सड़क के किनारे पर स्टैंड कविता A roadside stand poem in hindi
A roadside stand poem in hindi
दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं सड़क के किनारे पर स्टैंड पर हमारे द्वारा लिखी कविता। दोस्तों सड़क के किनारे बहुत कुछ हम देखते हैं सड़क के किनारे कई लोग सब्जियों की ठेला लगाते हैं, सड़क के किनारे कई दुकान भी हम देखते हैं, सड़क के किनारे कई लोग बसों, टैक्सियों को रोकने के लिए खड़े रहते हैं
वास्तव में सड़क के किनारो का दृश्य हमें कुछ अलग सा देखने में प्रतीत होता है। कई अलग-अलग लोग सड़क के किनारे पर समय-समय पर आते रहते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज सड़क के किनारे पर स्टैंड पर हमारे द्वारा लिखित कविता को
सड़क के किनारे खड़े होकर देखिए
नए-नए दृश्य को अनुभव करके देखिए
कुछ लोगों को किनारे पर हंसते हुए देखीये
तो कुछ लोगों के मुरझाए हुए चेहरे को देखिए
दृश्य को बदलते हुए देखिए
नए-नए लोगों को आते हुए देखिए
कुछ लोग आते हैं तो कुछ लोग जाते हैं
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बहुत कुछ सीखा जाते हैं
सब्जी और ठेले वालों को देखिए
गर्मियों मैं भी चेहरों को मुस्कुराते देखिए
कोई ना कोई नई उम्मीद तो आएगी
यही सोचकर उनकी आस को देखिए
रोड किनारे खड़े यात्रियों से सीखिए
एक जाएगी तो दूसरे की उम्मीद तो देखिए
अपने लक्ष्य तक पहुंचने के जुनून को देखिए
अपनी उम्मीद को जीवन में ना छोड़िए
धूप में छाए में एक उम्मीद को देखिए
हर समय जीवन में खुशी को देखिए
कुछ लोगों को किनारे पर हंसते हुए देखीये
तो कुछ लोगों के मुरझाए हुए चेहरे को देखिए
दोस्तों मेरे द्वारा लिखित रोड किनारे पर स्टैंड पर कविता आपको कैसी लगी और हमें बताएं, हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सके।