अच्छा इन्सान कैसे बने acha insan kaise bane in hindi
जिन्हें आप follow करके एक अच्छा इन्सान बन सकते है-
(1)हमेशा सच बोले-दोस्तों अच्छा इन्सान बन्ने के लिए जरुरी है की आप हमेशा सच बोले क्योकि अगर आप झूठ बोलते है तोह बिलकुल भी आप अच्छे इन्सान नहीं बन सकते.आजकल कुछ लोग झूठ बोलते है ये बिलकुल ही गलत है क्योकि आप झूट बोलने पर सामने वाले की नजरो में गिर जाते है.फिर कोई भी आप पर विश्वास नहीं करता,और ख़ास बात ये है की फिर कोई आपकी मदद नहीं करेगा,इसलिए अच्छा इन्सान बनना भी जरुरी है,और हमेशा सच बोलकर आप अच्छे इन्सान बन सकते है.
(2)बड़ो का आदर करे-अच्छा इन्सान बनने के लिए सबसे जरुरी है की आप अपने से बड़ो का आदर करे,आपके घर में जो भी लोग हो उन्हें आदर दे,इसके आलावा भी जो लोग बड़े है,उन्हें आदर दे उनका सम्मान करे,क्योकि अगर आप बड़े लोगो का सम्मान नहीं करोगे तोह कभी भी आप एक अच्छा इन्सान नहीं बन सकते,इसलिए हमेशा बड़ो का आदर करे.
(3)अपनी गलती को समझे-अगर आप कुछ भी गलती करते है तोह अपनी गलती को समझे,कुछ लोग ऐसे होते है जो गलती करते है फिर भी अपनी गलती नहीं मानते,ऐसे लोगो को कोई भी अच्छा इन्सान नहीं कह सकता.
अगर आप कुछ भी गलत करते है और अपनी जिद पर अड़े हुए हो,अपनी गलती को नहीं मानते है,तोह आप एक अच्छा इन्सान नहीं बन सकते इसलिए कोशिश करे की अपनी गलती को स्वीकारे.
(4)माफ़ करना सीखे-आजकल हर इन्सान से गलती हो सकती है,अगर कोई इन्सान कुछ गलत करता है तोह उसे माफ़ करना सीखे,क्योकि एक अच्छा इन्सान माफ़ करना जानता है,हो सकता है कोई कुछ गलती करता है और वोह उस गलती की माफ़ी मांगता है तोह हमें उसे माफ़ कर देना चाहिए तभी हम एक अच्छा इन्सान बन सकते है.
(5)दूसरो की मदद करे-एक अच्छा इन्सान वही है जो दूसरो की मदद करता है,कभी भी किसी दुसरे इन्सान को आपकी जरुरत पड़े तोह उसकी मदद करे,यही एक अच्छे इन्सान की निशानी है,अगर आप एक संपन्न परिवार से है तोह गरीबो की मदद करे.
(6)अहसान माने-अगर आपके साथ कभी भी किसी ने कुछ अच्छा किया है तोह उसका अहसान माने,ऐसा नहीं की आप उस इन्सान के किये गए अहसान को भूल जाए,क्योकि एक अच्छा इन्सान वही है जो दूसरो के द्वारा की गयी मदद का अहसान मानता है.
(7)अपने दोस्तों,परिवार वालो आदि के साथ हमेशा ख़ुशी से पेश आये,हमेशा उन्हें खुश रखे,हमेशा उनकी इज्जत करे,कभी भी उनका अपमान ना करे.
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तोह हमारी फेसबुक page like जरुर करे
inhe bhi pade-अमीर कैसे बने