प्राजंल दहिया की जीवनी Pranjal dahiya biography in hindi
pranjal dahiya biography in hindi
दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं प्राजंल दहिया के जीवन के बारे में तो चलिए पढ़ते हैं इस भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल के जीवन के बारे में।
Image source- https://hindi.news18.com/webstories/entertainment/singer-pranjal-dahiya
जन्म और परिवार
प्राजंल दहिया का जन्म 5 मई 2001 को भारत के हरियाणा में हुआ था इनके पिताजी का नाम शशि दहिया एवं माता जी का नाम सीमा दहिया है।
इनका शुरुआती जीवन
प्राजंल दहिया को अपने शुरुआती स्कूल के समय से ही डांस नृत्य आदि में काफी रुचि थी। अक्सर इसके लिए उनकी तारीफ भी की जाती थी।
शुरुआत से ही वह एक गायिका बनना चाहती थी इसके लिए उन्होंने शुरुआती जीवन से ही काफी मेहनत की और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर उन्होंने शुरुआती जीवन से ही दिखा दिया कि वह एक अच्छी गायिका बन सकती है।
इनका कैरियर
प्राजंल दहिया को अपने बचपन से ही सिंगिंग एवं डांस का काफी ज्यादा शौक था जिसकी वजह से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गायिकी के जरिए की।
उन्होंने इसके लिए टिकटोक को अपना सहारा बनाया और टिकटोक के जरिए इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। एक गायिकी के तौर पर उन्होंने 2018 से शुरुआत की और एक बहुत ही प्रसिद्ध गाना गया जो की सुपरहिट रहा। इसके बाद गायकी के क्षेत्र में वह लगातार आगे बढ़ती चली गई। उन्होंने बड़े-बड़े हरियाणवी सिंगरो को टक्कर दी।
इसके अलावा उन्होंने हरियाणवी की कई फिल्मों में भी काम किया जो काफी प्रसिद्ध रही।
उनके प्रसिद्ध गाने एवं प्रसिद्ध फिल्में
इन्होंने अपने जीवन में कई प्रसिद्ध गाने गाये, जो काफी प्रसिद्ध रहे इन गानों में है 52 गज का दामन, सूट सलामी, लहंगा, तेरी रानी, चुम्मा ले ले, हेमा मालिनी, तेरे बिन जैसे प्रसिद्ध गाने गाए जिसकी वजह से वो दिन प्रतिदिन काफी प्रसिद्ध होती चली गई।
इसके अलावा इन्होंने कई प्रसिद्ध हरियाणवी फिल्मों में भी काम किया जो इस प्रकार हैं इन्होंने 2021 में दिलदार फिल्म में काम किया जो की बहुत ही अच्छी चली, इसके अलावा इन्होंने 2022 में हुकूमत, मसूर दाल जैसी फिल्मों में काम किया।
2023 में इन्होंने बंदूक फिल्म में काम किया। इस तरह से उनका फिल्मी करियर भी दिन प्रतिदिन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उनके अन्य कार्य
प्राजंल दहिया एक गायिका एवं एक्टर तो है ही साथ में वह कई अन्य सामाजिक कार्य करती है जिसकी वजह से वह लोगों की नजर में काफी सम्माननीय है, वह महिला एवं बच्चों की मदद करती हैं एवं जानवरों की मदद करती हैं।
इनको मिले पुरस्कार
प्राजंल दहिया को बहुत ही बेहतरीन सिंगर के लिए बेस्ट डेब्यू सिंगर का अवार्ड मिला इसके अलावा इन्हें most पापुलर हरियाणवी सिंगर का भी अवार्ड मिला।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Pranjal dahiya biography in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।