिस अभिनय की प्रशंसा की जा चुकी है । इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा 1986 में नसीब अपना अपना फिल्म में अभिनय किया गया है ।
इसी साल 1986 में राकेश बेदी के द्वारा ड्यूटी फिल्म में भी अभिनय किया गया था । जिस अभिनय की प्रशंसा भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा 1987 को दादागिरी और हवालात फिल्म में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शनों के द्वारा की गई है । इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा 1988 में हत्या , एक ही मकसद आदि फिल्म में अभिनय किया गया है । इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा नकाब और मेरी जवान फिल्म में अभिनय किया गया है ।
इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा 1990 में आजाद देश के गुलाम , अपमान की आग , मां कसम बदला लूंगा आदि फिल्म में अभिनय किया किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा 1991 में बेनाम बादशाह , नंबरी आदमी , अफसाना प्यार का आदि फिल्म में अभिनय किया गया है । इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा 1993 में आदमी , इंसानियत के देवता , तिरंगा , आशिक आवारा आदि फिल्म में अभिनय किया गया है ।
इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा 1994 में दुलारा फिल्म में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद 1995 में राकेश बेदी के द्वारा मेरा दामाद फिल्म में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद राकेश बेदी के द्वारा 1997 में यस बॉस फिल्म में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई है । इस तरह से कई फिल्मों में राकेश बेदी के द्वारा अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है ।
- स्टेफ़िनो मायनो का जीवन परिचय Stefano maino biography & history in hindi
- पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का जीवन परिचय Pushpendra kulshrestha biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल राकेश बेदी का जीवन परिचय Actor rakesh bedi biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को दूर करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सके धन्यवाद ।