सचिन तेंदुलकर कैसे बने cricket के भगवान “about sachin tendulkar in hindi”
दोस्तों आज में आपको जिस शख्स की biography in hindi बताने वाला हु,वोह किसी परिचय के मोहताज नहीं है,इन्होने कई records बनाए है,एक ऐसे शख्स जिसने शावित कर दिया है की अगर हममे किसी भी काम के प्रति सच्ची लगन हो तोह कुछ भी असंभव नहीं है।
आपने देखा होगा की जब कोई बच्चा खेलता है तोह उसके माँ बाप कहते है की बच्चे मत खेल वरना तू एग्जाम में फेल हो जायेगा लेकिन सचिन तेंदुलकर(sachin tendulkar) ने सवित कर दिया की अगर हममे खेलने का भी बहुत ज्यादा शौक हो तोह भी हम वोह कर सकते है जो किसी पड़े लिखे इन्सान के लिए भी करना बहुत मुश्किल होता है.
sachin tendulkar life story in hindi
सचिन तेंदुलकर का जन्म २४ अप्रेल १९७३ में महाराष्ट्र राज्य के राजापुर के मराठी परिवार में हुआ था, इनका बचपन राजापुर में ही बीता था, इनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था। इनका नाम इनके पिता ने रखा। दरहसल इनके पिता सचिन देव बर्मन के बहुत बड़े फैन थे इन्हीं के नाम पर उन्होंने सचिन का नाम रखा। सचिन की ऊंचाई 1.65 m है।
इनका बचपन एवं स्कूली शिक्षा– इनके अन्दर बचपन से क्रिकेट खेलने का बहुत ही शोक था,इनके बड़े भाई का नाम अजीत तेंदुलकर था,इनके बड़े भाई ने ही इन्हें क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित किया,इन्होने शारदाश्रम विद्यामंदिर में शिक्षा ली।
इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की। इनका बचपन का सपना था कि यह दुनिया के महान बॉक्सर मोहम्मद अली से मिले लेकिन इनके मिलने से पहले ही मोहम्मद अली का देहांत हो गया इनका यह सपना अब कभी भी पूरा नहीं होगा।
कैरियर की शुरुआत– ये जब १५ साल के थे तोह ये मुंबई टीम में शामिल हो गए थे,और जब ये २३ साल के हुए तोह भारतीय टीम के कप्तान बने. उन्होंने पहला मैच 1989 में 15 साल की उम्र में मुंबई टीम में शामिल होकर खेला और 23 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने।
एक बार सचिन तेंदुलकर ने अपने दोस्त के साथ रनों की साझेदारी की,जब इन्होने मैच खेला तोह इनके प्रतियोगी इनके प्रदर्शन देखकर दंग रह गए और एक गेंदबाज तोह रोने भी लगा और इनके विरोधी पक्ष ने आगे मैच खेलने से साफ़ मना कर दिया।
पत्नी एवं बच्चे– इनकी पत्नी का नाम अंजली तेंदुलकर है इनकी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर एवं बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है।
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान एवं मास्टर ब्लास्टर के नाम से भी जाने जाते है,वोह एक ऐसे शख्स है जिनसे हमें हमारी life में काफी कुछ सीखने को मिलता है।
सचिन तेंदुलकर को अपनी life में काफी ऑफर दिए गए,बॉलीवुड के directors ने इन्हें अपनी फिल्म में काम करने के लिए भी कहा लेकिन इनका मुख्या लक्ष्य इन्हें ऐसा करने के लिए मन कर रहा था क्योकि ये जानते थे की अगर life में कुछ achieve करना है,तोह हमें पूरी तरह से एक लक्ष्य के प्रति ध्यान केन्द्रित करने की जरुरत होती है,इन्होने सभी ऑफर ठुकरा दिए और सिर्फ भारतीय टीम के कप्तान के रूप में focus के साथ workout किया.
जब ये क्रिकेट खेलते तोह इनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ गेंद की ओर होता,एक समय की बात है,जब शुरूआती दौर में सचिन के कोच इन्हें practice करवाते थे,तोह कोच सचिन के स्टम्प पर एक रूपये का सिक्का रख दिया करते थे और जो गेंदबाजों को ये ऑफर देते थे की जो भी इस सिक्के को गिराएगा,वह सिक्का उसी को दिया जाएगा ,लेकिन अगर कोई गेंदबाज सिक्के को नहीं गिरा पाता तोह सिक्का सचिन तेंदुलकर का हो जाएगा,सचिन ने इस तरह से १३ सिक्के जीते,और आज भी सिक्के उनके पास मोजूद है।
इनके पसंदीदा खिलाड़ी टेनिस के बादशाह जॉन मैकनरो हैं इनकी कुल संपत्ति 1090 करोड़ है एवं ये दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। उन्होंने 73 मैचों में कप्तानी की है एवं अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 257 छक्के लगाए हैं। उन्होंने 2012 तक 463 मैच खेले हैं, इन्होंने 24 साल तक क्रिकेट खेला है।
इनका आखिरी मैच और सन्यास- इन्होंने 15 नवंबर 2013 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था, इन्होंने 51 टेस्ट शतक लगाए हैं।
क्रिकेट के अलावा खाने में पसंद चीजे- इन्हें झींगा मछली एवं वरण भात खाने में बहुत ही अधिक पसंद है।
पुरस्कार एवं मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज- सचिन तेंदुलकर को 1994 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन्हें 62 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है इसके अलावा इन्हें 200 टेस्ट में 5 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है। इन्होंने 34357 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सचिन तेंदुलकर की उम्र अभी 48 साल हो चुकी है।
तोह देखा दोस्तों कैसे एक साधारण परिवार का व्यक्ति अपनी काबलियत के दम पर दुनिया में एक ऐसा मुकाम पा लेता है,जिसे पाना वाकई में हर किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है।
Related Posts

आदित्य श्रीवास्तव की जीवनी Aditya srivastava biography in hindi

माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan motivational story in hindi
