आचार्य प्रशांत का जीवन परिचय Acharya prashant biography in hindi

Acharya prashant biography in hindi

Acharya prashant – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर भारत देश के महान आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Acharya prashant biography in hindi
Acharya prashant biography in hindi

Image source – https://hi.m.wikipedia.org/wiki

आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – भारतीय आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत का जन्म 7 मार्च 1978 को भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले में हुआ था । आज आचार्य प्रशांत जी आध्यात्मिक गुरु , लेखक , विचारक , वक्ता के रूप में पहचाने जाते हैं । इनके पिता एक प्रशासनिक सेवा अधिकारी थे एवं उनकी माताजी ग्रहणीका थी ।

आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत की  शिक्षा के बारे में – आचार्य प्रशांत जी बचपन से ही शिक्षित होना चाहते थे ।जब वह बच्चों को पाठशाला जाते हुए देखते थे तब उनके मन में भी पाठशाला जाने का विचार होता था । जब उनकी उम्र स्कूल जाने की हुई तब उनके माता-पिता के द्वारा उनको एक स्कूल में भर्ती करा दिया गया था जिस स्कूल से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी । इसके बाद वह और भी आगे की पढ़ाई करना चाहते थे । जब उन्होंने आगे की पढ़ाई करने की बात अपने पिता से की तब उनके पिता के द्वारा आचार्य प्रशांत को आगे की शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जो दिल्ली में स्थित है उस संस्थान में भर्ती करा दिया गया था ।

जहां से आचार्य प्रशांत अपनी आगे की पढ़ाई करने लगे थे । इसी संस्थान से आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत जी ने 1999 में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी । इसके बाद वह भारतीय प्रबंधन संस्थान जो अहमदाबाद में स्थित है वहां पर पढ़ाई करने के लिए चले गए थे और भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद से वह अपनी आगे की पढ़ाई करने लगे थे । भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद से आचार्य प्रशांत जी ने 2003 में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की थी ।

आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत के जीवन के बारे में –  भारत देश के महान आध्यात्मिक गुरु अचार्य प्रशांत जी एक महान आध्यात्मिक गुरु , लेखक , विचारक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं । आचार्य प्रशांत जी के द्वारा आध्यात्मिकता पर तकरीबन 25 से भी अधिक पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं जिन पुस्तकों को पढ़कर कई लोगों ने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया है । आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत जी अद्वैत फाउंडेशन के भी संस्थापक हैं । जो संस्थान लाभ रहित मानव सेवा संस्थान के रूप में पहचानी जाती है । इसके साथ-साथ आचार्य प्रशांत जी कई जानी-मानी पत्रिकाओं में स्तंभ लिखने का काम करते हैं । आचार्य प्रशांत जी के द्वारा डीएनए इंडिया पर स्तंभ लिखने का कार्य किया गया है ।

इसके साथ-साथ आचार्य प्रशांत जी के द्वारा अमर उजाला , न्यू इंडियन एक्सप्रेस और भी कई पत्रिकाओं में स्तंभ लिख चुके हैं जिसका विषय तनाव प्रबंधन , अध्यात्म ज्ञान , पौराणिक कथाएं , योग और बैरागी रहा है । अपनी स्कूली शिक्षा से लेकर कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उन्होंने सिर्फ और सिर्फ ज्ञान प्राप्त किया है । ज्ञान प्राप्त करने के बाद उन्होंने समाज कल्याण के लिए कार्य करना प्रारंभ कर दिया था । जिसके बाद उन्होंने कई पुस्तकें लिखने का फैसला किया और उन पुस्तकों को प्रकाशित करके समाज कल्याण में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत जी के द्वारा लिखी गई पुस्तकों के बारे में – आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत जी के द्वारा 2015 में फियर , माइलस्टोन टू सक्सेस , गगन दमदमा बाजिया , द लवर यू हैव बीन मिसिंग आदि पुस्तकें प्रकाशित की गई हैं । इसके बाद आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत जी के द्वारा 2016 में द ब्यूटीफुल हार्ट , द नेकेड स्काई ऑफ फ्रीडम , अ फ्लाइंग किस टू द स्काई , बर्ड्स इनटू साइलेंस , जॉय , लव एंड लोनलीनेस आदि पुस्तकें लिखी गई हैं । इसके बाद आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत जी के द्वारा 2017 में पर्सनालिटी द रियल हीरो विदीन , आध्यात्मिक भ्रांतियां , योर हर्ट्स डीपेस्ट डिजायर , बुक ऑफ मिथस , बॉडी इंटिमेसी एंड सेक्स , लव स्पिरिचुआलिटी , आचार्य प्रशांत विद स्टूडेंट्स आदि पुस्तकें लिखी गई हैं ।

इसके बाद आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रशांत जी के द्वारा 2018 में अद्वैत इन एवरीडे लाइफ , 365 डेज इन लव , भागे भला न होयेगा आदि पुस्तकें लिखी गई हैं जिन पुस्तकों को पढ़ने के बाद लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त हुआ है । कई लोग आचार्य प्रशांत जी के द्वारा लिखी गई पुस्तकों को पढ़कर अपने जीवन में खुशी और आनंद प्राप्त कर चुके हैं । ऐसे महान आध्यात्मिक गुरु अचार्य प्रशांत जी की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । उन्होंने समाज कल्याण के लिए कार्य करके लोगों के जीवन को धन्य बनाया है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल आचार्य प्रशांत जी का जीवन परिचय Acharya prashant biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती या कमी नजर आती है तो आप हमें कृपया कर उस गलती या कमी के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *