स्वच्छता पखवाड़ा पर निबंध Swachhta pakhwada essay in hindi
Swachhta pakhwada essay in hindi
दोस्तों नमस्कार स्वच्छता पखवाड़ा पर आज हम निबंध पढ़ने वाले हैं स्वच्छता पखवाड़ा आज के समय में काफी महत्वपूर्ण है तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
प्रस्तावना
स्वच्छता पखवाड़ा हमारे भारत देश में हर साल दो सप्ताह के लिए मनाया जाता है। स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य यह होता है कि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और जीवन में आगे बढ़े जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे और हम कई बीमारियों से बच सके।
स्वच्छता पखवाड़ा की तैयारी
स्वच्छता पखवाड़ा की तैयारी कई जगह की जाती है। यह तैयारी स्कूल, कॉलेज में कई सरकारी विभागों में एवं कई तरह के कार्यक्रमों के द्वारा की जाती है। यह कुछ दिन पहले से ही की जाती है इसमें कई तरह की रैलियां निकलते हैं एवं कई तरह की स्वच्छता प्रतियोगिताएं रखते हैं।
यह कैसे मनाया जाता है
स्वच्छता पखवाड़ा का यह सप्ताह विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है। स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के लिए कई जगह कार्यक्रम किए जाते हैं जिनका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना होता है। स्कूलों में, सरकारी विभागों में भी कार्यक्रम किए जाते हैं, स्वच्छता रेलिया निकल जाती हैं जिनके जरिए लोग जागरुक हो सके और अपने पर्यावरण को स्वच्छ रख सकें।
स्कूल कॉलेज एवं कई सरकारी कार्यालय में लोगों को जागरूक किया जाता है कि वह स्वच्छता के प्रति जागरूक रह सके। स्वच्छता से संबंधित कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी जाती हैं जिनमें यदि कोई उत्कृष्ट होता है तो उन्हें अच्छा पुरस्कार मिलता है।
जिससे वह लोग आगे स्वच्छता के प्रति जागरूक रह पाते हैं। इसके अलावा कई तरह के बैनर, टेंप्लेट आदि एक दूसरे को प्रदान किए जाते हैं एवं दीवारों पर चिपकाए जाते हैं जिससे स्वच्छता अभियान का प्रचार प्रसार होता है। इस तरह से स्वच्छता पखवाड़ा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
स्वच्छता पखवाड़ा का महत्व
स्वच्छता पखवाड़ा का आज के समय में सबसे ज्यादा महत्व है आज के समय में हम देखते हैं कि लोग अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं है, वह अपने पर्यावरण में जाने अनजाने में कई तरह के प्रदूषण फैला रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़ा के जरिए लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होते हैं और जीवन में आगे बढ़ते हैं।
स्वच्छता पखवाड़ा के जरिए लोग पर्यावरण के महत्व को समझ पाते हैं और पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करते, चारों ओर स्वच्छता बनाए रखते हैं।
उपसंहार
स्वच्छता पखवाड़ा वास्तव में लोगों द्वारा की जाने वाली एक ऐसी पहल है जिसके जरिए हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहता है और हम भी कई तरह की बीमारियों से बच पाते हैं। हम लोगों को जागरूक करके अपने अमूल्य पर्यावरण को बचा पाते हैं।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा स्वच्छता पखवाड़ा पर आर्टिकल Swachhta pakhwada essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें।